दिवाली के दिन करें इस विशेष मंत्र का जाप, कभी नहीं होगी धन की कमी

Lakshmi Kubera Mantra: मंत्रों के जाप को हिंदू धर्म में विशेष माना जाता है और इससे घर की समृद्धि बनी रहती है। किसी भी अवसर पर मंत्रों का जाप जीवन में खुशहाली लाता है।

benefits of lakshmi kuber mantra in diwali
benefits of lakshmi kuber mantra in diwali

हिंदू धर्म में किसी भी मंत्र का विशेष महत्व है और हर एक मंत्र के जाप का जीवन में अलग फल मिलता है। जहां कुछ मंत्रों के जाप से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है, वहीं कुछ ऐसे मंत्र भी हैं जो धन को आकर्षित करते हैं।

इन्हीं में से एक है धन की देवी माता लक्ष्मी और देवता कुबेर का मंत्र, जिसे लक्ष्मी कुबेर मंत्र कहा जाता है। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति इस मंत्र का जाप नियम से करता है उसके घर में सदैव माता लक्ष्मी और कुबेर का आशीर्वाद बना रहता है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

इन मंत्र का जाप मुख्य रूप से धनतेरस और दिवाली में किया जाता है। यदि आप दिवाली की रात 108 बार इस मंत्र का जाप करते हुए लक्ष्मी और कुबेर जी का पूजन करती हैं तो ये घर के लिए धन को आकर्षित करता है। दिवाली के दिन इस मंत्र का जाप करने के अनगिनत फायदे हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से इसके बारे में विस्तार से जानें।

क्या है लक्ष्मी कुबेर मंत्र और इसका अर्थ

lakshmi kuber mantra significance and benefits

लक्ष्मी कुबेर मंत्र विशेष रूप से गुणकारी माना जाता है यह मंत्र इस प्रकार है -'ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय, अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः ||

ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः ||

इसे जरूर पढ़ें: कुबेर मंत्र के इस जाप से सदैव होगी माता लक्ष्मी की कृपा

लक्ष्मी कुबेर के लिए अन्य मंत्र

|| ॐ श्रीं क्रीं ॐ कुबेर लक्ष्मी कमला, देवनाये धन कार्शिण्यै स्वाहा ||

इस मंत्र का शाब्दिक अर्थ है कि " मैं देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर से प्रार्थना करता हूं कि वो मुझे धन और समृद्धि का आशीर्वाद दें।

दिवाली के दिन लक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप करने के फायदे

lakshmi kuber mantra for diwali

  • दिवाली के दिन (धन लाभ के लिए दिवाली के दिन क्या करें)इस मंत्र का जाप करने से आपके जीवन में हुए बड़े से बड़े नुकसान की भी भरपाई की जा सकती है। इस मंत्र के जाप से घर में खुशहाली बनी रहती है।
  • ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप आपके जीवन के बुरे समय को भी अच्छे समय में बदलने की ताकत रखता है और बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान खोजने में मदद करता है।
  • यदि आप दिवाली की रात 'लक्ष्मी कुबेर मंत्र' का जाप करती हैं तो आपके जीवन में ज्यादा से ज्यादा धन के रास्ते खुलते हैं और आपको नौकरी के साथ व्यापार में भी ज्यादा मुनाफा होने लगता है।
  • इस मंत्र के जाप से आपके घर के बच्चों को सद्बुद्धि मिलती है और उनके लिए ज्ञान का मार्ग खुलता है। इससे धन के ज्यादा योग बनते हैं। यह मंत्र धन प्राप्ति का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है।
  • यह मंत्र भौतिक सुख-सुविधाओं और धन की प्राप्ति में मदद करता है।

धन और समृद्धि के लिए लक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप है फलदायी

  • माता लक्ष्मी धन और समृद्धि की देवी हैं जबकि कुबेर को धन के देवता के रूप में पूजा जाता है। भगवान कुबेर हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार अर्ध-दिव्य यक्षों के देवता हैं।
  • विशेष धन लाभ के लिए दिवाली से पहले धनतेरस और दिवाली के दिन मुख्य रूप से कुबेर की पूजा करने का विधान है और इस दिन लक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप करना अत्यंत लाभ दिलाता है।
  • ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि जो लोग लक्ष्मी कुबेर का ध्यान करते हुए उनके मंत्र का जाप करते हैं, उन्हें जीवन में धन और सफलता की प्राप्ति होती है।
  • दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा भगवान कुबेर के साथ की जानी चाहिए क्योंकि वह धन की अधिष्ठात्री हैं और साथ ही लक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप करना चाहिए जो भक्त को जीवन की भौतिक संपत्ति और सुख-सुविधाएं प्राप्त करने में सहायता करता है।

लक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप कैसे करें

how to perform lakshmi kuber mantra

  • लक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप करने के लिए आपको इसके नियमों का पालन करना चाहिए। दिवाली के दिन सबसे पहले मुक्त होकर घर के मंदिर में सभी भगवानों को स्नान कराएं और पूजन करें।
  • माता लक्ष्मी की तस्वीर के सामने दोनों हाथ जोड़कर इस मंत्र का जाप करें और भगवान् से प्रार्थना करें कि आपके सभी कष्टों से मुक्ति मिले।
  • ईश्वर से प्रार्थना करें कि वह घर के सभी लोगों के कष्टों को दूर करें और उन्हें आर्थिक लाभ दिलाएं। पूजन और मंत्र जाप के बाद परिवार के सभी लोग एक साथ मिलकर माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की आरती करें और समृद्धि का आशीर्वाद लें।

यदि आप दिवाली के दिन लक्ष्मी कुबेर मंत्र का जाप करती हैं तो आपके घर में पूरे साल समृद्धि बनी रहती है और धन के योग बनते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP