herzindagi
what if you see youself pregnant in dream meaning

क्या आपको भी आता है अपनी प्रेग्‍नेंसी का सपना? जानें इसका मतलब

Dream About Being Pregnant: अगर आपको भी आता है अपनी प्रेग्‍नेंसी का सपना, तो इसके मतलब के बारे में यहां विस्तार से जरूर जानें। 
Editorial
Updated:- 2022-11-09, 16:52 IST

सपने देखना एक आम बात है और हम लोग सपने में कोई न कोई नै घटना देखते हैं। सपने कई बार हमारी आम जिंदगी से जुड़े हुए होते हैं तो कभी ऐसे होते हैं जिनका वास्तवकिता से कोई भी जुड़ाव नहीं होता है।

कुछ सपने अतीत की कोई कहानी बताते हैं, तो कुछ भविष्य का संकेत देते हैं। दरअसल, किसी भी तरह का सपना आपकी मानसिक स्थिति पर निर्भर हो सकता है। सपनों की एक अलग दुनिया है और कुछ सपनों का एक ख़ास मतलब जो कहीं न कहीं हकीकत से जुड़ा होता है।

ऐसा ही एक सपना है खुद को प्रेग्‍नेंट देखने का। आपमें से कुछ लोगों को शायद ऐसा कोई सपना आया होगा, इसका भविष्य से जुड़ा क्या संकेत या मतलब हो सकता है? इस बात का पता लगाने के लिए हमने ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से बात की, उन्होंने ऐसे सपने के कुछ ख़ास मतलब बताए। आइए जानें उनके बारे में।

प्रेग्‍नेंसी का सपना आपकी मां बनने की इच्छा का परिणाम

pregnancy dream meqaning in hindi

कई बार हम सपने में वही देखते हैं जो बार-बार (क्यों बार-बार आता है एक ही सपना) सोचते हैं। ऐसे में यदि आप अपनी प्रेग्‍नेंसी का सपना देखती हैं तो ये आपकी मां बनने की इच्छा का परिणाम हो सकता है। ये इस बात का संकेत देता है कि आप बहुत जल्द मां बनकर मातृ सुख उठाना चाहती हैं। बार-बार इस बात पर विचार करने की वजह से ही आपको ऐसा सपना आ सकता है, जिसमें आप खुद को प्रेग्‍नेंट देखती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: सपने में छोटे बच्चे को हंसते या रोते हुए देखना देता है कुछ ख़ास संकेत

प्रेग्‍नेंसी का सपना किसी बड़ी जिम्मेदारी की ओर इशारा

यदि आप अपने आपको सपने में प्रेग्‍नेंट देखती हैं तो ये आपके जीवन की किसी बड़ी जिम्मेदारी की ओर इशारा करता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि वो जिम्मेदारी बच्चे का जन्म ही हो, बल्कि कई बार किसी नई नौकरी या घर के किसी बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति का संकेत भी हो सकता है। ऐसा सपना आपको अपने सभी कार्यों को बखूबी निभाने का एहसास दिलाता है।

असल जीवन में प्रेग्‍नेंट होने पर प्रेग्‍नेंसी का सपना

what if you see pregnancy dream

यदि आप असली में प्रेग्‍नेंट हैं तो ऐसा सपना आना एक आम बात है। इसका मतलब यह है कि आप जल्द ही मातृत्व सुख के लिए तैयार हैं और आपका मन आने वाले बच्चे के इंतजार में बहुत उत्साहित है। महिलाओं के लिए इस प्रकार के सपनों का अनुभव करना असामान्य नहीं है।

प्रेग्‍नेंसी का सपना हो सकता है प्रेग्‍नेंट होने का संकेत

कई बार ऐसा सपना तब भी दिखाई देता है जब आप वास्तव में प्रेग्‍नेंट हों, लेकिन आपको इसके बारे में अनुमान न हो। ये आपके जीवन में एक अच्छी खबर आने का संकेत देता है। यदि आप पहले से ही बच्चे की मां हैं और दोबारा प्रेग्‍नेंसी का सपना देखती हैं तो इसका एक मतलब ये है कि आप जल्द ही दूसरे बच्चे के जन्म की इच्छा रखती हैं।

सपने में बच्चे को जन्म देने का मतलब

सपने में अगर आप बच्चे को जन्म देते हुए देखती हैं तो यह एक शुभ संकेत है। इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में एक नई शुरुआत होने वाली है। इतना ही नहीं यह समय आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। कुछ मामलों में यह आने वाली घटना या परिवर्तन के बारे में चिंता को भी दिखाता है। अगर आप जुड़वा बच्चों को जन्म देने का सपना देखती हैं तो इसके कई अलग मतलब हो सकते हैं। नौकरी की इच्छा (सपने में नई नौकरी लगने का मतलब) रखने वालों की नई नौकरी लग सकती है और कुंवारियों की शादी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: कुंवारी लड़कियों को दिखे अपनी शादी का सपना तो जानें इसका मतलब

बिना शादी के खुद को सपने में प्रेग्‍नेंट देखना

pregnancy dream meqaning

अगर आपकी शादी नहीं हुई है और आप खुद को सपने में प्रेग्‍नेंट देखती हैं तो ये आपके जीवन में एक नए रिश्ते की ओर इशारा हो सकता है। इससे इस बात का पता चलता है कि आपकी बहुत जल्द ही शादी होने वाली है।

अपने आपको सपने में प्रेग्‍नेंट देखना कई अलग बातों की ओर इशारा करता है। हालांकि ये बात सभी के लिए पूरी तरह से सच नहीं कही जा सकती है, क्योंकि अलग लोगों के लिए इस सपने का अलग मतलब ही सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: pixabay.com, wallpapercave.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।