What Is The Secret To Long Lasting Marriage: आपने शादी लव मैरेज की हो या अरेंज मैरेज उसे निभाने के लिए आपको काफी कुछ करना पड़ता है। ये वो रिश्ता होता है जो दुनिया में सभी रिश्तों से अलग होता है। दो अंजान लोग एक साथ जुड़ते हैं। ऐसे में इस रिश्ते को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए तालमेल होना जरूरी है। वहीं अक्सर देखने को मिलता है कि शुरुआत में तो रिश्ते में खूब मिठास होती है लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है रिश्ते में दरार आने लगती है। कुछ मामले में तो बात डाइवोर्स तक पहुंच जाती है। अगर आप भी अपने शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो ये कुछ ग्राउंड रूल्स है जिन्हें फॉलो करने पर शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने में मदद मिलेगी।
खुशहाल जीवन जीना है तो एडजस्टमेंट जरूरी है। क्योंकि आप दो अलग -अलग विचार के लोग हैं। अगर दोनों लोग अपनी-अपनी चीज़ों पर ठने रहेंगे तो कभी भी कुछ भी सही नहीं चल सकता है। एडजस्टमेंट ना कर पाना आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। अगर आपको कुछ नहीं पसंद है और आपके पार्टनर वही चीज पसंद है तो एडजस्ट करने की कोशिश करें। इससे आपके पार्टनर के दिल में आपके लिए प्यार और सम्मान बढ़ेगा और आगे जाकर वो आपके लिए एडजस्टमेंट के लिए तैयार रहेगा। हालांकि इस बीच ये भी याद रखें की हर बात-बात पर आपको समझौता न करना पड़ें
झूठ एक ऐसा बीज है जो अच्छे से अच्छे मजबूत रिश्ते को खराब कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि शादीशुदा जिंदगी खुशी से बीते तो झूठ बोलना बंद कर दें। इससे सामने वाले का ट्रस्ट टूट सकता है। अगर आपने एक बार ही क्यों ना झूठ बोला हो आपका पार्टनर आपको हमेशा के लिए झूठा मान बैठेगा। ये बातें आपको भी हर्ट कर देगी और ऐसे रिश्ते (ऐसे बनाएं रिलेशनशिप को खास) में दरार आएगी।
आप दोनों के बीच कितना भी प्यार क्यों ना हो पार्टनर को पर्सनल स्पेस (पार्टनर को ऐसे दें पर्सनल स्पेस) देना ना भूलें। अगर आप हर वक्त अपने पार्टनर के आगे पीछे डोलते रहेंगे तो इससे पार्टनर इरिटेट हो सकता है। उसका इंट्रेस्ट भी खत्म हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
शादी नई हो या पुरानी प्यार का इजहार हमेशा जरूरी होता है। जरूरी नहीं है ये प्यार का इजहार बोलकर ही किया जाए। आप अपने पार्टनर के लिए वक्त निकालें,कहीं घूमने जाएं, डिनर प्लान करें। ये आपके पार्टनर को एहसास दिलाता है कि आप उनके लिए मायने रखते हैं,आपके दिल में उनके लिए कितना प्यार है।
यह भी पढ़ें-रिलेशन में Better Partner बनने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स
पार्टनर का मतलब ही होता है हर कदम पर साथ देना। जब भी आपके पास समय हो या समय ना भी हो तो वक्त निकाल कर पार्टनर के काम में हाथ बटाएं। इससे आपसी तालमेल बेहतरीन बनेगा और एक दूसरे के लिए इज्जत भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें-आपकी हर बात पर गुस्सा हो जाता है पार्टनर तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।