herzindagi
Mehndi Sangeet Function Home Decoration Ideas

Home Decoration ideas: इन पुरानी चीजों से Mehandi-Sangeet के लिए घर को ऐसे करें डेकोरेट, देखती रह जाएंगी सहेलियां

Mehndi Sangeet Function Home Decoration Ideas: मेहंदी, हल्दी और संगीत फंक्शन को यादगार बनाने के लिए अगर आप अपने घर को कम खर्चे में डेकोरेट करने की सोच रहे हैं, तो घर में पड़ी पुरानी चीजों से इसे सजा सकते हैं। आइए हम आपको यहां कुछ क्रिएटिव आइडियाज के बारे में बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-25, 15:27 IST

Haldi Mehndi Sangeet Home Decoration Ideas: शादी में मेहंदी-संगीत फंक्शन के लिए अगर आप अपने घर को कम खर्चे में सजाने का कोई सुझाव ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल बिल्कुल आपके लिए है। दरअसल, हम आज आपको यहां पर शादी के फंक्शन में घर को सजाने के कुछ टिप्स बताने वाले है। खास बात यह है कि आपको इसके लिए महंगे सामान खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सिर्फ अपने घर में पड़ी पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके ही अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकती हैं। इस लेख में हम आपको मेहंदी, संगीत और हल्दी के लिए डेकोरेशन के कुछ आइडिया शेयर करने जा रहे हैं, जिससे आप खुद डेकोरेशन कर सकते हैं।

दुपट्टे और साड़ियों से ऐसे करें फंक्शन में डेकोरेशन

low cost function decoration idea

स्टेड को सजाने और इसे यूनक लुक देने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि इसे चारो तरफ किसी तरह के कपड़े लगाकर इसे डेकोरेट किया जाए। इसके लिए कई लोग बाहर से डेकोरेटर बुलवाते हैं। हालांकि, आप खुद से केवल दुपट्टे और साड़ियों से भी इसे सजा सकते हैं। इसके लिए साड़ी में प्लेट बनाकर ऊपर एक जगब बांध दें। और नीचे से थोड़ा-थोड़ा फैला कर इसे बांथ दें। इसके ऊपर से आप पुरानी मोतियों की लड़ी भी लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- हल्दी-मेहंदी फंक्शन के लिए खुद से ही कर सकती हैं डेकोरेशन, यहां से लें आइडिया

पुरानी चुड़ियों के वॉल हैंगिंग से ऐसे करें डेकोरेट

wall hanging for home

आपके घर में अंगर पुरानी चुड़ियां पड़ी हुई हैं, जो अलग-अलग रंगों की हैं, तो इसकी मदद से आप सुंदर वॉल हैंगिंग बनाकर फंक्शन के लिए स्टेज सकते हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है और यह आपके मेहंदी वाले स्टेज को एक नया लुक दे सकता है। इसके लिए आपको बहुत सारी पुरानी चुड़ियों पर ऊन लपेट कर उसके ऊपर गोटा लगाएं और एक अलग डिजाइन देकर खूबसूरत डेकोरेशन आइटम तैयार कर लें। इसे स्टेज के किनारों पर किसी भी कोने में लगाकर घर की फंक्शन में चार चांद लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Wedding Tips: शादी वाले घर को सजाने के लिए लें इन आइडिया की मदद

पुराने रंग-बिरंगे कागजों से ऐसे करें डेकोरेशन

अगर आप मेहंदी-संगीत फंक्शन को ईको फ्रेंडली तरीके से सजाने की सोच रहे हैं और घर में पड़े पुराने सामानों की मदद लेकर डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो आप कलरफुल पेपर्स की मदद से अपने स्टेज को अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं। इसके लिए आपको रंग-बिरंगे कागज लेकर इसे एक 1 इंच का मार्जिन लेकर एक बार ऊपर और फिर एक बार अंदर की तरफ मोड़ लगाएं इस तरह इस पेपर को तब तक मोड़े, जब यह पूरा पेपर मुड़ कर स्केल की तरह पतला न हो जाए। इसके बाद, इसे बीचोबीच से मोड़ कर दोनों तरफ से उसे फैला दें। इससे यह बिल्कुल राउंड शेप ले लेगा। आप इसे अपने स्टेज के पीछे इसे चिपका सकते हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लग सकता है। 

इसे भी पढ़ें- शादी से पहले घर के गेट को इन तरीकों से करें डेकोरेट, दिखेगा बहुत खूबसूरत


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।