Ram Navami Wishes 2024: भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी।...हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी !...Happy Ram Navami 2024 !
हिंदू धर्म में राम नवमी का त्योहार बेहद ही खास माना जाता है। देशभर में इस पवित्र त्योहार को बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल राम नवमी चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है।
इस साल यह त्योहार 17 अप्रैल को है। ऐसे में, राम नवमी के इस पावन त्योहार के अवसर पर कई लोग एक सप्ताह पहले से ही अपनों को बधाई और संदेश भेजना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी राम नवमी के शुभ अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. जिनके मन में श्री राम हैं
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है !
Happy Ram Navami 2024 !
2. निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
3. राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन से
आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद मिले !
राम नवमी की हार्दिक बधाई !
4. क्रोध को जिसने जीता है
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमान लला
वो पुरुषोत्तम राम है !
Happy Ram Navami 2024 !
इसे भी पढ़ें: Ram Navami 2024: राम नवमी के दिन घर में जरूर करें इन चीजों की स्थापना, सदैव बनी रहेगी समृद्धि
5. राम तो घर-घर में हैं
राम हर आंगन में हैं
मन से रावण जो निकाले
राम उसके मन में हैं !
राम नवमी की हार्दिक बधाई !
यह विडियो भी देखें
6. राम नाम का महत्व न जानें
वो अज्ञानी है
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता है !
राम नवमी की शुभकामनाएं !
7. गरज उठे गगन सारा
समुंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए दुनिया सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !
Happy Ram Navami 2024 !
8. मन राम का मंदिर है
यहां उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा
बस आप राम को थामे रखना !
राम नवमी की हार्दिक बधाई !
9. मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी
राम सिया राम, सिया राम
जय जय राम.... !
राम नवमी की शुभकामनाएं !
10. राम जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलों को सुरूर मिला है
जो गया श्री राम जी के द्वार
कुछ न कुछ जरूर लेकर लौटा है !
Happy Ram Navami 2024 !
इसे भी पढ़ें: Ram Navami Aarti 2024: राम नवमी के दिन इस विधि से करें आरती, जानें नियम
11. गुणवान तुम बलवान तुम
भक्तों को देते हो वरदान तुम
भगवान तुम हनुमान तुम
मुश्किल काम को कर देते आसान तुम !
राम नवमी की हार्दिक बधाई !
12. मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी !
ओ अंतर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू !
Happy Ram Navami 2024 !
13. कर से कर को जोड़कर
श्रीराम को कीजिए प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर !
सफल होंगे सब काम !
राम नवमी की शुभकामनाएं !
14. भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी !
Happy Ram Navami 2024 !
15. ना ही रुपया लगता है
और ना ही कोई खर्चा लगता है
राम का नाम जपिए, क्योंकि
राम नाम जपने में बड़ा अच्छा लगता है !
राम नवमी की हार्दिक बधाई !
16. गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहां सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
17. जिनका नाम राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा दिल से प्रणाम है
राम नवमी 2024 की हार्दिक बधाई!
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@shutterstocks,freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।