Ram Navami Wishes And Quotes In Hindi: जिनके मन में श्री राम है...भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है...उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया...संसार में उसका कल्याण है...हैप्पी राम नवमी !
राम नवमी का त्यौहार बेहद ही खास और पवित्र माना जाता है। पूरे देश इस त्यौहार को बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन जगत के रक्षक यानी प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था। खासकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस दिन हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई देती है। इस साल राम नवमी का त्यौहार पूरे देश में 17 मार्च को मनाया गाएगा।
इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग अपने प्रियजन संदेश के माध्यम से बधाई संदेश भेजते रहते हैं। ऐसे में अगर आप प्रमु राम के भक्त है और आप भी अपनों को मैसेज के माध्यम से बधाई संदेश देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा भक्ति संदेश लेकर आए हैं।
1. जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
हैप्पी राम नवमी !
2. गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
Happy Ram Navami !
इसे भी पढ़ें: Ram Navami 2023: राम नवमी के दिन करें कुछ ज्योतिष उपाय, आएगी समृद्धि
3. राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
आपको और आपके परिवार को,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलो को सुरूर मिला है,
जो भी गया राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है
शुभ राम नवमी !
यह विडियो भी देखें
5. मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम...
Happy Ram Navami !
6. ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता है,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता है,
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
7. निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
8. मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम,
मैं तुमसे क्या मांगू,
ओ जगत के स्वामी,
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू,
राम नवमी की शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें: रामनवमी में राशि के अनुसार करें ये ज्योतिषीय उपाय, बदल जाएगी किस्मत
9. श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं,
जीवन में हर खुशियां पाएं,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई,
राम नवमी की हार्दिक बधाई !
10. रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
राम नवमी की शुभकामनाएं !
11. दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की,
हमें रुलाने की,
मगर श्री राम ने जिम्मेदारी,
उठा रखी है हमे हँसाने की।
Happy Ram Navami!
12. मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम
मैं तुमसे क्या मांगू
ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू!
हैप्पी रामनवमी !
13. निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !
14. जिनके मन में हैं श्री राम
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका है कल्याण
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
15. ना ही रुपया-पैसा लगता है
और ना ही कोई खर्चा लगता है।
राम का नाम जपिए क्योंकि
राम नाम जपने में बड़ा अच्छा लगता है।
आप सभी को राम नवमी की हार्दिक बधाई !
16. मन राम का मंदिर है
यहां उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग न होगा
बस राम को थामे रखना
राम नवमी की बधाई आपको !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।