
बारिश के मौसम में कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस या कॉलेज से घर जाते वक्त कपड़ों पर कीचड़ लग जाते हैं। इन दागों को हटाना बड़ा मुसिबत से कम नहीं लगता है। खासकर जब ये दाग जीन्स पर लग जाए, तो इसे छुड़ाने में रगड़-रगड़कर हमारे पसीने छूट जाते हैं, पर नतीजा संतोषजनक नहीं होता है। लोग कई बार इन जिद्दी दागों को निकालने के लिए महंगे डिटर्जेंट या खास केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे भी कोई खास फर्क देखने को नहीं मिलता है।
अगर इस बारिश के मौसम में आप भी जीन्स पर लगे कीचड़ के दाग से परेशान हैं और एक ऐसे आसान, प्रभावी और किफायती उपाय की तलाश में हैं, जो बिना ज्यादा मेहनत के पल भर में असर दिखा दे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी रसोई या बाथरूम में ही आसानी से मिल जाएगी। इसे पानी के साथ मिलाकर कीचड़ के दागों को मिनटों में साफ कर सकती हैं। यह तरीका आपको बेदाग़ जीन्स पाने में मदद करेगा। आइए जानते हैं इस खास जुगाड़ और उसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में..
दरअसल, हम बात कर रहे हैं- टूथपेस्ट के बारे में, जिसका इस्तेमाल आप जीन्स पर लगे कीचड़ के जिद्दी दागों को हटाने में कर सकती हैं। टूथपेस्ट में मौजूद हल्के अब्रेसिव और क्लींजिंग एजेंट्स जीन्स पर लगे गहरे दाग के कणों को ढीला करने और उसे हटाने में मदद करते हैं। इसके लिए आपको टूथपेस्ट के साथ टूथब्रश, थोड़ा पानी और एक साफ कपड़े की जरूरत होगी। हालांकि, इन चीजों का उपयोग करने से पहले आपको यहां सही तरीके के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- जींस पर लगे जिद्दी मिट्टी के दाग? ये ट्रिक कर देगा फटाफट साफ, बस डिटर्जेंट में मिलाएं यह एक चीज
स्टेप 1- सबसे पहले, कीचड़ के दाग को पूरी तरह सूखने दें। गीले कीचड़ को रगड़ने से दाग और फैल सकता है।
स्टेप 2- जब कीचड़ सूख जाए, तो एक खुरदुरे ब्रश या चाकू की मदद से सूखी हुई कीचड़ की ऊपरी परत को धीरे से खुरच कर हटा दें। ध्यान रहे, इससे कपड़े को नुकसान न पहुंचे।
स्टेप 3- अब, बचे हुए दाग पर सीधे थोड़ी मात्रा में सफेद टूथपेस्ट लगाएं। दाग के आकार के अनुसार टूथपेस्ट की मात्रा लें।

स्टेप 4- एक पुराने टूथब्रश या अपनी उंगलियों की मदद से दाग पर टूथपेस्ट को हल्के हाथों से गोलाकार गति में रगड़ें। बहुत ज्यादा जोर न लगाएं। आप देखेंगे कि टूथपेस्ट दाग के साथ मिलकर एक पेस्ट बना रहा है।
स्टेप 5- टूथपेस्ट को दाग पर लगभग 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इससे जल्दी दाग हटाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- बार-बार धोने के बाद भी जीन्स के किनारों से नहीं जा रहे हैं मैल के दाग? इन देसी तरीकों से कर सकती हैं बिना घिसे साफ
स्टेप 6- अब, दाग वाले हिस्से पर थोड़ा ठंडा या गुनगुना पानी डालें और इसे अच्छी तरह रगड़ें। इसके बाद, सादे पानी से धो लें। सुनिश्चित करें कि सारा टूथपेस्ट और दाग निकल जाए।
स्टेप 7- एक बार धोने के बाद, दाग की जांच करें। यदि दाग अभी भी दिखाई दे रहा है, तो आप इस प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहरा सकती हैं।
स्टेप 8- दाग निकलने के बाद, अपनी जीन्स को हमेशा की तरह मशीन या हाथ से धो लें।
इसे भी पढ़ें- फेवरेट जींस पर लग गया है तेल का दाग? केवल 2 रुपये वाले इस हैक से करें साफ, नहीं रहेगा एक भी निशान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।