इन आसान तरीकों से सजाएं सगाई की थाली

सगाई की थाली को सजाना चाहती हैं तो इन टिप्स को करें फ़ॉलो।

engagement plate decoration items

हम अगर शादी बजट में करते हैं तो हमें सभी चीज़ों का ख़ास ख्याल रखना होता है। ऐसे में अगर आपकी भी सगाई होने वाली हैं तो आपको सगाई के लिए थाली बाहर की जगह ख़ुद से ही सजाना चाहिए। सगाई के कुछ महीने पहले हमारे पास काफ़ी ख़ाली समय होता है ऐसे में आप आसानी से घर में ही अपनी थाली को अपने हिसाब से सजा सकती हैं।

बाजार में मिलने वाला थाली ख़ूबसूरत तो होता है लेकिन उसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में 50 रुपया खर्च करके आप कुछ सामान घर पर ही लाकर ख़ुद से सगाई की थाली को सजा सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सगाई की थाली सजाने के कुछ आसान तरीकें बताने वाले हैं।

थाली को फूल से सजाएं

thali decor

अगर आप सिंपल डेकोरेशन करना चाहती हैं तो आपको अपनी थाली को लाल रंग का गुलाब से सजाना चाहिए ऐसे में यह दिखने में काफी खूबसूरत लगता है।

थाली पर पेपर लगाए

बाजार में आपको आसानी से कलरफुल पेपर मिल जाएगा इन पेपर की मदद से आप आसानी से अपने थाली को सजा सकती है। कलरफुल पेपर को थाली पर चिपका दें। ऐसे में यह दिखने में काफी खूबसूरत लगता है।

इसे भी पढ़ें:शादी का खाना हो जाएगा यादगार, मेन्यू में रखें ये राजस्थानी फूड आइटम्स

फूलों के साथ लव बर्ड्स रखें

थाली को यूनिकोड स्टाइलिश लुक देने के लिए आप चाहें तो थाली में फूलों के साथ ही लव बर्ड्स भी रख सकती हैं। ऐसा करने से आपका थाली और भी ज़्यादा खूबसूरत दिखने लगेगा।

पत्तों से सजाएं

आप चाहें तो उसकी सजावट पत्तों की मदद से भी कर सकती हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इसके लिए आपको कुछ बातों को लेना होगा और अंगूठे के अग़ल बग़ल उन पत्तों को सजा कर रखना होगा। साथ ही आप गेंदा के फूल का भी इस्तेमाल कर सकती है।

इसे भी पढ़ें:घर पर पड़ी इन बेकार चीजों से बनाएं सजाने का सामान

दीये की मदद से सजाएं

आप चाहें तो थाली की सजावट दीये की मदद से भी कर सकती हैं। ये देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। कलरफुल दीयों की मदद से आप अपनी थाली को परफेक्ट और डिफरेंट लुक मिनटों में दे सकती हैं। ऐसा करने में आपको बिलकुल भी समय नहीं लगेगा।

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप भी अपनी सगाई की थाली को बिना किसी खर्च के घर पर आसानी से सजा सकती है। यह देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP