यूं तो हम 15 अगस्त को आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में महिलाओं को पूरी आजादी नहीं मिल पाई है। बात चाहे महिला सुरक्षा की हो, पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं की पहचान की हो, उनके हक की हो या फिर उनके अस्तित्व की, काफी महिलाओं को अभी तक उनके हिस्से की पूरी आजादी नहीं मिली। इसलिए स्वतंत्रता दिवस पर herzindagi एक खास मुहिम लेकर आया है, जिसका नाम है 'आजाद भारत, आजाद नारी।' जिसके जरिए महिलाओं से हम पूछ रहे हैं कि उनके लिए आजादी का मतलब क्या है या फिर वे खुद को कितना आजाद मानती हैं, इस बारे में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी अपने विचार रखें। आइए जानते हैं।
Aazaad Bharat, Aazaad Naari कैंपेन में महिलाओं की आजादी पर खुलकर बोली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा ने इस बारे में अपनी राय रखते हुए कहा, "एक कमरे में अपनी ओपिनियन, अपनी बात रखने को भी आजादी माना जाता है लेकिन क्या यही वाकई में आजादी है? मैं तो अलग लेवल की आजादी सोचती हूं। हम आज भी उस इंडिया में हैं, जहां एक लड़की अपनी बात नहीं रख सकती है, अपना करियर नहीं चुन सकती है, अपना लाइफ पार्टनर नहीं चुन सकती है, ये सब उनके परिवार या दूसरे लोगों के द्वारा तय किया जाता है। अगर उस पहलू के आधार पर बात करें, तो अभी भी हमें लंबा रास्ता तय करना है। क्योंकि महिलाएं आज भी खुद को आजाद महसूस नहीं कर पा रही हैं। वे एक आजाद देश का हिस्सा जरूर हैं लेकिन पुरुष प्रधान समाज में वे खुद को आजाद महसूस नहीं करती हैं। उनके लिए आजादी क्या है, ये मेरा डिफाइन करना सही नहीं करेगा। लेकिन जो भी आपके लिए आजादी का मतलब है, उसे समझें और उसे हासिल करने की कोशिश करें। आप एक आजाद देश में रहती हैं, आप अपनी आजादी के लिए लड़ सकती हैं।"
Aazaad Bharat, Aazaad Naari कैंपेन से कैसे जुड़ें?
स्वतंत्रता दिवस पर herzindagi की मुहिम आजाद भारत, आजाद नारी से आप भी जुड़ सकती हैं। इससे जुड़कर आप हमें बताए कि आखिर आपके लिए आजादी का मतलब क्या है और आप खुद को कितना आजाद मानती हैं? इसके लिए आपको केवल हम तक अपनी एक वीडियो रिकॉर्ड करके +91-9311850232 पर भेजनी होगी। इसके अलावा आप अपनी वीडियो हमें सोशल मीडिया के जरिये भी भेज सकती हैं। इस वीडियो के जरिए आप हमें ये भी बता सकती हैं कि आजादी आपके लिए क्या मायने रखती है और महिला होने के नाते ऐसा कौन सा बदलाव है, जिसे आप लाना चाहती हैं और जो आपको बहुत जरूरी लगता है।
यहां देखें एक्ट्रेस का वीडियो
View this post on Instagram
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों