herzindagi
union budget  key highlights for women

Union Budget 2024: सरकार ने दिया नारी सशक्तिकरण पर जोर.. बजट में महिलाओं को मिली 3 लाख करोड़ रुपये की सौगात, जानिए बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए महिलाओं को 3 लाख करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है। इसके तहत महिला प्रशिक्षण और शिशुगृह की स्थापना से लेकर कई चीजों पर फोकस किया गया है।
Editorial
Updated:- 2024-07-23, 13:49 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण की शुरुआत में घोषणा की कि सरकार महिलाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो इसकी नीति योजनाओं के चार प्रमुख स्तंभों में से एक है। इसका मतलब है कि इस बार बजट में महिलाओं के विकास पर खास ध्यान रखते हुए बजट पेश किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली बजट 2024 में महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। इनमें महिला प्रशिक्षण और शिशुगृह की स्थापना को भी महत्ता दी गई है। साथ ही, सोने-चांदी की कीमतों में कमी और 30 लाख युवाओं को रोजगार जैसे कई मुद्दों पर भी फोकस किया गया है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि इस बजट के में महिलाओं के और किन-किन चीजों पर ध्यान दिया गया है। साथ ही, हम आज सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर और द रिचनेस प्रिंसिपल किताब के लेखक तारेश भाटिया से भी इस बारे में जानेंगे।

महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की सौगात

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने को लेकर महिलाओं के लिए विशेष कौशल कार्यक्रम स्थापित करेगी। साथ ही, यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में भारत की महिला श्रम शक्ति भागीदारी दर बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई है। 

स्टांप शुल्क में कमी

Expert Tips on budget

इस बार के बजट में स्टांप शुल्क के ऊपर भी बात कही गई है, जो कि घर खरीदने से जुड़े महत्वपूर्ण खर्चों में से एक है। आपको बता दें कि स्टांप शुल्क वह राशि है जिसे संपत्ति हस्तांतरण के लिए चुकाना पड़ता है। यह राज्य सरकार द्वारा संपत्ति अधिग्रहण पर लगाया जाने वाला कर है, जिसे आमतौर पर खरीदार की ओर से वहन किया जाता है। इस बजट में महिलाओं के लिए स्टांप शुल्क को बढ़ाने का सुझाव देने के साथ महिलाओं के लिए इसे कम करने को भी कहा गया है। इससे फायदा ये होगा कि महिलाओं के नाम पर संपत्ति को बढ़ावा मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें- Union Budget-2024: सरकारी बजट के बाद क्यों पेश किया जाता है 'घाटे का बजट', जानें आम-जनता और बाजार को क्या होता है फायदा-नुकसान

सोना-चांदी होगी सस्ती

सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 6 फीसदी और प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी सीमा शुल्क घटाया जाएगा। इससे महिलाओं को गहने खरीदने में थोड़ी आसानी हो सकती है। काफी ज्यादा कीमतों के कारण कई महिलाएं सोने-चांदी के गहने नहीं खरीद पाती हैं। तो ऐसे में ये घोषणा महिलाओं के लिए राहत देने वाली हो सकती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-  बजट के लिए कहां से आता है सरकार के पास पैसा, कैसे होता है खर्च जानें

महिला प्रशिक्षण और शिशुगृह की होगी स्थापना

budget  highlights in hindi

निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में महिलाओं के लिए छात्रावास तथा क्रेच की भी बात भी की, ताकि उन्हें काम और घर के बीच संतुलन बनाने में मदद मिल सके। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा- 'हम उद्योगों के सहयोग से कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना और शिशु गृहों की स्थापना करके कार्यबल में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, साझेदारी के तहत महिलाओं के लिए विशिष्ट कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करने और महिला स्वयं सहायता समूह उद्यमों के लिए बाजार पहुंच को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जाएगा।'

इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इनकम टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा ऐलान 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Twitter

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।