Nirjala Ekadashi Wishes & Quotes 2025: 'हरि सदा सहायते'...पावन निर्जला एकादशी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खास विशेज, पाएं अनंत विष्णु कृपा!

Nirjala Ekadashi Quotes 2025: हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी का पर्व अत्यंत शुभ फलदायी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त यह व्रत रखता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इस खास और पावन अवसर पर, आप आज अपने प्रियजनों को निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आइए, कुछ ऐसे संदेशों पर विचार करें जिन्हें आप भेज सकते हैं।
nirjala ekadashi wishes quotes message shubhkamnaye to share with family and friends to celebrate this day

सनातन धर्म में आज निर्जला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। यह व्रत बेहद कठिन और सौभाग्यशाली माना गया है। निर्जला एकादशी का व्रत जो भी जातक रखते हैं, उनके जीवन में सभी परेशानियां दूर हो सकती है और सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति के लिए कई तरह के उपाय और मंत्रों का जाप करने का विधान है। आपको बता दें, निर्जला एकादशी का व्रत बिना पानी और खाना खाने की रखी जाती है।

अगर आप निर्जला एकादशी पर अपने प्रियजनों का दिन खास बनाना चाहते हैं तो इस दिन अपने अपने खास लोगों को कुछ ऐसे संदेश हैं, जिन्हें भेजकर आप उनका दिन शुभ बना सकते हैं। आइए इस लेख में निर्जला एकादशी पर प्रियजनों को भेजने के लिए शुभ संदेश के बारे में विस्तार से जानते हैं।

निर्जला एकादशी कोट्स ( Nirjala Ekadashi Quotes 2025)

Main (6)

1.भगवान विष्णु आपको सुख, शांति,
समृद्धि और आरोग्य प्रदान करें।
निर्जला एकादशी की बहुत-बहुत बधाई!

2.निर्जला एकादशी का यह पावन पर्व,
लाए आपके जीवन में सुख और वैभव।
भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे आप पर,
सभी मनोकामनाएँ हों पूरी, हर पल।
निर्जला एकादशी की बहुत-बहुत बधाई!

3.जल बिना रहकर करें प्रभु का ध्यान,
निर्जला एकादशी का रखें मान।
मिले आपको असीम पुण्य का फल,
जीवन में आए खुशियों का हर पल।
निर्जला एकादशी की बहुत-बहुत बधाई!

4.एकादशी का व्रत है बड़ा महान,
भगवान विष्णु देते हैं वरदान।
घर में बनी रहे सुख-शांति की पहचान,
पूरा हो आपका हर अरमान।
निर्जला एकादशी की बहुत-बहुत बधाई!

5.आपके जीवन में आए खुशियों की शहनाई।
भगवान विष्णु की भक्ति से मिले शक्ति,
सदा बनी रहे आप पर उनकी कृपा दृष्टि।
निर्जला एकादशी की बहुत-बहुत बधाई!

इसे जरूर पढ़ें - Nirjala Ekadashi 2025: 6 या 7 जून, इस बार कब रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत... जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

निर्जला एकादशी विशेज ( Nirjala Ekadashi Wishes 2025)

lord vishnu (7)

6.मोक्ष की प्राप्ति हो,
पापों का नाश हो,
भगवान विष्णु की कृपा से जीवन प्रकाशमय हो।
निर्जला एकादशी मंगलमय हो।

7.विष्णु जी का आशीर्वाद मिले आपको,
पुण्य की राह चले हर कोई।
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएँ,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।

8.मन की शांति और अनंत भक्ति,
निर्जला एकादशी पर यही है शक्ति।
व्रत का फल मिले आपको अपार,
सुख-समृद्धि का हो संचार।

9.यह एकादशी लाए खुशियों की बहार,
हर कष्ट हो जाए दूर और पार।
भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे,
जीवन में सदा आनंद रहे।

10.बिना अन्न-जल रहे जो उपवासी,
विष्णु लोक में होता है उनका वासी।
निर्जला एकादशी की हार्दिक बधाई,
जीवन में हो सदा सुख-शांति की कमाई।

निर्जला एकादशी मैसेज ( Nirjala Ekadashi Message 2025)

lord vishnu (8)

11.हरि में ही आस्था, हरि में ही विश्वास।
आप सभी को निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं!

12.निर्जला एकादशी का व्रत लाए खुशहाली,
हर मनोकामना हो पूरी, जीवन में आए हरियाली।
भगवान विष्णु दें आपको उत्तम स्वास्थ्य,
हर पल आपके जीवन में हो सुख का साम्राज्य।

13.एकादशी के शुभ दिन पर,
आपके सभी पाप धुल जाएं।
भगवान हरि की भक्ति में लीन रहें,
मोक्ष की राह पर बढ़ते जाएं।

14.यह निर्जला एकादशी आपके जीवन में,
लाए नई ऊर्जा और शांति।
आपकी हर इच्छा पूरी हो,
मिले आपको अनंत भक्ति।

इसे जरूर पढ़ें - Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी के दिन इस विधि से करें गौ माता की पूजा, सौभाग्य का मिलेगा वरदान

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं (Nirjala Ekadashi ki Shubhkamnaye)

lord vishnu (9)

15.भगवान विष्णु की भक्ति से नूर मिले,
हर किसी को जीवन में सुकून मिले।
निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

16.आज है निर्जला एकादशी का महान दिन,
मन में प्रभु के नाम का है असीम प्रेम।
यह व्रत आपको दे अपार शक्ति,
बढ़े आपकी प्रभु में सच्ची भक्ति।

17.निर्जला एकादशी का व्रत है बड़ा निराला,
जो रखे उसे मिले हर सुख-शांति की माला।
भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे आप पर,
खुशियां आएं जीवन में हर डगर।

18.यह निर्जला एकादशी आपके लिए हो खास,
पूरे हों आपके सभी अधूरे अरदास।
भगवान विष्णु का मिले सदा आशीर्वाद,
जीवन में रहे सुख और संवाद।

19. निर्जला एकादशी का पवित्र अवसर आया है,
प्रभु की भक्ति में मन रमा है।
यह व्रत आपके सारे कष्ट मिटाए,
जीवन को खुशियों से सजाए।

20.निर्जला एकादशी का यह पावन दिन,
आपके जीवन से दूर करे हर गम।
प्रभु की भक्ति में लीन रहें आप सदा,
खुशियाँ मिलें आपको हर क्षण।

21.पवित्र निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर,
आपको मिले सुख-शांति और आनंद अपार।
भगवान विष्णु की कृपा बरसे सदा आप पर,
जीवन हो खुशियों से भरपूर, यही है कामना हमारी।

22. निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर,
भगवान विष्णु का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे।
यह व्रत आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए,
आपके सभी मनोरथ पूर्ण हों और घर में खुशहाली आए।
निर्जला एकादशी की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • निर्जला एकादशी के नियम क्या हैं?

    इस व्रत के दौरान पूरा दिन बिना अन्न और जल के उपवास रखने की परंपरा है। इस दिन भगवान की भक्ति में समय बिताना, दान करना और धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना पुण्यकारी माना जाता है।
  • निर्जला एकादशी के क्या फायदे हैं?

    अन्य एकादशियों पर अन्न का त्याग किया जाता है, वहीं निर्जला एकादशी पर पूर्ण उपवास रखा जाता है, जिसमें जल भी ग्रहण नहीं किया जाता। निर्जल व्रत का पालन करना अत्यंत कठिन माना जाता है क्योंकि यह दिन भारतीय गर्मियों में पड़ता है और इसलिए इसे बहुत ही पवित्र तपस्या माना जाता है।