बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया भले ही बिग स्क्रीन पर कमाल नहीं दिखा पाई हों मगर फैशन की दुनिया में आज नेहा का नाम ट्रेंड सेटर के तौर पर लिया जाता है। नेह अपने स्टाइलिश लुक के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा से ही फेमस रही हैं। मगर बीते कुछ महीनों से नेहा के फेमस होने का कारण कुछ और है। नेहा ने वर्ष 2018 की शुरुआत में अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से बेहद प्राइवेट तरीके से शादी रचा ली और शादी के 6 महीने बाद ही वह एक बेटी की मां बन गईं। तब से लेकर आज तक नेहा की प्रेगनेंसी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं।
दरअसल नेहा शादी से पहले ही प्रेंगनेंट हो गई थीं और जब उन्हें यह पता चला तो उन्होंने बॉयफ्रेंड अंगद से शादी रचा ली और अपनी प्रेगनेंसी की बात भी ओपन नहीं होने दी। जब, यह बात नेहा के फैंस के सामने आई तो लोगों ने उनकी प्रेगनेंसी से जुड़ी नेगेटिव बातें शुरू कर दीं। वैसे नेहा अनोखी नहीं हैं।
Read more: नेहा धूपिया ने बेटी को कुछ इस अंदाज में कराया फैंस से इंट्रोड्यूस
भारत के कलचर में शादी से पहले प्रेगनेंट होने को पाप समझा जाता है और यह गलती करने वाली महिलाओं की आलोचना की जाती है। नेहा के साथ भी ऐसा ही हुआ। मगर, बदलते वक्त ने एक वर्ग की सोच में भी असर डाला है और वह लोग शादी से पहले प्रेगनेंट होने को क्रिटिसाइज नहीं करतें। ऐसे ही नेहा के पति अंगद बेदी। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अंगद ने बहुत सारी ऐसी बातें कहीं जो सोसाइटी को बदले में काफी मदद करेगी।
अंगद से जब पूछा गया कि जब उनकी वाइफ नेहा की प्रेगनेंसी को लेकर लोग नेगेटिव बातें कर रहे थे तब उन्हें कैसा लगा रहा था। उनका जवाब था, ‘आश्चर्य हो रहा था। हम जिस सदी में पहुंच चुकें है उसमें यह आम बात है। अगर हम किसी वेस्टर्न कंटरी में होते तो शायद वहां के लोग हमें ‘मुबारक हो’ कहते और खुश होते। मगर, भारत के लोगों आज भी इसे क्रिटिसाइज करते हैं। इसे आन बान शान का मुद्दा बनाते हैं। जबकि इसकी जरूरत नहीं है। सोसाइटी को अपनी सोच बदलनी चाहिए और चीजों को ब्रॉड लेवल देखना शुरू करना चाहिए क्योंकि अब आगे बढ़ने का जमाना है।’
Read more: शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी नेहा धूपिया, पति अंगद बेदी ने बतायी पूरी बात
जाहिर है अंगद और नेहा के लिए उनकी बेटी का दुनिया में आना अनएक्सपेक्टेड था मगर, अंगद से जब फादरहुड की बात की गई तो उनका जवाब चौकाने वाला था, ‘इस बात को बयान नहीं किया जा सकता कि बच्चे का पिता होना या मां होना क्या खुशी देता है। आपने भले ही अपनी जिंदगी में बहुत कुछ अचीव किया हो मगर, जब आप अपने बच्चे को गोद में लेते हैं तो उस अचीवमेंट की खूशी सबसे ज्यादा होती है। मेरी लाइफ में जब महर आई है मैं खुद को लकी समझने लगा हूं। सब कुछ उसके इर्दगिर्द ही घूमने लगा है। उसके आने के साथ ही मुझे ढेर सारा काम भी मिलने लगा और मैं अभी तक 4 प्रोजेक्ट साइन कर चुका हूं।’
शादी के बाद महिलाओं को अपना सरनेम बदलना होता है और पति का नाम लगाना होता है। मगर, अब यह जरूरी नहीं। बच्चे के जन्म के बाद पति का नाम बच्चे के नाम के साथ जुड़ जाता है। मगर, अब नया ट्रेंड यह है कि बच्चे के नाम के साथ मां और पिता दोनों का सरनेम जोड़ा जा रहा है। नेहा और अंगद ने भी ऐसा किया है। इस बारे में अंगद बताते हैं, ‘मैं अपनी वाइफ की बहुत रिसपेक्ट करता हूं। नेहा ने बहुत महनत की है और बहुत कुछ अचीव किया है। नेहा के फादर भी मेरे लिए आइडियल हैं इसलिए मुझे खुशी है कि मेरी बेटी के नाम के साथ उनका नाम जुड़ा है। बेटी का नाम महर इसलिए रखा क्योंकि नेहा को मेरे पिता जी के मुंह से ‘गुरू महर करे’ सुनना बहुत पसंद है।’
अंगद की बातों ने यह बात तो साबित कर दी है कि वह नए जमाने की सोच रखते हैं और पुरानी दकियानूसी बातों का उनपर कोई असर नहीं पड़ता।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।