टीवी सीरियल ‘कभी सौतन कभी सहली’, ‘अंजली’, ‘यह है मोहब्बतें’ और ‘नागिन 3’ में स्ट्रॉन्ग रोल प्ले करने वाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने तहलका मचा रखा है। उस पोस्ट को देख कर सभी लोगों ने उन्हें ‘बधाईयां’ देनी शुरू कर दी है। पोस्ट में उन्हों ने बेहद सारकास्टिक तरीके सेसे यह बताने की कोशिश की है कि उनके घर जल्दी ही डबल खुशियां आने वाली हैं। अनीता के इस पोस्ट से लोग यही कयास लगा रहे हैं कि अनीता प्रेगनेंट हैं। हालाकि अनीता ने ऑफीशियली इस बात को अब तक एक्सेप्ट नहीं किया है कि वह प्रेगनेंट हैं और उनके घर में जल्द ही 2 बच्चों की किलकारियां गूंजने वाली हैं। मगर, उनके इस पोस्ट को देख कर उन्हें चहाने वालों ने उन्हें बधाईयां देना शुरू कर दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: ‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी पति के साथ यहां मना रही हैं ‘रोमांटिक हॉलीडे’
अनीता की पोस्ट
टीवी सीरियल नागिन 3 में विशाखा का किरदार निभा रहीं फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के प्रेगनेंट होने की खबरें बीते कुछ दिनों से आ रही थीं। मगर, अनीता ने किसी भी बात पर रिएक्ट नहीं किया। मगर, उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट इस ओर ईशारा कर रही है कि वह प्रेगनेंट हैं। अनीता ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके साथ उनके हसबैंड भी हैं।
पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘मेरी जिंदगी का प्यार जो कि दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। तुम्हारे लिए मैं खुशियों से भरी जिंदगी की दुआ करती हूं, साथ ही तुम्हारे जल्द ही 6 पैक एब्स बन जाएं यह भी दुआ करती हूं। हां, 2 क्यूट-क्यूट बच्चों के लिए भी मैं खुश हूं, जो जल्दी ही आने वाले हैं। लव यू।’ अनीता ने यह रोमांटिक पोस्ट अपने पति रोहित रेड्डी के जन्मदिन के अवसर पर लिखा था। पहले लोग इस मैसेज को नहीं समझ पाए। मगर, अब लोगों ने इस मैसेज से यही नतीजा निकाला है कि अनीता प्रेगनेंट हैं और जल्द ही ट्विंस बेबी की मां बनने वाली हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अनिता हसनंदानी अपने पति को करती हैं कितना प्यार ये बताएंगे उनके 4 मैसेज
सेरोगेसी पर अनीता का जवाब
कुछ समय पहले भी अनीता के मां बनने की बात सामने आई थी मगर, तब चर्चा थी कि वह सेरोगेसी की मदद से मां बनने वाली हैं। इस बात पर अनीता काफी भड़क भी गई थीं। उन्होंने कहा था कि सेरोगेसी की बात में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह 30 प्लस हो चुकी हैं तो बच्चे के बारे में तो वह और उनके पति रोहित सोच रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह नॉर्मल तरीके से ही बेबी प्लान करेंगे और सब कुछ सही रहा तो वह अगले साल तक बेबी कर भी लेंगे।
ऐसा लग रहा है कि उन्होंने तब यह बात कही थी वहीं आज सही साबित हो रही है। हो सकता है अनीता ने अभी हिंट दी है और जल्द ही वह इस बात को ऑफीशियल भी कर दें कि वह मां बनने वाली हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों