AI funny response to Hindi proverbs:हिंदी भाषा में ऐसी कई कहावते हैं जिनका मतलब गहरा भी है और मजेदार भी है। इन्हीं कहावतों में से एक है खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है। इस कहावत का सीधा मतलब इंसान के व्यवहार से जुड़ा है। जी हां, अपने आस-पास के माहौल और संगति से इंसान जल्दी प्रभावित होता है और उसी अनुसार अपना स्वभाव बना लेता है। अब अगर दोस्त आलसी है तो उसे देखकर आपका मोटिवेशन भी एक दिन खत्म होने लगेगा। वहीं, अगर बेस्टफ्रेंड मेहनत करके अधिकारी बन जाए तो आपको भी लाइफ में सक्सेसफुल होने के लिए मोटिवेशन मिलेगा। यह तो रही कहावत और उसका क्या मतलब होता है उससे जुड़ी बात।
क्या आपने सोचा है कि अगर हिंदी की इस कहावत का मतलब AI की भाषा में क्या है? क्या AI खरबूजे के रंग बदलने के बारे में सोचेगा या सीधा साइंटफिक एक्सप्लनेशन यानी वैज्ञानिक विश्लेषण करने लगेगा? इन सवालों से आप सोच सकती हैं कि AI तो रोबोट है या फिर कंप्यूटर की भाषा पर चलता है वह मजाक या भावनाएं थोड़े समझ सकता है तो बता दें कि डिजिटल युग में AI के पास हर सवाल का जबरदस्त जवाब होता है। यही वजह है कि मैंने अलग-अलग AI टूल्स से इस कहावत के बारे में पूछा और मुझे बड़े ही दिलचस्प जवाब मिले।
खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है या नहीं पर AI का जवाब
ChatGPT से जब मैंने यह सवाल पूछा तो इसका बड़ा ही मजेदार जवाब मिला। चैटजीपीटी के मुताबिक, साइंटफिक नजर से देखा जाए तो खरबूजा एक फल है न कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर। इसलिए, वह अपने अगल-बगल वाले खरबूजे को देखकर न रंग बदलता है और न ही स्टोरी पोस्ट करता है कि, 'New Look, just like my bestie!'
हां, अगर इंसान की बात कर रहे हैं तो मामला अलग है। इंसान तो व्हॉट्सएप स्टेट्स देखकर भी मूड बदल लेता है, फिर संगत देखकर रंग क्यों न बदले। मतलब अगर आप हर दिन ऐसे दोस्त के साथ रहते हैं जो डाइट फ्रीक है और हमेशा एक्सरसाइज की बातें करता है, तो थोड़ा बहुत तो आप भी फिटनेस पर ध्यान देने लगते हैं, वरना नेटफ्लिक्स और आलू के चिप्स पर ही जिंदगी कट जाती है।
इसे भी पढ़ें: क्यों बंदर को नहीं पता अदरक का स्वाद? जानें AI ने क्या दिया जवाब
Gemini का जवाब भी है शानदार
AI टूल जेमिनी से जब खरबूजे को देख खरबूजा रंग बदलता है या नहीं, सवाल पूछा तो उसका जवाब खूब शानदार रहा। जेमिनी के मुताबिक, खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग नहीं बदलता। यह कोई गिरगिट थोड़ी है।
अब आप मान लीजिए खरबूजों खेत है। जहां एक खरबूजा बहुत ही शानदार, गहरे रंग और एकदम गोल-मटोल है। अब उसके बगल में एक दूसरा खरबूजा उगता है, जो थोड़ा पीला और टेढ़ा-मेढ़ा है। ऐसे में क्या टेढ़ा-मेढ़ा खरबूजा पहले वाले को देखकर गोल हो जाएगा? बिल्कुल भी नहीं। लेकिन, अगर माली उसे रोज अच्छी खाद दे, थोड़ी धूप दिखाए तो शायद वह सुधर जाए।
Meta AI का क्या रहा जवाब?
Meta AI से जब मैंने सवाल किया क्या खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है? तो उसने सीधा-सीधा नकार दिया।
मेटाएआई के मुताबिक, खरबूजे को देखकर खरबूजा अपना रंग नहीं बदलता है। खरबूजे का रंग उसकी पकने और किस्म पर डिपेंड करता है। जब खरबूजा पक जाता है, तो उसका रंग ज्यादातर पीला या ऑरेंज हो जाता है, लेकिन यह बदलाव एक खरबूजे को देखकर दूसरे में नहीं आता है।
इसे भी पढ़ें: देर रात जागना है पसंद या सुबह जल्दी उठ जाती हैं? इस एक सवाल का जवाब खोल सकता है आपकी पर्सनैलिटी के राज, जानें कैसे
Deepseek ने क्या जवाब दिया?
डीपसीक के मुताबिक, खरबूजे को देख खरबूजा रंग बदलता है या नहीं, इस कहावत का इस्तेमाल एक व्यंग्य या ताने के रूप में किया जाता है। जिसका मतलब है कि किसी के प्रभाव में आकर व्यक्ति अपने स्वभाव या चरित्र को बदल लेता है।
डीपसीक ने एक बढ़िया उदाहरण भी इस कहावत के लिए दिया है। दोस्त ने आईफोन 16 खरीदा है, तो तुम्हें अपना लेटेस्ट एंड्रायड फोन भी बुरा लगने लगा है। याद रखना खरबूजे को देख खरबूजा रंग नहीं बदलता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों