herzindagi
pooja deepak care

मंदिर के दीपक पर जमी काली परत और चिकनाई की हो जाएगी छुट्टी, आजमाएं 2 रुपये वाला यह नुस्खा

How to clean copper diya: क्या आपके मंदिर में भी रखा हुआ तांबे का दीपक लौ से काला और चिकना हो गया है? अगर हां तो आज हम इसे साफ करने की एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-16, 12:11 IST

हिंदू धर्म में हर घर के अंदर एक मंदिर जरूर होता है। यह बेहद पवित्र स्थान होता है। जहां हर रोज सुबह-शाम भगवान के आगे घी का दीपक जलाकर आरती की जाती है। ताकि घर में पॉजिटिविटी बनी रहे। वहीं आपने देखा होगा जिस तरह दीपक की लौ से मंदिर काला और चिकना होने लगता जाता है। ठीक उसी तरह तांबे का दीपक लौ और घी की वजह से काला पड़ने के साथ उसपर चिकनाई भी जमा होने लगती है। ऐसे में हम रोजाना भी दिए को साफ करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी गंदगी हटने का नाम नहीं लेती है। इसके लिए हमें कुछ स्मार्ट ट्रिक्स का सहारा लेना होता है। तब जाकर दीपक साफ होता है।

मंदिर में रखी हर चीज साफ-सुथरी रखना जरूरी होता है। ऐसे में दिए की सफाई भी बेहद जरूरी होती है। तभी उससे भगवान की पूजा करने का भी मन करता है। गंदी चीजें वैसे तो मंदिर में रखने की मनाही होती है। ऐसे में समय-समय पर दीपक की डीप क्लीनिंग करनी जरूरी होती है। अगर आपके भी घर के मंदिर में रखा हुआ तांबे का दिया काला और चिकना हो गया है तो आज हम आपको घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपका दिया दोबारा नए जैसा नजर आने लग जाएगा। इसके लिए आपको महज 2 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और बाकि चीजें आपको घर में मिल जाएंगी। साथ ही, गंदे दीपक को साफ करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं होगी। आइए इस आर्टिकल में जान लेते हैं तांबे के दीपक की सफाई कैसे करनी है।

तांबे के दीपक का कालापन और चिकनाई कैसे साफ करें?

इसके लिए आपको नीचे बताए जा रहे इन स्टेप की और चीजों की मदद से दिए को साफ करना होगा। आइए देखें क्या है तरीका।

आवश्यक सामग्री

  • आटे का चोकर
  • टूथपेस्ट
  • नींबू का रस
  • नींबू का टुकड़ा
  • बेकिंग सोडा

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको तांबे का दीपक लेकर उसको सूखे कपड़े से पोंछ लेना है।
  • फिर आप आटे का चोकर लेकर उस दिए पर अच्छी तरह डाल दें।
  • अब आपको नींबू का टुकड़ा लेकर उसके ऊपर टूथपेस्ट लगाना है।
  • टूथपेस्ट के बाद आप इसपर थोड़ा बेकिंग सोडा भी डाल दें।
  • फिर आप कुछ नींबू के रस की बूंदें डालकर इस मिश्रण को मिक्स कर लें।

यह विडियो भी देखें

lemon piece

  • अब इससे आपको दीपक पर लेकर अच्छी तरह रगड़ना है।
  • पूरी तरह रगड़ लेने के बाद दिए को कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब आपको लिक्विड डिश वाश डालकर लोहे वाले स्क्रबर से इसे घिसना है।

copper diya cleaning tips

  • फिर आप नल के नीचे दीपक को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
  • आपका तांबे का गंदा दीपक एकदम नए जैसा चमक जाएगा।

ये भी पढ़ें: Cleaning Tips: पीतल और मिट्टी के ऑयली दीए को मिनटों में साफ करने के लिए बेहद कारगर हैं ये उपाय

अन्य टिप्स

  • इसके अलावा आप नींबू के निचोड़े हुए छिलकों को एक डिब्बे में डालकर उसमें पानी भरकर रखे और उसमें हर रोज थोड़ी देर दीपक डालकर फिर साफ करें।
  • इसके अलावा आप रोजाना दीपक पर बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल डालकर क्लीन कर सकती हैं।
  • नमक और नींबू का छिलका भी रगड़ने से तांबे का दीपक चमकने लग जाएगा।
  • ध्यान रहे यदि आप मंदिर के दिए की रोजाना सफाई करेंगी तो सभी चीजें असर करेंगी। ऐसे में ज्यादा दीपक को गंदा न करें।

ये भी पढ़ें: दीया रखने से हो जाता है फ्लोर चिपचिपा, तो इन टिप्स से करें क्लीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।