herzindagi
PPO Number For Pension In EPF

Life Certificate Rules : क्या होता है PPO नंबर? जानिए EPF पेंशनर्स कैसे लगाएं इसका पता

PPO Number For Pension In EPF: कर्मचारी पेंशन योजना के तहत आने वाले प्रत्येक पेंशन धारकों को एक विशिष्ट पेंशन भुगतान आदेश संख्या दी जाती है, जिसे  PPO नंबर कहा जाता है। आइए आज हम आपको इसी के बारे में बताते हैं कि आखिर यह क्यों जरूरी है और इसका पता कैसे लगाया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-02-21, 15:29 IST

PPO Number For Pension In EPF: कर्मचारी पेंशन योजना के तहत हर पेंशनभोगियों को एक पेंशन भुगतान आदेश संख्या यानी PPO नंबर जारी किया जाता है। यह 12 अंकों का एक यूनिक नंबर है, जो पेंशन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में आवश्यक होता है। PPO नंबर की जरूरत पेंशन प्राप्त करने, वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने और बैंक शाखा बदलने जैसी प्रक्रियाओं में होती है। इसलिए हर पेंशनभोगी को अपना PPO नंबर जरूर पता होना चाहिए।

PPO नंबर क्या है?

EPFO Money

PPO (Pension Payment Order) नंबर एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जो कर्मचारी पेंशन योजना के तहत हर पेंशनभोगी को दिया जाता है। यह पेंशन जारी करने, जीवन प्रमाण पत्र जमा करने और बैंक खाते में बदलाव जैसी प्रक्रियाओं में आवश्यक होता है। PPO नंबर की संरचना इस प्रकार है-

  • पहले 5 अंक – PPO जारी करने वाले प्राधिकरण का कोड।
  • अगले 2 अंक – PPO जारी होने का वर्ष।
  • अगले 4 अंक – अनुक्रमिक संख्या।
  • अंतिम अंक – कंप्यूटर द्वारा जेनरेटेड चेक डिजिट।

इसे भी पढ़ें- EPFO: क्या नौकरी के बीच आपका भी रहा है कुछ समय का गैप? तो जानिए 10 साल की पेंशन कैसे होगी कैलकुलेट

PPO नंबर कैसे पता करें?

EPFO Calculation

  • आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट से अपना PPO नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्टेप 1: सबसे पहले www.epfindia.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: यहां पर ऑनलाइन सेवाएं के सेक्शन में जाकर Pensioner's Portal पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 3: इसके बाद, Know your PPO number का विकल्प चुनें।
  • स्टेप 4: यहां पर अपना बैंक खाता नंबर या पीएफ नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 5: जानकारी भरने के बाद, आपका PPO नंबर, सदस्य आईडी और पेंशन प्रकार स्क्रीन पर दिखेगा।

इसे भी पढ़ें- क्या EPF से होम लोन चुकाना सही फैसला है? नुकसान होने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

ईपीएफ में योगदान का बंटवारा कैसे होता है?

how to calculate pensions

कर्मचारी अपने मूल वेतन और महंगाई भत्ते (DA) का 12% ईपीएफ में जमा करता है। साथ ही,नियोक्ता भी कर्मचारी के वेतन का 12% योगदान करता है। इस हिसाब से कर्मचारी के मूल वेतन और महंगाई भत्ते का कुल 24% योगदान उसके ईपीएफ खाते में चला जाता है। इसके अलावा, नीचे दिया गया कैलकुलेशन से आप ईपीएफ और पेंशन के बारे में जान सकते हैं।

  • 12% (कर्मचारी का हिस्सा) + 3.67% (नियोक्ता का हिस्सा) = ईपीएफ खाते में जाता है।
  • 8.33% (नियोक्ता का हिस्सा) = ईपीएस (पेंशन योजना) खाते में जाता है।

इसे भी पढ़ें- EPFO Pension: 7 तरह से ले सकते हैं ईपीएफओ पेंशन का फायदा, जानें किस तरह से मिल सकता है रिटायरमेंट से पहले पैसा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।