बस इस 1 सॉल्यूशन से चमकेंगे गंदे परदे और पीली पड़ी सफेद चादर, आजमाकर देखें

सफेद चादर से लेकर परदे तक को साफ करने के लिए आप कितने जतन करती हैं, लेकिन आज 1 सॉल्यूशन से इन्हें तुरंत चमकाया जा सकता है। 

how to clean white curtains

एक परदा आपके कमरे की फिनिशिंग के लिए खास होता है, इसलिए यह साफ सुथरा होना जरूरी है। इसी तरह आपके बेड की चादर भी साफ-सुथरी और एकदम सही तरीके से लगी होनी चाहिए। अब सफाई तो हम सभी करते हैं, लेकिन अगर आपके कमरे में सफेद रंग के परदे, चादरें, टेबल क्लॉथ आदि हो तो उनमें धूल ज्यादा जल्दी दिखाई देती है। इस धूल और मिट्टी के कारण, ये एकदम काले पड़ जाते हैं।

अगर आपने नोटिस किया हो तो यह वक्त के साथ सफेद चीजें पीली पड़ने लगती हैं। आप इन्हें जितना भी साफ कर लें, इनका पीलापन साफ नहीं होता। सफेद कपड़ों की चमक वापिस पाने के लिए हम कितने जतन करते हैं, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत आपको बिल्कुल नहीं है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसा 1 सॉल्यूशन बताने वाले हैं जो आपके काले पड़े परदे और पीली हो गई चादर को न सिर्फ साफ करेगा, बल्कि उनकी चमक भी बनाए रखेगा। साथ ही हम आपको बताएं कि आपको किस तरह के फैब्रिक को किस तरह धोना चाहिए।

बेकिंग सोडा और नींबू के रस से बनाएं सॉल्यूशन

baking soda lemon solution for cleaning bed sheets

बेकिंग सोडा सफेद कपड़ों को साफ करने के लिए एक बेहतरीन तरीका है। यह नींबू के साथ मिलकर न सिर्फ दाग-धब्बों को हटाता है, बल्कि फैब्रिक को भी खराब नहीं होने देता है।

सामग्री-

  • 1 कप बेकिंग सोडा
  • 1/2 कप नींबू का रस
  • 1/2 कप डिटर्जेंट पाउडर
  • 1 बाल्टी गर्म पानी

क्या करें-

  • अपने सारे परदे निकालकर एक तरफ रख लें। इसके बाद गर्म पानी की बाल्टी में ये सामग्री मिक्स कर लें।
  • इसमें परदे डालकर 1/2 घंटे के लिए भिगोकर रखें।
  • इसके बाद इसे नॉर्मल तरीके से या वाशिंग मशीन में नॉर्मल साइकिल में धोकर रख लें।

बेकिंग सोडा, नींबू का रस और ब्लीच से बनाएं सॉल्यूशन

ब्लीच का इस्तेमाल सफेद कपड़ों को साफ और चमकदार बनाने के लिए किया जाता है। आप इस सॉल्यूशन में अपने सारे सफेद कपड़े धो सकते हैं, लेकिन इसके लिए फैब्रिक का ध्यान जरूर रखें।

सामग्री-

  • 1 कप बेकिंग सोडा
  • 1/2 कप नींबू का रस
  • 1/2 कप डिटर्जेंट पाउडर
  • 1 बाल्टी गर्म पानी
  • 1/4 कप ब्लीच

क्या करें-

  • अपनी व्हाइट बेडशीट्स को निकालकर एक तरफ रखें। इसके बाद गर्म पानी की बाल्टी में बची हुई सामग्री मिक्स कर लें।
  • इसमें चादर डालकर बस 20 मिनट के लिए ही भिगोना है।
  • इसके बाद इसे नॉर्मल तरीके से या वाशिंग मशीन (बजट में खरीदें ये वॉशिंग मशीन) में नॉर्मल साइकिल में धोकर रख लें।

कितनी बार धोएं परदे और चादर

curtains bed sheets cleaning tips

हम सबके घरों में रोजाना ही डस्टिंग की जाती है। हालांकि इसके बाद भी परदे और चादरें अक्सर गंदी होती हैं। जहां तक परदों की बात है तो उसे आपको हर 2-3 महीने में धोना चाहिए और सफेद चादर को हफ्ते में 1 बार जरूर धोएं। यह भी ध्यान रखें कि अगर आप बिस्तर में खाते पीते हैं तो आप हफ्ते में 1 बार चादरें धोएं।

अगर इसके बाद भी कभी आप सुबह उठकर छींक मार रहे हैं तो इसका मतलब है कि चादरें गंदी हैं। ऐसे में अपनी चादरों को 3-4 दिन में ही बदल लें। आप अपहोल्स्ट्री ब्रश अटैचमेंट से भारी फैब्रिक वाली चादरों और परदों को वैक्यूम कर साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:व्हाइट जींस में लगे दाग को हटाने के आसान टिप्स एंड हैक्स

अब चादर और परदे को आप इस 1 सॉल्यूशन से धोकर जरूर देखिएगा। हमें यकीन है आपके गंदे और पीले पड़े सफेद कपड़े इससे जरूर साफ होंगे।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। घर की सफाई से जुड़े ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik & google searches

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP