आशा पारेख ने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। आशा पारेख अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं। साल 2020 में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया था।
60 और 70 की दर्शक में अभिनेत्री ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। चुलबुले अंदाज से अभिनेत्री ने लाखों लोगों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। अभिनेत्री ने अपने जमाने में करीब 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं। उस जमाने में अभिनेत्री सबसे ज्यादा फीस चार्ज किया करती थीं।
वहीं साल 1992 में अभिनेत्री को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। बतौर बाल कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अभिनेत्री आशा पारेख जिंदगी भर अकेली रही। दरअसल, एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की। ऐसे में अभिनेत्री को शादी ना करने का अफसोस भी नहीं था।
यह भी पढ़ें-सिर्फ बॉलीवुड मूवी ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने राजनीति में भी कमाया है खूब नाम
आशा पारेख शादी करना चाहती थी लेकिन अपनी अधूरी प्रेम कहानी के कारण अभिनेत्री ने आजीवन शादी ना करने का फैसला किया। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री उस जमाने के मशहूर निर्देशक नासिर हुसैन के साथ रिश्ते में थीं। वहीं उस समय नासिर शादीशुदा थे जिसके कारण यह रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सका।
यह भी पढ़ें-वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख ने "द हिट गर्ल" Book लॉन्च में जिक्र किया क्यों रही सिंगल
यह विडियो भी देखें
ऐसे में अभिनेत्री ने आजीवन अकेले रहने का फैसला किया। वहीं अपनी इसी प्रेम कहानी के कारण उन्होंने कभी शादी नहीं की थी। भले अभिनेत्री ने शादी ना रचाई हो लेकिन उस जमाने में अभिनेत्री के चाहने वालों की कमी नही थी। ऐसे ही अभिनेभी को लाखों दिलों की धड़कन नहीं कहा जाता हैं।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे जरूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
image credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।