डॉली जैन इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिन सारा अली खान का कान्स लुक काफी सुर्खियों में बना हुआ था। बता दें कि सारा अली खान को कान्स के लिए साड़ी पहनाने वाली कोई और नहीं बल्कि बी-टाउन की फेमस साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन हैं। आज हम आपको डॉली जैन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
View this post on Instagram
अंबानी के घर में शादी हो या किसी फिल्म स्टार की, डॉली जैन ने कई बड़े लोगों को साड़ी पहनाया है। आप सुनकर हैरान हो जाएंगी लेकिन डॉली जैन 325 तरह की साड़ी बांधना जानती हैं, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे डॉली जैन ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
View this post on Instagram
डॉली जैन ने खुद अपनी जर्नी का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान दिया है। वह कहती हैं कि- '7वीं क्लास में मुझे कुछ दिक्कतों के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ी। वहीं आगे यह भी कहती हैं कि मुझे साड़ी जैसी चीजों से नफरत थी। मेरी शादी ऐसे घर में हुई जहां साड़ी पहनना ही होता था केवल शुरुआती दिनों में मुझे साड़ी पहनने में काफी समय लगा लेकिन धीरे- धीरे में काफी तरीकों का साड़ी पहनना सीख गई।
इसे जरूर पढ़ें: इस दिवाली ट्राई करें डॉली जैन के साड़ी ड्रेपिंग के अनोखे स्टाइल, मिलेगा परफेक्ट लुक
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
साड़ी की जर्नी के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि उनके मामा मुंबई में रहते थे। उनका घर उसी बिल्डिंग में है जहां श्रीदेवी जी रहती थीं। एक बार जब मैं अपने मामा के वहां गई तो उस दिन श्रीदेवी जी के घर पर पार्टी थी। इस पार्टी में हमें भी बुलाया गया था। पार्टी में श्रीदेवी की साड़ी पर कुछ गिर जाता है। ऐसे में वह साड़ी बदलने जाती हैं तो मैं उनसे कहती हूं कि मैं आपकी मदद कर दूं तो श्रीदेवी पहले मुझे मना करती हैं लेकिन बाद में वह मान जाती हैं।(श्रीदेवी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक बातें)
इसे जरूर पढ़ें:10 मिनट में साड़ी पहनने के टिप्स
View this post on Instagram
ऐसे में जब मैं उन्हें साड़ी पहना रही होती हूं वह मुझे देखते रहती हैं। साड़ी पहनाने के बाद श्रीदेवी मेरी बहुत तारीफ करती हैं। वह कहती हैं कि मैंने आज से पहले किसी को भी इतनी अच्छी साड़ी पहनाते हुए नहीं देखा है। ऐसे में वह आगे कहती हैं कि तुम्हें साड़ी ड्रेपिंग को ही अपना प्रोफेशन बनाना चाहिए। इसके बाद से ही मैंने यह काम शुरू किया था। आज मैने इंडस्ट्री के सारे बड़ी एक्ट्रेस को साड़ी पहनाया है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।