डॉली जैन से जुड़ी इन बातों को नहीं जानते होंगे आप

ईशा से लेकर नीता अंबानी तक को साड़ी पहनाती है डॉली जैन, चलिए जानते हैं इनके बारे में कुछ मुख्य बातें।

 
some interesting facts about dolly jain

डॉली जैन इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिन सारा अली खान का कान्स लुक काफी सुर्खियों में बना हुआ था। बता दें कि सारा अली खान को कान्स के लिए साड़ी पहनाने वाली कोई और नहीं बल्कि बी-टाउन की फेमस साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन हैं। आज हम आपको डॉली जैन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

कौन है डॉली जैन

अंबानी के घर में शादी हो या किसी फिल्म स्टार की, डॉली जैन ने कई बड़े लोगों को साड़ी पहनाया है। आप सुनकर हैरान हो जाएंगी लेकिन डॉली जैन 325 तरह की साड़ी बांधना जानती हैं, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे डॉली जैन ने अपने करियर की शुरुआत की थी।

डॉली ने खुद की जर्नी का किया खुलासा

डॉली जैन ने खुद अपनी जर्नी का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान दिया है। वह कहती हैं कि- '7वीं क्लास में मुझे कुछ दिक्कतों के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ी। वहीं आगे यह भी कहती हैं कि मुझे साड़ी जैसी चीजों से नफरत थी। मेरी शादी ऐसे घर में हुई जहां साड़ी पहनना ही होता था केवल शुरुआती दिनों में मुझे साड़ी पहनने में काफी समय लगा लेकिन धीरे- धीरे में काफी तरीकों का साड़ी पहनना सीख गई।

इसे जरूर पढ़ें: इस दिवाली ट्राई करें डॉली जैन के साड़ी ड्रेपिंग के अनोखे स्टाइल, मिलेगा परफेक्ट लुक

श्रीदेवी को पहनाया था साड़ी

साड़ी की जर्नी के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि उनके मामा मुंबई में रहते थे। उनका घर उसी बिल्डिंग में है जहां श्रीदेवी जी रहती थीं। एक बार जब मैं अपने मामा के वहां गई तो उस दिन श्रीदेवी जी के घर पर पार्टी थी। इस पार्टी में हमें भी बुलाया गया था। पार्टी में श्रीदेवी की साड़ी पर कुछ गिर जाता है। ऐसे में वह साड़ी बदलने जाती हैं तो मैं उनसे कहती हूं कि मैं आपकी मदद कर दूं तो श्रीदेवी पहले मुझे मना करती हैं लेकिन बाद में वह मान जाती हैं।(श्रीदेवी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक बातें)

इसे जरूर पढ़ें:10 मिनट में साड़ी पहनने के टिप्‍स

श्रीदेवी के कहने पर शुरू किया था यह काम

ऐसे में जब मैं उन्हें साड़ी पहना रही होती हूं वह मुझे देखते रहती हैं। साड़ी पहनाने के बाद श्रीदेवी मेरी बहुत तारीफ करती हैं। वह कहती हैं कि मैंने आज से पहले किसी को भी इतनी अच्छी साड़ी पहनाते हुए नहीं देखा है। ऐसे में वह आगे कहती हैं कि तुम्हें साड़ी ड्रेपिंग को ही अपना प्रोफेशन बनाना चाहिए। इसके बाद से ही मैंने यह काम शुरू किया था। आज मैने इंडस्ट्री के सारे बड़ी एक्ट्रेस को साड़ी पहनाया है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP