herzindagi
pharma sahi daam app kya hai

इस सरकारी ऐप से सस्ते में मिल सकती हैं आपको सभी दवाएं, जानें कैसे

जब परिवार का सदस्य या फिर आप खुद बीमार पड़ती होंगी, तो दवाओं का खर्चा उठाना पड़ता है। चलिए एक ऐसे ऐप के बारे में आपको बताते हैं, जिससे आप अपनी दवाओं पर होने वाले खर्चे को कम कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-18, 15:18 IST

केंद्र सरकार ने 'फार्मा सही दाम' ऐप लॉन्च किया है, जो लोगों को ब्रांडेड और महंगी दवाओं के बोझ को कम करने में मदद करेगा। इस ऐप की मदद से आप आसानी से यह जानकारी प्राप्त कर सकती हैं कि महंगी दवाइयों के सस्ते विकल्प को आप कहां से कम पैसों में खरीद सकती हैं। चलिए आपको इस ऐप के बारे में बताते हैं। 

यह है सरकारी ऐप 

about pharma sahi daam app

'फार्मा सही दाम' ऐप को आप एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए डाउनलोड कर सकती हैं। इस ऐप को राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने उपभोक्ताओं को ब्रांडेड दवाओं के सस्ते, लेकिन समान गुणों वाले विकल्प का सुझाव देने के लिए बनाया है। अगर डॉक्टर आपको ब्रांडेड और महंगी दवा लेने के लिए लिखता है, तो आप इस ऐप में दवा का नाम टाइप करें। फिर ऐप आपको ब्रांडेड दवाओं के कम पैसों में मिलने वाले कई ऑप्शन दिखाएगा। दिखाए गए विकल्पों में से आप कोई भी दवा खरीद सकती हैं। हालांकि, उनके नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन उनके औषधीय गुण एक जैसे ही रहते हैं।(महिलाएं इन एप्प को करेंगी डाउनलोड तो जिंदगी होगी आसान)

आपको बता दें कि नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने आवश्यक दवाइयों की लिस्ट बनाई है और इनकी कीमत को कंट्रोल करने के लिए यह ऐप बनाया है। भारत में 355 दवाओं और उनके 882 फॉर्मूलेशन की कीमतें ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर के अंतर्गत निर्धारित की गई हैं।

इसे भी पढ़ें- इन एप्स की मदद से आप बच्चो को सिखा सकती हैं बहुत कुछ

इन जगहों पर भी मिल सकती हैं आपको सस्ती दवाएं 

देश के लगभग सभी राज्यों और शहरों में जेनेरिक दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र भी मौजूद हैं। इन जगहों पर आप आसानी से सस्ते दाम में जेनरिक दवाइयां ले सकती हैं। आपको बता दें कि जेनेरिक दवा भी वही काम करती हैं जो ब्रांडेड करती हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि ब्रांडेड दवा का प्रचार होता है और जेनेरिक का नहीं।

इसे भी पढ़ें-घर बैठे इन 5 ऐप्स से सीखें विदेशी भाषाएं

दवा खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें 

आप जब भी कभी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदें, तो उस समय उसके मूल तत्वों पर ध्यान देना जरूरी है। ब्रांडेड दवा की बिक्री बढ़ाने के लिए उनकी मार्केटिंग होती है। कंपनियां अपने प्रोडक्ट बनाकर उनका प्रचार कराती हैं। जेनेरिक दवा का कोई प्रचार नहीं होता है। दवा कंपनियां जेनेरिक दवाओं के बेहतर ऑप्शन के तौर पर ब्रांडेड दवाओं का खूब एड करती हैं। इस ऐप की मदद से आप आसानी से यह पता कर पाएंगी कि कहां से आप सस्ती दवाएं खरीद सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।