टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में इस वक्त हलचल मची हुई है। यह हलचल कोमोलिका और प्रेरणा की पहली मुलाकात के कारण मची है। गौरतलब है कि जब से यह शो ऑन एअर हुआ लोग यह देखना चाहते थे कि कोमोलिका और प्रेरणा का जब पहली बार आमना सामना होगा तो क्या पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ की तरह ही दोनों हेल्दी वे में एक दूसरे से मिलेंगी।
मगर, एकता कपूर ने नए कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका और प्रेरणा की पहली ही मुलाकात में ट्विस्ट दिखा दिया है। दोनों की पहली मुलाकात ने ही ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की स्टोरी में टर्निंग प्वॉइंट ले आई है। आइए जानते हैं आखिर ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में ऐसा क्या दिखाया जाने वाला है।
Read more: Kasautii Zindagii Kay 2: पुरानी और नई प्रेरणा में कौन है ज्यादा ग्लैमरस
अगर आपने पुराना ‘कसौटी जिंदगी की’ देखा है तो आपको पता ही होगा कि पुराने सीरियल में कोमोलिका की एंट्री अनुराग बासू की बर्थ डे पार्टी में होती है। वहीं कोमोलिका प्रेरणा से पहली बार मिलती है और यह मुलाकात काफी हेल्दी होती है। दोनों की मुलाकात से इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि दोनों के बीच के रिश्ते कभी इतने बिगड़ जाएंगे कि दोनों एक दूसरे की दुश्मन बन जाएंगी। मगर नए ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में प्रेरणा और कोमोलिका की पहली मुलकात बेहद हॉट रही।
Read more: पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से काफी अलग है ‘कसौटी जिंदगी की-2’
हालाकि सीरियल के शुरुआती एपीसोड्स, जिसमें प्रेरणा की शादी अनुराग बासू के मामा नवीन से कराई जा रही थी, उसमें एक बार प्रेरणा और कोमोलिका के बीच टकराव हुआ था। मगर, उसे दोनों की पहली मुलाकात नहीं कहा जा सकता है। वहीं अब आने वाले एपिसोड में दोनों की पहली मुलाकात दिखाई जाएगी, जिसमें दोनों के ही बीच फाइट होगी। दोनों ही अपने-अपने सिबलिंग्स को लेकर आपस में झगड़ेंगी। वैसे ऐसा पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी दिखाया जा चुका है। मगर, उसकी कहानी अलग थी।
पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका और प्रेरणा एक पार्टी में मिलती हैं और उसके बाद उनकी मुलाकात कई बार होती है। मगर, हर बार दोनों ही एक-दूसरे से अच्छी तरह मिलती हैं। कोमोलिका और प्रेरणा के बीच पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ में लड़ाई तब होती है जब कोमोलिका, अनुराग बासू से शादी करने के बाद बात-बात पर प्रेरणा को नीचा दिखाना शुरू करती है। मगर, नए ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में शुरुआत में ही दोनों की बीच फाइट दिखा दी गई है।
Read more: कसौटी जिंदगी की पार्ट 2 की कोमोलिका जैसा दिखना है स्टाइलिश तो पहने अफगान ज्वेलरी
दरअसल, कहानी यह है कि प्रेरणा की छोटी बहन और कोमोलिका के छोटे भाई के बीच अफेयर होता है और प्रेरणा की बहन प्रेगनेंट हो जाती है। कोमोलिका का भाई प्रेरणा की बहन का डिच करता है और इसी बात पर नाराज हो कर प्रेरणा कोमोलिका के भाई को अरेस्ट करवा देती है। मगर, कोमोलिका इस बात पर प्रेरणा से लड़ती है और कहती है, ‘गलती तुम्हारी बहन की है। मेरे भाई न तो उसे केवल प्रेगनेंट किया है। मगर, उसने तो मेरे भाई के साथ शादी के सपने देखने की गलती की है।’
एकता कपूर ने भले ही ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के पात्रों के नाम वही रखे हों जो उन्होंने पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ में रखे थे। कहानी का ट्रैक भी वही है मगर, कहानी में काफी ट्विस्ट हैं और यही ट्विस्ट पुराने ‘कसौटी जिंदगी की’ को नया ‘कसौटी जिंदगी की 2’ काफी अलग बनाते हैं।
इतना ही नहीं कोमोलिका हो या प्रेरणा दोनों के तेवर एक हैं मगर दोनों के रंग-ढंग में भी काफी अंतर हैं। शायद इसी नयपन ने एकता कपूर के नए ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को दर्शकों का फेवरेट बना दिया है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।