कंगना रनौत को जब भी अपने बिजी शेडूयल से टाइम मिलता है वो अपने भांजे पृश्वी के साथ खेलना पसंद करती हैं। कंगना और उनके भांजे पृश्वी की तस्वीरें देख आपको यही लगेगा कि कंगना को बच्चे बहुत ज्यादा पसंद है।
इन दिनों कंगना रनौट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस तस्वीर में कंगना एक बच्चे को दुलार कर रही हैं। वे उसे अपनी बांहों में उठाए हुए हैं। दरअसल ये बच्चा कंगना की सगी बहन रंगोली का बेटा पृथ्वी है। रंगोली ने इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है। पिछले दिनों भी कंगना और उनके भतीजे की तस्वीर सामने आई थी। इसमें कंगना पृथ्वी को बोतल से दूध पिला रही थीं।
कंगना अपने भतीजे पृश्वी से बहुत प्यार करती हैं, जो तस्वीरों से साफ झलकता है। कंगना रनौत को जैसे ही अपने बिजी शेडूयल से टाइम मिलता है वो अपने मनाली के घर में अपने भांजे पृश्वी संग जमकर मस्ती करती हैं।
यहां आपको बता दें कि पृथ्वी का जन्म पिछले साल नंवबर में हुआ था। अब वे 4 महीने के हो चुके हैं। कंगना रनौत अपनी बहन के काफी करीब हैं। जब कंगना का ऋतिक रोशन के साथ विवाद सामने आया था तो रंगोली ने अपनी बहन का जमकर बचाव किया था। इन दिनों कंगना अपनी फिल्म मणिकर्णिका में बिजी हैं।
यह विडियो भी देखें
कभी-कभी अपनी मासी कंगना को सरप्राइज देने के लिए पृश्वी कंगना की शूटिंग लोकेशन पर पहुंच जाते हैं और ऐसे में कंगना कुछ भी करके पृश्वी के साथ खेलने के लिए टाइम निकाल लेती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।