जयपुर के एक फाइव स्टार होटल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपके कानों तक या आपको फोन तक भी यह खबर अब तक जरूर पहुंच गई होगी। यह वीडियो न केवल लोगों की सोच पर सवाल खड़े कर रहा है बल्कि यह इसका भी सीधा उदाहरण है कि आपकी छोटी सी गलती आप पर कितनी भारी पड़ सकती है। यह वीडियो एक कपल के निजी पलों का है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर यह कपल का प्राइवेट वीडियो है, तो भला यह इंटरनेट पर कैसे पहुंचा? चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरी डिटेल्स।
जयपुर के होटल में इंटिमेट होते कपल का वीडियो हुआ वायरल
असल में जयपुर के एक फाइव स्टार होटल के एक रूम में कपल अपने इंटिमेट मूमेंट्स में था और गलती से रूम की खिड़की का परदा खुला रह गया था और कपल इस बात से पूरी तरह अनजान था। परदा खुला होने के कारण, उनके प्राइवेट पल बाहर लोगों को साफ नजर आ रहे थे और सड़क के दूसरे छोर पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। रूम की खिड़कियों पर शीशा लगा था, ऐसे में पॉसिबल है कि कपल को लगा हो कि शीशे से अंदर का कुछ भी बाहर नहीं दिखेगा। लेकिन, असल में उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी यह बेपरवाही उन पर कितनी भारी पड़ सकती है।
हमारे देश में लोगों को दूसरे के लड़ाई-झगड़े, प्राइवेट पलों या ऐसी ही बाकी चीजों में इतनी दिलचस्पी होती है कि कपल का वीडियो बनाने के लिए लोगों ने सड़क पर इस कदर भीड़ लगाई कि ट्रैफिक जाम हो गया।
कपल की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए हमने यहां उस वीडियो या किसी भी तस्वीर को नहीं लिया है। इस स्टोरी में लगाई गई सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं।
होटल...कपल या लोग, आखिर गलती किसकी?
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इसमें गलती किसकी है? देखा जाए तो इसमें कहीं न कहीं सभ गलत हैं। कपल को भी बेशक इंटिमेट मूमेंट्स से पहले प्राइवेसी का खास ध्यान रखना चाहिए था। वहीं, इतने बड़े होटल में ऐसी लापरवाही होना भी होटल मैनेजमेंट पर सवाल उठाता है। इस सब के बाद आते हैं आपके और मेरे जैसे लोग...जो वहां खड़े रहकर वीडियो बना रहे थे। उनकी गलती या सोच के बारे में तो क्या ही कहा जाए।
हमारे समाज में अक्सर ऐसा होता है कि दूसरों की लड़ाई-झगड़ देखने में हमें काफी दिलचस्पी होती है, जेसीबी की खुदाई तक देखने के लिए लोगों की भीड़ देखने लग जाती है लेकिन सड़क पर अगर कोई मदद मांगे, तो वो हमें कम ही नजर आता है। सड़क पर कोई लड़की छोटे कपड़ों में दिख जाए, तो आंखे फाड़-फाड़कर देखते हैं लेकिन अगर कोई लड़की छेड़छाड़ का शिकार हो और वो मदद के लिए चिल्लाए, तो ज्यादातर लोगों के आंख और कान दोनों ही बंद हो जाते हैं। ये वहीं लोग हैं, जो कुछ गलत होता देख बचकर निकल जाते हैं लेकिन ऐसी घटनाओं में न जाने कौन सा आनंद ढूंढ लेते हैं।
यह भी पढ़ें-होटल के कमरों में आखिर क्यों नहीं होती घड़ियां? 99% लोग नहीं जानते होंगे इसके पीछे का सीक्रेट
तकनीक के दौर में मुश्किल हो रहा है प्राइवेसी को बचाना
रिपोर्ट्स की मानें तो होटल ने वीडियो में दिखाए गए रूम को अपने होटल का हिस्सा बताने से भी इंकार कर दिया है और ऐसी किसी वीडियो की जानकारी से पूरी तरह किनारा कर लिया है। आजकल मोबाइल सभी के हाथों में है लेकिन अफसोस सभी को यह समझ नहीं है कि इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाए या फिर इसका इस्तेमाल कब करना है और कब नहीं करना है। यह घटना भी कुछ ऐसा ही दिखाती है। बेशक तकनीक हमें आगे बढ़ने में मदद कर रही है लेकिन अगर हम इसका सही उपयोग नहीं सीख पाए, तो यह नुकसान पहुंचा सकती है।
यह भी पढ़ें- कहीं आपका पार्टनर आपसे छुपकर तो नहीं चलाता Smartphone में कोई Hidden App! ऐसे लगाएं मिनटों में पता
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों