Jagannath Rath Yatra Wishes & Quotes 2025: रथ की रस्सी को थामेंगे हमारे दोनों हाथ, जीवन की रस्सी थामेंगे भगवान जगन्नाथ...इन मैसेज के साथ परिवार और दोस्तों को दें रथयात्रा की शुभकामनाएं

Rath Yatra Quotes 2025: हर साल आषाढ़ मास में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। यह रथ यात्रा भक्तों के बीच उल्लास और उत्सव का माहौल लेकर आती है। इस शुभ मौके पर अगर आप परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं देना चाहती हैं, तो हम यहां चुनिंदा विशेज लेकर आए हैं।
Happy Jagannath Yatra Wishes

ओडिशा के पुरी की जगन्नाथ यात्रा की परिचय की मोहताज नहीं है। यह जगन्नाथ यात्रा हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को शुरू होती है और 10 दिन तक, चलती है। इस साल जगन्नाथ यात्रा 27 जून से शुरू हुई है और इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से हजारों-लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं।

हिंदू धर्म की मान्यता और परंपरा के अनुसार, रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने मूल स्वरूप में मंदिर से बाहर आते हैं और अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ भव्य रथों पर सवार होकर अपनी मौसी के घर यानी गुंडिचा मंदिर जाते हैं। यह रथयात्रा कोई आम रथयात्रा नहीं, बल्कि भक्ति, उत्साह और सामूहिक एकता का प्रतीक मानी जाती है। यही वजह है कि हर साल रथ यात्रा में हजारों-लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं।

अगर आप रथ यात्रा के अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश तैयार किए हैं।

जगन्नाथ रथयात्रा विशेज (Jagannath Rath Yatra Wishes 2025)

Rath Yatra Quotes in hindi

1. रथ चला जगन्नाथ का महान,
साथ मिले सबको शुभ वरदान।
हर दिल में रहे प्रेम और ज्ञान,
खुशहाल रहे पूरा जहान।।
जय जगन्नाथ। रथयात्रा की शुभकामनाएं

2. जय जगन्नाथ की है चारों तरफ जयकार
रथ यात्रा से मिटे सभी के विकार।
प्रेम, भक्ति और सुख आए अपार,
जीवन में हमेशा आपका हो सत्कार।
रथ यात्रा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।

3. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आपके
और परिवार के जीवन में नई ऊर्जा और आनंद लेकर आए।
यह साल मंगल और शुभ कार्यों से भरपूर हो जाए।
जगन्नाथ रथ यात्रा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।

4. रथ की रस्सी थामेंगे हमारे दोनों हाथ,
जीवन की रस्सी थामेंगे भगवान जगन्नाथ।
कर्म करेंगे हमारे हाथ,
रास्ते में आने वाले रोड़ों को हटाएंगे भगवान जगन्नाथ।।
रथयात्रा की शुभकामनाएं।

5. भक्ति का रंग चढ़ा है, उत्सव का माहौल है,
जगन्नाथ के रथ का यह अनुपम रोल है।
रथ यात्रा की ढेरों बधाई।

6. प्रभु श्री जगन्नाथ जी आप सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जीवन में प्रेम और विश्वास ही भरें।।
रथ यात्रा की शुभकामनाएं

इसे भी पढ़ें: सुख-समृद्धि आए आपके द्वार, जगन्नाथ रथ यात्रा पर अपनों को भेजें ये शुभ विचार

जगन्नाथ रथयात्रा कोट्स 2025 (Jagannath Rath Yatra Quotes 2025)

Jagannath wishes in hindi

7. धर्म युद्ध हो या कर्म युद्ध,
तू बने मेरा सारथी।
भगवान जगन्नाथ पूरी करें आपकी मुराद,
और हमेशा आपके सिर पर रहे उनका हाथ।।
जगन्नाथ रथ यात्रा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

8. जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ,
तेरा रहे मेरे सिर पर हाथ।
संग-संग जब तू रहता है नाथ
कैसे होगा मेरा अनर्थ।।
रथ यात्रा की शुभकामनाएं

9. यह पर्व आपके जीवन में पवित्रता और भक्ति भर जाए,
भगवान जगन्नाथ का रथ देख ही आपके जीवन में खुशियां का ढेर लग जाए।
आपके जीवन में धार्मिकता, संस्कार और आनंद आए,
और आप हमेशा सच्चे मार्ग पर चलते जाएं।।
जगन्नाथ रथ यात्रा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

10.पुण्य भूमि पर आया है पर्व रथ यात्रा का,
मिटे हर दुख, मिले साथ प्रभु जगन्नाथ का।।
रथ यात्रा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

जगन्नाथ रथयात्रा मैसेज (Jagannath Rath Yatra Message In Hindi)

Jagnnath Rath Yatra Messages

11. चंदन की खुशबू,
बारिश की फुहार,
दिल में उम्मीदें
और अपनों का प्यार।
बहुत-बहुत शुभकामनाएं जगन्नाथ रथ यात्रा की

12. देखो आया रथ जगन्नाथ का,
भक्ति में लीन हो रहा मन सबका।
जय जगन्नाथ। रथ यात्रा की शुभकामनाएं

13. निकल पड़ी है सवारी, जग के पालनहार की,
खुशियों से भर जाए झोली, हर परिवार की।
जय जगन्नाथ।

इसे भी पढ़ें: क्या है छेरा पहरा? इसके बिना अधूरी मानी जाती है जगन्नाथ रथ यात्रा, जानिए इसका महत्व

जगन्नाथ रथयात्रा स्टेटस (Jagannath Rath Yatra Status 2025)

Jagnnath Rath Yatra Status

14.रथ पर सवार हो प्रभु आएंगे आपके द्वार,
नहीं रहेगी किसी चीज की कमी।
भर जाएंगे घर के सभी भंडार,
सभी ख्वाहिशें हो जाएंगी पूरी।।
रथ यात्रा की बधाई

15. रथ के पहिए घूमे, घूमे किस्मत की डोर,
जगन्नाथ कृपा करे, हर तरफ हो खुशियों का शोर।।
जय जगन्नाथ। रथ यात्रा की शुभकामनाएं

16. रथ पर सवार होकर आए हैं मेरे प्रभु,
हर कष्ट मिटाएंगे, खुशियां वह ढेरों लाएंगे।।
रथ यात्रा की बधाई

17. आंखों में भक्ति, होठों पर जगन्नाथ का नाम
बन जाएगा मेरा सभी काम।।
जय जगन्नाथ।

18. प्रेम और विश्वास से भरी है रथ यात्रा,
जगन्नाथ की कृपा से हो सबका, यही है इकलौती गाथा।
रथ यात्रा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

19. जिनकी दृष्टि-दया से त्रिभुवन सनाथ
जो जग के मालिक जग के नाथ
फैलाकर आज अपने दोनों हाथ
आए अपनाने हमें स्वयं जग के नाथ

20. भक्तों का प्यार और गुलाब की महक
खुशियों से भर जाए यह त्यौहार,
जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP