Kya Chini Mitti Ke Gamle Mein Paudhe Rakhna Theek Hai: घर में पौधे लगाने का शौक बहुत से लोगों को होता है। हालांकि पौधे लगाना जितना आसान है उनका रखरखाव उतना ही मुश्किल है। कुछ लोग पौधों को प्लास्टिक के गमलों में लगाते हैं तो कुछ मिट्टी के गमले में। वहीं, कुछ लोग पौधों के लिए चीनी मिट्टी के गमलों का चयन करते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि क्या चीनी मिट्टी के गमले में पौधों को लगाना सही है।
चीनी मिट्टी का गमला पौधों के लिए बिलकुल सही माना जाता है, विशेष रूप से तब जब पौधे छोटे हों और इनहाउस केटेगरी के हों यानि कि घर के अंदर रखे जाने वाले पौधे।
यह भी पढ़ें: कौन से पौधे 10 साल से भी ज्यादा समय तक रहते हैं जीवित, जानें
असल में चीनी मिट्टी का गमला अलग-अलग रंग, आकार और डिज़ाइन में आता है। ऐसे में चीनी मिट्टी के गमले में इंडोर प्लांट लगाकर घर में रखा जाए तो इससे घर भी अपने आप ही डेकोर हो जाता है और पौधे की खूबसूरती भी बढ़ती है।
इसके अलावा, चीनी मिट्टी के गमले में छोटे-छोटे छेद होते हैं जो पौधों तक हवा और नमी को पहुंचाने का काम करते हैं। साथ ही, जरूरत से ज्यादा पानी को गमले से बाहर कर देते हैं ताकि पौधे की जड़ सड़े नहीं और पौधा अच्छे से पनप सके।
यह भी पढ़ें: Jasmine Plant: मुरझाए हुए मोगरे में डालें ये ठंडी खाद, फूलों से लद सकती है डाली
चीनी मिट्टी का गमला पौधे को इन्सुलेशन प्रोवाइड कराता है जिससे अगर बाहरी तापमान कम या ज्यादा हो तो उस दौरान भी पौधा सड़ने या खराब होने से बच जाता है। ये खासियत तापमान की चपेट में जल्दी आने वाले पौधों के लिए ज्यादा फायदेमंद है।
यह विडियो भी देखें
चीनी मिट्टी का गमला प्लास्टी और यहां तक कि मिट्टी के गमले के मुकाबले ज्यादा स्थिर और भार सहने वाला होता है। जहां एक ओर मिट्टी के गमले का टूटने का डर रहता है तो वहीं, एक समय के बाद पुराना होने पर मिट्टी का गमला झड़ने लगता है।
अगर आपको भी घर में पौधे रखने का शौहुक है तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि चीनी मिट्टी के गमले में पौधों को रखना सही है या गलत। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi, amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।