मानसून सिर्फ बारिश का मौसम नहीं होता, बल्कि यह प्यार और रोमांस का भी बेहतरीन सीजन होता है। ठंडी हवाएं, बारिश की रिमझिम बूंदें और हरियाली, ऐसे में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना भला किसे पसंद नहीं होगा। बारिश की बूंदें जब खिड़की के शीशे पर थिरकती हैं, मिट्टी की सौंधी खुशबू हवा में घुल जाती है और आसमान बादलों से घिर जाता है। यही वजह है कि ये मौसम अपने आप में एक अलग ही जादू बिखेरता है। मानसून सिर्फ गर्मी से राहत देने के साथ-साथ रोमांस और अंतरंगता के लिए भी काफी अच्छा मौसम होता है। इस सुहाने मौसम में, जब बाहर की दुनिया धीमी पड़ जाती है, तो अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल बिताना भला किसे अच्छा नहीं लगेगा।
अक्सर, हम सोचते हैं कि रोमांस के लिए बड़ी योजनाओं या महंगे आउटिंग की जरूरत होती है, लेकिन सच्चाई यह है कि प्यार भरे पल छोटे-छोटे जेस्चर्स और साझा अनुभवों में छिपे होते हैं। मानसून का यह खूबसूरत समय आपको अपने रिश्ते में नई उमंग और गहराई लाने का एक शानदार मौका देता है। अगर आप भी इस बारिश के मौसम में अपने पार्टनर के साथ कुछ ऐसे पल बिताना चाहती हैं, जो यादगार बन जाएं, तो यहां कुछ दिलचस्प और दिल को छू लेने वाले तरीके दिए गए हैं। ये तरीके न केवल आपके रिश्ते में प्यार और गर्माहट बढ़ाएंगे, बल्कि आपको एक-दूसरे के और करीब भी ला सकते हैं।
मानसून में पार्टनर को खुश करने के लिए अपनाएं ये तरीके
मानसून को पार्टनर के साथ खुशनुमा बनाने के लिए धीमा और रोमांटिक संगीत चलाएं और एक-दूसरे के साथ डांस करें। चाहे आपको डांस आता हो या नहीं, बस एक-दूसरे की बाहों में झूमना ही काफी रोमांटिक हो सकता है। यह आपको करीब आने और भावनाओं को व्यक्त करने का मौका देगा।
साथ में गर्म चाय या कॉफी का आनंद लें
बारिश के दौरान बालकनी में बैठकर या खिड़की के पास, एक-दूसरे के हाथों में हाथ डालकर गर्म चाय या कॉफी की चुस्कियां लेना बेहद रोमांटिक अनुभव हो सकता है। आप साथ में पकौड़े या कोई और पसंदीदा स्नैक भी बना सकती हैं। यह छोटा सा पल आपको एक-दूसरे के करीब लाएगा और बातें करने का मौका देगा।
पुरानी यादें ताजा करें और बातें करें
बारिश के दिनों में जब बाहर जाने का मन न हो, तो घर में आरामदायक माहौल बनाएं। साथ बैठकर अपनी पुरानी तस्वीरें देखें, पुरानी यादें ताजा करें और एक-दूसरे से खुलकर बातें करें। बचपन की बातें, पहली मुलाकात, या कोई मजेदार किस्सा साझा करना आपके रिश्ते को मजबूत और गहरा बना सकता है।
रोमांटिक मूवी का प्लान करें
मानसून की शामों में एक-दूसरे के साथ पसंदीदा रोमांटिक फिल्में देखना एक बेहतरीन आइडिया है। ढेर सारे पॉपकॉर्न और कुशन के साथ, एक आरामदायक माहौल बनाएं। पुरानी क्लासिक या नई रोमांटिक कॉमेडी, कोई भी फिल्म जो आप दोनों को पसंद हो, चुन सकती हैं। यह आपको एक साथ हंसने और भावनाओं को साझा करने का मौका देगा।
इसे भी पढ़ें-ऑफिस वर्कलोड की वजह से स्ट्रेस में है पार्टनर? एक्सपर्ट से जानिए कैसे कर सकती हैं इसे कम
साथ में कुकिंग या बेकिंग करें
खाना बनाना या बेकिंग करना एक मजेदार और सहयोगी गतिविधि हो सकती है। अपनी पसंदीदा डिश या कोई नई रेसिपी साथ में ट्राई करें। किचन में साथ काम करते हुए एक-दूसरे की मदद करना, हंसना और फिर मिलकर खाने का आनंद लेना रोमांस को बढ़ाएगा। यह एक टीम के रूप में काम करने का एहसास भी देता है।
इसे भी पढ़ें-न बड़ी पार्टी न बहुत ज्यादा खर्च.. पार्टनर के बर्थडे पर उन्हें स्पेशल महसूस कराने के लिए आजमाएं ये दिलचस्प तरीके
घर में ही डेट नाइट का आयोजन करें
बाहर जाने की जरूरत नहीं, आप अपने घर में ही एक खास डेट नाइट का आयोजन कर सकती हैं। घर को मोमबत्तियों या डिम लाइट्स से सजाएं, पसंदीदा संगीत चलाएं और एक स्पेशल डिनर बनाएं। आप चाहें तो एक-दूसरे के लिए हाथ से लिखे नोट या छोटे-छोटे सरप्राइज भी प्लान कर सकती हैं। यह घर के आरामदायक माहौल में एक-दूसरे को स्पेशल फील कराएगा।
इसे भी पढ़ें-जुलाई में पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेहतरीन रोमांटिक जगहें, जल्दी से ट्रिप प्लान कर लीजिए
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों