स्कूटी में घुस गया है बारिश का पानी और नहीं हो रही है स्टार्ट? बिना मैकेनिक बुलाएं इन ट्रिक्स से करें तुरंत चालू

मानसून का मौसम आ गया है और पूरे देश में बारिश हो रही है। ऐसे में सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे स्कूटी या बाइक चलाने वालों को काफी परेशानी होती है। कई बार इसी पानी की वजह से स्कूटी के साइलेंसर या इंजन में पानी भर जाता है और वो बंद हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो कुछ आसान टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
how to start your scooty after rainwater enters the engine or silencer

इन दिनों देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है और चारों तरफ बारिश हो रही है। बारिश का मौसम हमेशा ठंडक और हरियाली लेकर आता है, लेकिन बारिश की वजह से जो पानी सड़कों पर भर जाता उसकी वजह से आमजनता को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। अक्सर बारिश का पानी स्कूटी के साइलेंसर या इंजन में घुस जाता है, जिसकी वजह से गुड़गुड़ाहट की आवाज, इंजन का अचानक बंद हो जाना या स्कूटी का बिल्कुल स्टार्ट न होना जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, इस मामले में थोड़ी-सी समझदारी और कुछ आसान तरीकों से आप इसे घर पर ही सुधार सकते हैं।

बारिश का पानी साइलेंसर में क्यों जाता है?

जब बारिश होती है, तो उसका पानी सड़कों पर भर जाता है और जब स्कूटी उस पानी से होकर गुजरती है, तो उसका साइलेंसर नीचे से या छेदों से पानी खींच लेता है और गड़गड़ की आवाज आने लगती है क्योंकि पानी भाप बनकर बाहर निकलने की कोशिश करता है। वहीं, अगर ड्रेन होल्स बंद हो जाते हैं और पानी अटक जाता है, तो गाड़ी का इंजन भी खराब हो सकता है।

स्कूटी के साइलेंसर या इंजन में बारिश का पानी चला गया है, तो क्या करें?

अगर स्कूटी में पानी घुस गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान स्टेप्स की मदद से खुद घर पर इसे चेक कर सकते हैं।

Scooter would not start after rain

  • सबसे पहले स्कूटी को बंद करें और चाबी निकालें।
  • अब स्कूटी को साइलेंसर की तरफ झुकाएं।
  • फिर, स्कूटी को दुबारा स्टार्ट करें और अगर गुड़गुड़ाहट या भाप के साथ बुलबुले जैसी आवाज आती है, तो इसका मतलब है कि साइलेंसर का पानी भाप बनकर निकल रहा है।
  • अगर स्कूटी स्टार्ट हो जाती है, तो उसे कुछ मिनट तक धीरे-धीरे चलाएं ताकि इंजन गर्म हो जाए और बचा हुआ पानी भी सूख जाए।
  • जब स्कूटी का एग्जॉस्ट ठंडा हो जाए, तब एक सूखे कपड़े से उसकी नोक (tip) को अच्छी तरह साफ करें ताकि कोई गंदगी या पानी जमा न रहे।

इंजन में पानी चला गया है, तो क्या करें?

बारिश के मौसम में अगर स्कूटी के इंजन में पानी चला जाए, तो हाइड्रोलॉक (Hydrolock) होने का खतरा होता है यानी स्कूटी के इंजन में एयर इनटेक या स्पार्क प्लग के रास्ते हवा की जगह पानी भर जाता है, तो पानी कम्प्रेशन नहीं होने देता, जिसकी वजह से पिस्टन, रॉड और वाल्व जैसे इंजन के पार्ट्स टूट सकते हैं। ऐसे में स्कूटी के इंजन से पानी निकालने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं।

अगर स्कूटी के इंजन में पानी चला जाए, तो उसे स्टार्ट करने से बचें। यदि आप बार-बार स्कूटी को स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं, तो अंदरूनी पार्ट्स टूट सकते हैं।

Engine flooded with water scooter

  • सबसे पहले स्पार्क प्लग को निकालें और फिर स्कूटी को धीरे से किक करते हुए स्टार्ट करने की कोशिश करें।
  • अगर स्पार्क प्लग होल से पानी बाहर आ रहा है, तो यह अच्छा संकेत है।
  • इसके बाद, इंजन ऑयल चेक करें। अगर वह सफेद या धुंधला दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि उसमें नमी या पानी मिल गया है। ऐसे में तुरंत पुराने इंजन ऑयल को निकालें और नया भरवाएं।
  • हालांकि, ऑयल के अलावा आपको ऑयल फिल्टर भी बदलना होगा क्योंकि उसमें भी पानी या गंदगी फंसी हो सकती है।
  • आखिरी में स्पार्क प्लग वापस से लगाएं और स्कूटी स्टार्ट करने की कोशिश करें।
  • अगर सब ठीक हो गया है, तो आपकी स्कूटी आराम से स्टार्ट हो जानी चाहिए।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP