How To Say Sorry To Your Partner: लाइफ पार्टनर के साथ प्यार में थोड़ी बहुत तकरार तो होती ही है। ऐसे में, रिश्ते को बचाने के लिए जिसकी गलती होती है, उसे माफी मांगना भी जरूरी होता है। अगर आपके साथ भी इन दिनों कुछ ऐसा ही हाल है, तो आपको रिश्ते को ट्रैक पर लाने की कोशिशें करनी चाहिए। यदि किसी वजह से आपका पार्टनर आपसे नाराज है, तो इस सिचुएशन में आपका सिर्फ 'सॉरी' कह देना काफी नहीं होगा। उन्हें इंप्रेस करने और अपनी गलती का एहसास दिलाने के लिए, आपको प्यार जताते हुए खास तरीके से सॉरी कहना होगा। एक सही तरह से मांगी गई माफी आपके पार्टनर के गुस्से को शांत कर सकती है और रिश्ते को और भी मजबूत बना सकती है। तो आइए इस लेख में कुछ ऐसे ही प्यारे और प्रभावी तरीके से सॉरी कहने की टिप्स जान लेते हैं, जिसके बाद, आप अपने नाराज पार्टनर का प्यार वापस पा सकती हैं।
नाराज पार्टनर या पति को मनाने के लिए कैसे बोलें सॉरी?
अपनी गलती स्वीकार करते हुए मांग सकती हैं माफी
सबसे पहले और महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपनी गलती को स्पष्ट रूप से स्वीकार करें। यह कहने से बचें कि अगर मैंने कुछ गलत किया हो तो सॉरी या मुझे नहीं लगता कि मेरी गलती है, लेकिन अगर तुम्हें बुरा लगा तो सॉरी। इसके बजाय, सीधे कहें, मुझे पता है कि मैंने क्या गलत किया और मैं उसके लिए बहुत माफी चाहती हूं। इस तरह से अगर आप माफी मांगती हैं, तो पार्टनर यूं पीघल जाएगा।
पार्टनर की भावनाओं को समझें
पति या पार्टनर को यह जरूर दिखाएं कि आप उनकी भावनाओं को समझती हैं और उनका सम्मान करती हैं। ऐसे में आप कहें- मैं समझ सकती हूं कि तुम्हें कितना बुरा लगा होगा जब मैंने ऐसा किया/कहा। इसके बाद, सॉरी बोल दें। आपको उनकी भावनाओं को कम करके आंकने या उन्हें गलत बताने से हमेशा बचना चाहिए।
दिल से मांगें माफी
आपकी माफी आपके पार्टनर को सच्ची लगनी चाहिए। दिखावटी या मजबूरी में मांगी गई माफी से बात और बिगड़ सकती है। अपनी आंखों में देखें और पूरे दिल से सॉरी कहें। इस दौरान आप अपनी गलती का संक्षिप्त स्पष्टीकरण दे सकते हैं, लेकिन इसे बहाने के तौर पर पेश न करें। स्पष्टीकरण का उद्देश्य यह बताना होना चाहिए कि आपसे गलती क्यों हुई और इस दौरान भी बहाने न बनाएं, जो सच है सिर्फ वही बताएं।
प्यार भरे शब्दों का करें चयन
अपनी माफी मांगते समय प्यार भरे शब्दों को शामिल कर सकती हैं। जैसे, जान, मुझे तुम्हें दुख पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। तुम मेरे लिए बहुत खास हो और मैं तुम्हें कभी खोना नहीं चाहती हूं। इस तरह से प्यार जताना आपके पति को काफी अच्छा लग सकता है। यदि स्थिति सही दिख रही है तो, उन्हें प्यार से गले लगाएं या उनका हाथ पकड़ें। शारीरिक स्पर्श अक्सर शब्दों से ज्यादा प्रभावी होता है और यह दिखाता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
इसे भी पढ़ें-आपके पार्टनर में भी दिख रहे हैं ये 5 लक्षण तो तुरंत बना लें दूरी, वरना हो सकता है टॉक्सिक रिलेशन
दोबारा न दोहराने का वादा करें
अपने पार्टनर को यह विश्वास दिलाएं कि आप भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगी। कहें- मैं वादा करती हूं कि मैं आगे से इस बात का ध्यान रखूंगी और तुम्हें कभी दुख नहीं पहुंचाऊंगी।इसी के साथ, जब आप सॉरी कह रही हों, तो उनकी प्रतिक्रिया को ध्यान से सुनें। उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका दें और उनकी बातों को गंभीरता से लें।
इसे भी पढ़ें-Weekend Marriage के बारे में कितना जानती हैं आप, क्या शादीशुदा होकर भी कपल्स जीते हैं सिंगल जैसी लाइफ?
माफी मांगने के बाद अपने व्यवहार में लाएं बदलाव
सिर्फ सॉरी कह देना काफी नहीं है। आपको अपने व्यवहार में भी बदलाव लाना होगा ताकि आपके पार्टनर को यह विश्वास हो जाए कि आप सच में अपनी गलती पर पछता रही हैं और भविष्य में ऐसा नहीं करेंगी। हो सकता है कि आपके पार्टनर को आपकी माफी को स्वीकार करने में थोड़ा समय लगे, पर उन्हें दबाव न डालें और धैर्य बनाए रखें। उन्हें यह महसूस करने दें कि आप उनकी भावनाओं का सम्मान करती हैं और उन्हें ठीक होने के लिए समय देंगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों