Reuse Tips: पुराने कंगन हो गए हैं खराब तो ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

घर में मौजूद कोई भी चीज खराब और पुरानी नहीं होती है। इस आर्टिकल में जानें कि जिन कगंन का रंग उतर जाता है, उन्हें कैसे आप फेंकने की बजाए दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 
tips to reuse old kangan

How to Resue Kangan: हम आपको दूध के पैकेट, बैग्स और कपड़ों तक को रियूज करने का तरीका बता चुके हैं। रियूज करने का मकसद बस यही है कि आपके घर में मौजूद कोई भी चीज वेस्ट ना हो। आप हर एक छोटी-बड़ी चीज को दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर चाहे पुराने कंगन ही क्यों ना हो। पुराने कंगन बहुत से कामों के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

कंगन को करें पर्दों के लिए यूज

reuse kangan hacks

घर में लगे पर्दों को हमेशा खोलकर नहीं रखा जाता है। ऐसे में जब हम पर्दे साइड करते हैं तो भी वो दोबारा खुल जाते हैं। इस दिक्कत से बचने के लिए आप पुराने कंगन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंगन के अंदर से पर्दों को निकाल देना है। इससे आपका पर्दा अलग भी लगेगा और बार-बार रास्ते में भी नहीं आएगा।

पुराने कंगन से बनाएं पेन स्टैंड

bangle reuse pen stand

घर में एक पेन स्टैंड जरूर होना चाहिए। इसके लिए आपको बस एक ही साइज के ढेर सारे कंगन लेने हैं और उन्हें गोंद लगाते हुए एक के ऊपर एक रख देना है। इसके बाद आपको सबसे नीचे वाले कंगन को एक कार्डबोर्ड पर चिपका देना है। अब कुछ देर के लिए कंगन को रख दें और सूखने के बाद इस्तेमाल कर लें।

पुराने कंगन से घर को कैसे सजाएं

kangan diy hacks

पुराने कंगन से आप अपने घर को भी सजा सकते हैं। इसके लिए आपको कंगन को अलग-अलग रखना है और फिर गम का इस्तेमाल करते हुए एक कंगन के हिस्से को दूसरे कंगन से जोड़ना है। आपके पास जितने कंगन हो, आप उस हिसाब से साइज डिसाइड कर सकते हैं। अब आप इसे वॉल हैंगिंग की तरह अलग-अलग चीजों से सजाएं और घर में लगाएं।

पेपर होल्डर की तरह करें इस्तेमाल

reuse paper holder

इन सभी कामों के साथ-साथ आप आप कंगन को पेपर होल्डर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत बार पेपर उड़ जाता है या लिखते वक्त कॉपी का पेज उड़ता है, जिस पर आप कंगन रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःReuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP