herzindagi
easy tips to  reuse black faded jeans

ब्लैक जींस का रंग पड़ गया है फीका तो फेंके नहीं, इस तरह करें फिर से इस्तेमाल

अक्सर लोगों की समस्या होती है कि ब्लैक जींस का कपड़ा बिल्कुल नया है, लेकिन इसका रंग उतरने की वजह से यह 1 महीने में ही पुराना नजर आने लगा है।
Editorial
Updated:- 2023-12-08, 18:10 IST

आप भी अपनी ब्लैक जींस को धोने से बचते होंगे, क्योंकि आप जितने बार धोएंगे उसका रंग उतने बार निकलेगा। यही कारण है कि ब्लैक जींस का रंग बहुत जल्दी फीका पड़ जाता है। हर किसी के वॉर्डरोब में कम से कम एक जोड़ी काली जींस तो होती ही है।

आप हर दिन ब्लैक जींस को पहनने से भी बचते हैं, क्योंकि यह गंदी हुई तो आपको इसे फिर से धोना पड़ेगा, लेकिन क्या कर सकते हैं। ये जींस किसी भी रंग के टॉप, टी-शर्ट या शर्ट के नीचे अच्छी लगती है।इसलिए, काली जींस पहनना ही पड़ता है।

ब्लैक कलर चाहे लड़का हो या लड़की  हर किसी को  पसंद होता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि काली जींस को आप घर पर ही बिल्कुल नए जैसा बना सकते हैं। इसे करने में बस आपको आधे घंटे का समय लगेगा।

काली जींस को इस तरह कर पाएंगे फिर से यूज

jeans reuse ideas

  • अगर आप घर पर ही अपनी जींस को नए जैसा बनाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कपड़ों को डाई करने वाला काला रंग खरीदना होगा।
  • फिर घर में ही मौजूद किसी भी खराब टब का इस्तेमाल आप घोल बनाने के लिए करें।
  • इसमें मिलाने के लिए आपको नमक की जरूरत होगी।
  • आपको एक लंबी लकड़ी लेनी होगी और डिटर्जेंट लेना होगा।

इसे भी पढ़ें- Reuse Hacks: पुराने और खराब बैग को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

 

कैसे बनाएं जींस को नया

black faded jeans reuse ideas

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करना है, फिर एक खराब बड़े टब में डाई का रंग मिलाएं।
  • ध्यान रखें कि ये सब करते समय आप हाथों में ग्लव्स पहन लें और शरीर पर खराब कपड़े ही पहनें। वरना आपके कपड़ों पर काला दाग लग सकता है।
  • अब आधा चम्मच नमक डालकर लकड़ी की मदद से अच्छी तरह मिला लें।
  • इसके बाद आपको फीकी पड़ गई जींस को इसमें भिगो देना है।
  • फिर लकड़ी की मदद से ही जींस को उल्टा कर दीजिए और धीरे-धीरे पलटते रहिए। ताकि हर तरफ रंग पूरी जींस पर समान रूप से फैल जाए।

इसे भी पढ़ें- Reuse Hacks: क्रीम के खाली बॉक्स को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

जींस पर रंग चढ़ाते हुए ध्यान रखें

आपको करीब 30 मिनट बाद जींस को घोल से बाहर निकालना है। आप चाहें तो इसे 45 मिनट तक भी छोड़ सकते हैं। ऐसा करने से जींस पर कलर अच्छे से चढ़ जाएगा।

फिर आप इसे अच्छे से निचोड़ लें, इस समय आपको रबर के दस्ताने पहनने चाहिए, नहीं तो पैंट का रंग आपके हाथों पर लग सकता है। (शॉपिंग पेपर बैग्स को इस तरह करें Reuse )

ठंडे पानी से धोएं

अब आपको जींस को ठंडे पानी से धोना है। इसके लिए एक टब में ठंडा पानी और डिटर्जेंट मिला लें। फिर इसे अच्छे से निचोड़ लें ताकि जितना संभव हो सके अतिरिक्त पानी निकल जाए। जींस को पूरी तरह सूखने के लिए हवादार जगह पर लटका दें।

ध्यान रखें- आपको जींस को धूम में नहीं सुखाना है। आप 1 हफ्ते तक जींस को धूप में न सुखाए। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

 

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

Image Credit- Freepik, Insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।