पति के कपड़े पर लग गया है इंक या पसीने का दाग, तो 10 रुपये की इस 1 चीज से करें मिनटों में साफ

अगर आपके पति की पसंदीदा शर्ट पर लग गया है इंक का जिद्दी दाग या फिर पसीने के कारण पड़ गए हैं भद्दे निशान, तो अब आपको महंगी क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। यहां हम आपको घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं, जिससे आसानी से ये दाग निकाले जा सकते हैं।
image
image

पति के कपड़े पर अगर कोई छोटी सी भी दाग लग जाए तो पूरे घर में तहलका मच जाता है। कई बार पति स्वयं इसे रगड़-रगड़कर परेशान हो जाते हैं, लेकिन यह दाग कम होने का नाम नहीं लेता है। इस चक्कर में कई बार लोग अपने शर्ट पर लगे दाग से छुटकारा पाने के लिए बाजार से खरीदकर केमिकल युक्त प्रोडक्ट लाते हैं। हालांकि, यह उतना कारगर नहीं होता है और इसमें पैसे भी बहुत ज्यादा खर्च होते हैं।

शर्ट पर लगे इंक, पेन या पसीने के जिद्दी दाग को हटाने के लिए इस लेख में हम आपको एक ऐसे अचूक घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपको सिर्फ 10 रुपये की एक चीज की जरूरत पड़ेगी। यह एक साधारण सी चीज मिनटों में आपके पति के कपड़ों से इंक और पसीने के दागों को गायब कर देगी, जिससे उनकी पसंदीदा शर्ट फिर से नई जैसी दिखने लगेगी। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि बिना केमिकल के आप किन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके आप शर्ट पर लगे गहरे दाग को छुड़ा सकते हैं।

10 रुपये की इस चीज से हटा सकते हैं कपड़े पर लगा जिद्दी दाग

easy tips to remove sweat stains from shirt

प्याज का इस्तेमाल आप इंक या पसीने के दागों को हटाने के लिए कर सकते हैं। दरअसल, प्याज के रस में विनेगर और नमक मिलाकर इससे कपड़े धोने से शर्ट पर लगे दाग गायब हो सकते हैं। ध्यान रखें कि प्याज के टूकड़े को डायरेक्ट शर्ट पर न रखें। इससे प्याज कपड़ों पर अपना रंग छोड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-क्या आपके सफेद शर्ट पर पड़ गई हैं चाय या कॉफी के छींटे, तो इन टिप्स की मदद से हो जाएंगे बिल्कुल साफ

पति के शर्ट से इंक के दाग हटाने के लिए क्या करें?

  • सबसे पहले प्याज को घिसकर एक बाउल में रख लें।
  • इसके बाद, इन्हें एक सूती कपड़े से टाइटली बांधकर इसका सारा रस निकाल लें।
  • अब, इस रस में एक चम्मच विनेगर और एक छोटा चम्मच नमक डाल दें।
  • इसे अच्छी तरह मिलाकर घोल तैयार कर लें।
  • अब, इस पेस्ट को शर्ट के दाग वाली जगह पर अप्लाई करें और हल्की हथों से रब करें।
  • इसके बाद, आप इसे सादा पानी से अच्छी तरह धो दें।
  • फिर शर्ट को खुली या हवादार जगह पर डालकर सुखा लें।

शर्ट पर लगे गहरे दाग को हटाने से पहले जान लें सावधानियां

Ink stain removing remedies

  • दाग को रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे वह फैल सकता है।
  • घर में तैयार घोल को हमेशा कपड़े के एक छोटे, छिपे हुए हिस्से पर डालें। यह सुनिश्चित हो सके कि यह रंग शर्ट को खराब नहीं करता है।
  • गर्म पानी का उपयोग न करें, क्योंकि यह कुछ दागों को पक्का कर सकता है।
  • पति के कपड़ों से इंक और पसीने के दागों को प्रभावी ढंग से हटा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इंक पेन, स्याही या लिंट...ऐसे छुड़ाएं हल्के रंग के चादर और पिलो कवर पर लगे जिद्दी दाग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP