Safety tips for stray dogs rainy season:मानसून का मौसम एक तरफ ठंडक और सुकून लाता है, तो दूसरी तरफ कई अनचाही परेशानियां भी खड़ी कर देता है। इन्हीं में से एक गली के कुत्तों का अचानक आतंक बढ़ना भी है। मानसून और बारिश के मौसम में कु्त्तों का चिढ़चिढ़ा, गुस्सैल, गाड़ियों और बाइकों के पीछे दौड़ना भी शामिल है। साथ ही बारिश के मौसम में गली के कुत्तों के काटने के मामले भी बढ़ जाते हैं।
गली के अवारा कुत्ते हमें सुबह-शाम आते और जाते देखते हैं। कई बार तो पूंछ हिलाते हुए पास भी आ जाते हैं। लेकिन, फिर जैसे ही बारिश का मौसम आता है तो वही प्यार से देखने और पूंछ हिलाने वाले कुत्तों की आंखों में गुस्सा नजर आने लगता है। कई बार गली के कुत्ते बाइक और स्कूटी भौंकते हुए भागते हैं, जिसकी वजह से ड्राइव वाला भी डर जाता है। ऐसे में एक्सीडेंट की संभावना भी बढ़ जाती है। तो कभी बच्चों से लेकर बूढ़ों पर अचानक ही कुत्ते अटैक कर देते हैं और डॉगबाइट कर लेते हैं। लेकिन, हमारा आज का यह सवाल है कि आखिर क्यों मानसून में कुत्तों का आतंक बढ़ जाता है। आइए, इस सवाल का जवाब और सेफ्टी टिप्स यहां जानते हैं।
क्यों मानसून में कुत्तों का आतंक बढ़ जाता है?
बारिश में कुत्तों के काटने और गुस्सा होने के पीछे की वजह मौसम, मीटिंग सीजन से लेकर एज यानी उम्र भी वजह हो सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि क्यों मानसून में कुत्तों का आतंक बढ़ने के पीछे क्या-क्या वजह हो सकती है।
- मौसम की परेशानी: बारिश के मौसम में लगातार पानी गिरने की वजह से कुत्ते भीग जाते हैं। कई बार उन्हें छिपने की जगह मिल जाती है तो कई बार किसी की छत का सहारा नहीं मिलता है। ऐसे में भीगा और गीला होने की वजह से कुत्तों को खुजली और स्किन इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में कुत्ते गुस्सैल हो जाते हैं और अटैक भी ज्यादा करने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: पालतू कुत्ते को नहलाने के बाद भी आ रही है तेज बदबू? ये तरीके आ सकते हैं काम
- डर और घबराहट: मानसून में कभी बिजली कड़कती है, तो बादलों में गड़गड़ाहट होती है। बिजली और बादलों की गड़गड़ाहट से कुत्ते डर जाते हैं। इसी डर की वजह से वह आस-पास से गुजरने वाले लोगों के पीछे दौड़ते हैं या फिर उन्हें काट लेते हैं।
- हार्मोनल बदलाव: इस मौसम में कुत्तों में तेजी से हार्मोनल बदलाव होता है। इस सीजन को कुत्तों का मेटिंग सीजन भी कहा जाता है, जिसकी वजह से उनका व्यवहार पूरी तरह से बदल जाता है। अगर कोई कुत्ता शांत रहता है तो वह बारिश के मौसम में अचानक गुस्सैल और आक्रामक हो सकता है।
मानसून के सीजन में कुत्तों से कैसे सेफ रहें?
- अगर आपके घर या गली के आस-पास कई कुत्ते रहते हैं, तो कोशिश करें कि रात के समय यानी अंधेरे में अकेले निकलने से बचें।
इसे भी पढ़ें: मानसून में अपने पालतू जानवरों को फिट और खुश कैसे रखें? जानिए उनकी देखभाल के लिए एक्सपर्ट के सुझाव
- मानसून में भूलकर भी कुत्तों को छेड़े नहीं। वहीं, उन्हें पत्थर या लाठी से भी नहीं डराना चाहिए। क्योंकि, कई बार कुत्ते डरने की जगह आक्रामक हो सकते हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- बच्चों को अकेले भी घर से बाहर निकालने से पहले ही सोचना चाहिए। वहीं, अगर गली में कई कुत्ते हैं तो बड़ों की निगरानी में बच्चों को खेलने भेंजे।
- अगर कोई गली का कुत्ता गुस्सैल या अटैक करता है तो तुरंत ही नगर-निगम को सूचित करना चाहिए।
- अगर कोई कुत्ता आपकी तरफ आक्रामक तरह से आता है तो उसे डराएं या भगाए नहीं। साथ ही खुद भी भागें नहीं। जितना आप आराम से सिचुएशन हैंडल करेंगी, उतनी ही आसानी होगी।
कुत्ता काट ले तो क्या करना चाहिए?
कोई कुत्ता गलती से काट लेता है तो रेबीज का इंफेक्शन हो सकता है। वहीं, अगर कुत्ता काट ले तो सबसे पहले घाव को पानी और एंटीसेप्टिक लिक्विड से साफ करें, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम हो सकता है। वहीं, इसके बाद तुरंत ही डॉकटर मिले।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों