कुछ बच्चे छोटे से ही सेल्फ मोटिवेटेड होते है। उन्हें एक बार किसी चीज के बारे में बता दिया जाए तो वह दोबारा वह गलती नहीं करते हैं। वे दिनभर एक्टिव रहते हैं। वे अपने कपड़े और स्कूल से आने के बाद जूते सही जगह पर रखते हैं। कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जिन्हें कितना भी समझा ले वह अपने मन का ही करते है। ऐसे में पेरेंट्स को उनकी आदतों को सुधारने के लिए कुछ टिप्स को अपनाना चाहिए।
छोटे बच्चे से हम घर का काम नहीं करवा सकते लेकिन हम उनसे छोटे- मोटे काम करवा सकते हैं। ऐसे काम जिससे आगे जाकर वह अपने सभी कामों को जिम्मेदारी के साथ करें। बच्चों को खेल या काम को मनोरंजक तरीके से कराने की जरूरत होती है ताकि बच्चा बोर न हो और उनका शरीर भी एक्टिव रहे।
आप अपने बच्चे के साथ घर की सफाई करने का योजना बनाएं। बच्चे से उनके ही अलमारी की सफाई करवाएं, ऐसा करने से बच्चों की अलमारी साफ भी हो जाएंगी। साथ ही बच्चों को बताएं कि उन्हें उनके कोन से कपड़े कहां रखने हैं। ऐसे में जब भी आपके बच्चे अपने कपड़े निकालने जाएंगे उन्हें पता होगा कि उनका कौन सा कपड़ा कहां रखा हुआ है।
इसे भी पढ़ें:इन आसान टिप्स को अपनाकर बच्चे को बनाएं Good Listener
अगर आपके 2 बच्चे है तो आप दोनों बच्चों में किसी भी काम को बांट दे। जैसे किसी को बोतल में पानी भरने का काम दे, तो किसी को किचन के बर्तन को सेट करने का काम दे। ऐसा करने से बच्चों को थोड़ा-थोड़ा काम आ जाएंगा। अगर काम सही समय पर बच्चे नहीं करते है तो आपकोपनिशमेंट भी देना चाहिए। ऐसे में आपके बच्चे किसी भी गलती को करने से पहले सोचेंगे।
इसे भी पढ़ें:Expert Tips : बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के ये हैं बेस्ट तरीके
यह विडियो भी देखें
कई बार पेरेंट्स खुद से ही बच्चे के स्कूल के एक्टिविटी बना देते है। ऐसे में आपके बच्चा का काम तो कम हो जाता है लेकिन उससे आपका बच्चा सीख नहीं पाता है। आप अपने बच्चे को समझाएं या फिर उसकी सहायता करे लेकिन उनका काम ना करें। ऐसा करने से आपका बच्चा आलसी हो जाएंगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।