फोन, लैपटॉप या टैबलेट की स्क्रीन पर दिख रहे हैं स्क्रैच जैसे दाग? इन देसी जुगाड़ से मिनटों में डिस्प्ले साफ

फोन, लैपटॉप या टैबलेट की स्क्रीन पर स्क्रैच जैसे दाग हटाने के लिए टूथपेस्ट, बेकिंग सोडा पेस्ट या रबिंग अल्कोहल का उपयोग करें। टूथपेस्ट या बेकिंग सोडा को हल्के हाथ से रगड़कर आप इसे साफ कर सकते हैं। ये देसी नुस्खे बिना महंगे क्लीनर के मिनटों में डिस्प्ले को चमका सकते हैं।
image

आजकल स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। चाहे काम के लिए हो या मनोरंजन के लिए, हम घंटों इनकी स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रहते हैं। लेकिन, इनके लगातार इस्तेमाल से या कभी-कभी असावधानीवश, इनकी स्क्रीन पर स्क्रैच जैसे दाग, उंगलियों के निशान, धूल और चिकनाई जम जाती है। ये दाग डिस्प्ले की चमक को कम करते हैं और देखने के अनुभव को भी खराब कर देते हैं। कई बार तो ये इतने जिद्दी होते हैं कि साधारण कपड़े से पोंछने पर भी नहीं जाते और हमें लगता है कि अब तो स्क्रीन को बदलना ही पड़ेगा या किसी प्रोफेशनल के पास जाना होगा। अगर आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर भी ऐसे ही स्क्रैच जैसे दाग या जिददी निशान दिख रहे हैं और आप बिना किसी महंगे केमिकल या विशेष क्लीनर के घर पर ही मिनटों में उन्हें साफ करना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। हम आपके लिए कुछ ऐसे देसी और आजमाए हुए जुगाड़ लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने फोन, लैपटॉप या टैबलेट की डिस्प्ले को आसानी से चमका सकती हैं। ये ट्रिक्स आपके समय और पैसे बचाएंगे। साथ ही, आपके डिवाइस की स्क्रीन को फिर से नया जैसा बना देंगे।

स्क्रीन पर लगे स्क्रैच जैसे दाग हटाने के देसी जुगाड़

आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट की स्क्रीन पर लगे स्क्रैच जैसे दाग, उंगलियों के निशान और चिकनाई को हटाने के लिए महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। आप घर पर मौजूद कुछ सामान्य चीजों से ही अपनी डिस्प्ले को मिनटों में साफ कर सकती हैं। यहां कुछ असरदार और सुरक्षित देसी जुगाड़ दिए गए हैं।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

Toothpaste hacks in hindi

  • यह एक पुराना और आजमाया हुआ तरीका है।
  • स्क्रीन पर एक मटर के दाने जितना सफेद टूथपेस्ट लगाएं।
  • एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्का नम करें।
  • कपड़े से टूथपेस्ट को हल्के हाथों से, गोलाकार गति में, धीरे-धीरे स्क्रैच वाले हिस्से पर रगड़ें। बहुत ज्यादा दबाव न डालें।
  • लगभग 30-60 सेकंड तक रगड़ने के बाद, किसी साफ और हल्के नम माइक्रोफाइबर कपड़े से अतिरिक्त टूथपेस्ट को पोंछ दें।
  • फिर एक सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से स्क्रीन को अच्छी तरह पोंछकर सुखा लें।
  • टूथपेस्ट में मौजूद हल्का अपघर्षक गुण स्क्रैच के किनारों को चिकना करके उन्हें कम दृश्यमान बनाता है।
  • केवल छोटे, सतही स्क्रैच के लिए इस्तेमाल करें। ज्यादा पेस्ट या ज्यादा जोर से रगड़ने से बचें। जेल टूथपेस्ट का उपयोग न करें।

बेकिंग सोडा का पेस्ट

  • बेकिंग सोडा भी एक हल्का अपघर्षक है जो गंदगी और हल्के स्क्रैच को हटाने में मदद कर सकता है।
  • एक छोटी कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा लें।
  • इसमें धीरे-धीरे कुछ बूंदें पानी मिलाएं ताकि एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए।
  • इस पेस्ट को अपनी उंगली या एक मुलायम कपड़े के कोने से सीधे स्क्रैच पर लगाएं।
  • एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े से हल्के हाथों से, गोलाकार गति में धीरे-धीरे रगड़ें।
  • कुछ देर रगड़ने के बाद, किसी साफ और हल्के नम माइक्रोफाइबर कपड़े से पेस्ट को अच्छी तरह पोंछ दें।
  • अंत में, एक सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से स्क्रीन को चमका लें।
  • बेकिंग सोडा के सूक्ष्म कण स्क्रैच को भरने और सतह को समतल करने में मदद करते हैं।
  • पानी की मात्रा का ध्यान रखें ताकि पेस्ट बहुत पतला न हो। स्क्रीन पर पानी न जाए।

रबिंग अल्कोहल आइसोप्रोपाइल अल्कोहल

Cleaning Hacks

  • यह चिकनाई, उंगलियों के निशान और बैक्टीरिया को हटाने के लिए प्रभावी है।
  • एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े पर थोड़ी मात्रा में रबिंग अल्कोहल डालें।
  • इस नम कपड़े से अपनी स्क्रीन को हल्के हाथों से पोंछें।
  • फिर एक सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से तुरंत पोंछकर सुखा लें।
  • अल्कोहल चिकनाई, तेल और बैक्टीरिया को प्रभावी ढंग से घोल देता है और जल्दी सूख जाता है, जिससे कोई निशान नहीं छूटता।
  • बहुत ज्यादा अल्कोहल का उपयोग न करें। कुछ डिवाइस निर्माता अल्कोहल के उपयोग की सलाह नहीं देते हैं, इसलिए अपनी डिवाइस के मैन्युअल को एक बार जांच लें।

इसे भी पढ़ें-लैपटॉप से लेकर टेलीविजन तक... रोजाना करते हैं इस्तेमाल, लेकिन फिर भी 80% लोगों को नहीं पता है हिंदी में नाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP