herzindagi
image

पानी में इन चीजों को मिलाकर बनाएं ये 3 Mosquito Sprays, छिड़कते ही घर से दुम दबाकर भागने लगेगा मच्छरों का झुंड

गर्मी के मौसम में मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है। इनकी भिनभिनाहट कानों को परेशान तो करती ही हैं। साथ ही, इनके काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर आप मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल से आइडिया ले सकते है। यहां हम आपको मच्छर भगाने के लिए घर पर ही स्प्रे बनाने का तरीका बताने वाले हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-06, 14:54 IST

How To Avoid Mosquitoes From Home: गर्मी के मौसम में मच्छरों का आतंक इतना बढ़ जाता है कि दिन का चैन और रातों की नींद लेना भी दुश्वार हो जाता है। यही नहीं, मच्छरों की भिनभिनाहट और उनके काटने से कई तरह की बिमारियां और खुजली जैसी समस्याएं भी होती हैं। मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग घरों में इंसेक्ट किलर स्प्रे खरीद कर लाते हैं और घर के कोने-कोने में इसका छिड़काव करते हैं, जो कि महंगे होने के साथ-साथ बहुत हद तक कारगर भी नहीं होता है।

अगर आपके घरों में मच्छकरों का हमला बढ़ गया है, तो चलिए इससे छुटकारा दिलाने के हम कुछ आसान तरीके बताते हैं। आप अपने घर पर ही पानी और कुछ आसान सी नेचुरल चीजों को मिलाकर प्रभावी मच्छर स्प्रे बना सकती हैं। तो चलिए उन 3 आसान तरीकों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप घर पर ही सुरक्षित और असरदार मच्छर स्प्रे बना सकती हैं। इसके प्रभाव से मच्छरों का झुंड दुम दबाकर घर से भागने लगेगा।

मच्छरों को भगाने के लिए घर पर ऐसे बनाएं स्प्रे

easy home remedies for mosquitoes

नीम की पत्तियों से मच्छर स्प्रे

नीम, एक बेहतरीन प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करती है। इसकी तेज गंध मच्छरों को दूर भगाने में बहुत कारगर होती है। इसे बनाने के लिए एक बर्तन में पानी डालकर नीम की पत्तियां डालें। पानी को धीमी आंच पर लगभग 15-20 मिनट तक उबालें जब तक कि पानी का रंग हल्का हरा न हो जाए। पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे अच्छी तरह से छान लें। छाने हुए पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस स्प्रे को घर के कोनों, दरवाजों, खिड़कियों और मच्छरों के छिपने वाली जगहों पर छिड़कें। आप इसे सोते समय अपने बिस्तर के आसपास भी स्प्रे कर सकते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मच्छरों से घर को छुटकारा दिलाने का मिल गया घरेलू नुस्खा, बस इन तीन चीजों का करना है इस्तेमाल

मिर्च से बनाएं मच्छर स्प्रे

diy tips to remove mosquitoes

मिर्च, की तेज गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। यह स्प्रे मच्छरों को भगाने का एक बहुत ही प्रभावी तरीका है। इसे बनाने के लिए मिर्च को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें या मिक्सर में दरदरा पीस लें। एक बर्तन में पानी डालकर कटी हुई या पिसी हुई मिर्च डालें। पानी को लगभग 10-15 मिनट तक उबालें। पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे अच्छी तरह से छान लें। यदि आप चाहें तो इसमें एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिला सकते हैं, जिससे स्प्रे कपड़ों और सतहों पर ज्यादा देर तक टिका रहेगा।छने हुए पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस तीखे स्प्रे को घर के उन हिस्सों में छिड़कें जहां मच्छर ज्यादा आते हैं। ध्यान रखें कि इसे सीधे अपनी त्वचा या आंखों पर न डालें। मिर्च की तेज गंध मच्छरों को तुरंत भागने पर मजबूर कर देगी।

इसे भी पढ़ें- मच्छरों को दूर भगाती हैं ये पत्तियां

प्याज का गंध वाला मच्छर स्प्रे

home remedies to get rid of mosquitoes

प्याज की तेज और तीखी गंध भी मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। प्याज का स्प्रे बनाना बहुत ही आसान है और यह मच्छरों को दूर रखने का एक कारगर घरेलू उपाय है। प्याज को छीलकर मोटे तौर पर काट लें। एक बर्तन में पानी डालकर कटे हुए प्याज डालें। पानी को लगभग 10 मिनट तक उबालें। पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे अच्छी तरह से छान लें। प्याज के पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस स्प्रे को घर के अंदर और बाहर उन जगहों पर छिड़कें जहां मच्छर अक्सर मंडराते हैं। प्याज की तेज गंध मच्छरों को आपके घर से दूर रखेगी। हालांकि, इस स्प्रे की गंध थोड़ी तेज हो सकती है, इसलिए इसे हवादार जगहों पर इस्तेमाल करना बेहतर है।

इसे भी पढ़ें- मच्छरों ने घर में मचा रखा है आतंक, इन चीजों के धुएं से भागेंगे कोसों दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।