सफेद रंग के कपड़ों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अगर वो गंदे हैं, तो उन्हें साफ करने में बड़ी मशक्कत आती है। वहीं, उनकी चमक और सफेदी पाने के लिए भी बड़ा रगड़कर धोना पड़ता है और फिर भी कुछ दाग के निशान रह ही जाते हैं।
आपका पसीना और शरीर से निकलने वाला तेल गंदे दाग की तरह उसमें पड़ जाता है और फिर उन्हें छुड़ाते-छुड़ाते हमारे पसीने निकलने लगते हैं, लेकिन ऐसा क्या करें कि सफेद मोजे भी फिर से नए जैसे चमक जाएं? आपको आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद लेकर आप गंदे पड़े जुराबों को आसानी से साफ कर सकते हैं।