सावन का महीना शुरू होने में 5 दिन ही बाकी रहे गए हैं और अगर आपने अब तक अपने घर में शिव जी का प्रिय काले धतूरे का पेड़ नहीं लगाया है, तो अभी भी वक्त है सावन से पहले ही इस पौधे को लगा लें, ताकि सावन भर में इस पौधे में फूल और फल आ जाएं। दरअसल, ऐसी मान्यता है कि सावन के पवित्र महीने में या फिर हर सोमवार को भगवान शिव को काले धतूरे का नीला फूल या फल चढ़ाने से वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। काला धतूरा एक दुर्लभ और विशेष पौधा है, जो आमतौर पर बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में अगर आप सच्ची श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप यह पौधा अपने घर पर ही उगाएं। हो सकता है कि इस सावन में आपके पौधे में फूल फल न आएं, तो आप काले धतूरे की पत्तियां भी शिव जी का चढ़ा सकती हैं।
काले धतूरे का पौधा किसी अच्छी नर्सरी में आपको आसानी से मिल सकता है, लेकिन इसे लगाने से पहले इसकी देखभाल और उगाने की सही विधि जानना बेहद जरूरी है। यह पौधा सामान्य पौधों की तरह नहीं होता, बल्कि इसे विशेष जलवायु और देखरेख की जरूरत होती है। सही तरीके से इसे उगाया जाए, तो यह पौधा न केवल बढ़ने लगेगा, बल्कि सुंदर नीले फूल और फल भी देने लगेगा।
इस समय यानी गर्मी और उमस के मौसम में काला धतूरा लगाने का सबसे उपयुक्त समय है, क्योंकि यह पौधा ऐसी जलवायु में बेहतर तरीके से बढ़ता है। यदि आप अभी इसे अपने गार्डन या गमले में लगाती हैं, तो सावन भर में यह भरपूर रूप से तैयार हो जाएगा।
काले धतूरे का पौधा दो प्रमुख तरीकों से उगाया जा सकता है:
धतूरे का फल कांटेदार और गोल आकार का होता है, जिसके अंदर कई बीज होते हैं। जब यह फल सूख जाता है, तब उसके बीजों को निकालकर एकत्र किया जा सकता है। इन बीजों को सुखाकर बाद में बोया जा सकता है।
यदि आपके पास पहले से धतूरे का पौधा है या किसी मंदिर, खेत या जंगल क्षेत्र में इसका पौधा लगा है, तो आप उसकी एक स्वस्थ टहनी काटकर उसे मिट्टी में लगा सकते हैं। यह पौधा आसानी से ग्रो कर जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- गमले और क्यारी में इस तरह से लगा सकते हैं धतूरे का पौधा
काले धतूरे के पौधे के लिए सही मिट्टी का चयन और उसका मिश्रण बहुत आवश्यक होता है। धतूरे के पौधे को उगाने के लिए निम्नलिखित मिश्रण सबसे उत्तम माना जाता है:
इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर आप एक समृद्ध और उपजाऊ मिट्टी तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर में धतूरे का पौधा लगाना शुभ या अशुभ? ज्योतिष से जानें
यदि आपने पौधे की ठीक तरह से देखभाल की है, तो 10 से 15 दिनों के भीतर इस पर फूल आने लगते हैं। काले धतूरे का फूल अक्सर नीले, बैंगनी या काले रंग का होता है। इसके बाद इसमें फल भी आने लगते हैं, जिनमें काले बीज होते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य धर्म पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।