How To Get Rid of Sticky Floor: बारिश के मौसम में हर जगह एक अजीब-सी चिपचिपहाट महसूस होती है। इस मौसम में साफ-सफाई का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है। बारिश की सीलन की वजह से दीवारों के साथ-साथ फर्श पर भी चिपचिपाहट होने लगती है। बार-बार पोछा लगाने के बाद भी ये चिपचिप दूर होने का नाम ही नहीं लेती। ऐसे में सफाई करते-करते हाथों में भी दर्द हो जाता है।
अगर आप भी अपने चिपचिपे फर्श को साफ करके थक चुके हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। पोछे के पानी में कुछ चीजें मिलाने से आपको फर्श की चिपचिप से राहत मिल सकती है। इस तरीके से फर्श को साफ करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। आइए जानें, फर्श की चिपचिप को दूर करने के लिए पोछे के पानी में क्या मिलाना चाहिए?
क्या-क्या चाहिए?
- डिटर्जेंट पाउडर
- बेकिंग सोडा
- नींबू
- गरम पानी
फर्श की चिपचिप दूर करेगा यह घोल
अगर बारिश के मौसम में आपके फर्श पर भी चिपचिपाहट होने लगी है, तो इसे दूर करने के लिए आप पोछा लगाने के लिए हल्के गरम पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बेकिंग सोडा, नींबू और डिटर्जेट मिक्स कर लें। अपने घर के साइज के हिसाब से इनकी मात्रा लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद आपको एक साफ सूती का पोछा लेना है।
फर्श की चिपचिप कैसे दूर करें?
अब अपने तैयार घोल से पूरे घर में पोछा लगाएं। इसे बाद में एक बाल्टी साफ पानी से फिर से साफ करें। इस तरीके से पोछा लगाने से आपको फर्श की चिपचिप से राहत मिल सकती है। इस ट्रिक से फर्श से आने वाली गंदी बदबू भी दूर रहेगी।
इन तरीकों से साफ करें चिपचिपा फ्लोर
- फर्श का चिपचिपापन कम करने के लिए आप पोछे के पानी में विनेगर मिला सकते हैं। इससे गंदगी, बैक्टीरिया और चिपचिप सभी दूर रहेंगे।
- पोछा लगाने के लिए हमेशा साफ पानी का ही इस्तेमाल करें। गंदे कपड़े से सफाई करने पर भी फ्लोर चिपचिपा हो जाता है।
- अगर हमेशा फ्लोर पर चिपचिप रहती है, तो सफाई के लिए गरम पानी का ही इस्तेमाल करें।
- पानी में नमक और नींबू का रस मिलाकर पोछा लगाने से भी फ्लोर की चिपचिप दूर होती है।
यह भी देखें- Easy Cleaning Hacks: पोछे के पानी में मिला दें किचन में रखी ये 5 चीजें, जर्म्स फ्री हो सकता है घर का कोना-कोना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों