(Sheetala ashtami puja at home vidhi and samagri) हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को शीतला अष्टमी मनाने की परंपरा है। इसे बसौड़ा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि मां शीतला की विधिवत पूजा करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि अगर जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखता है, उसे सभी रोगों से मुक्ति मिल सकती है और लंबी आयु का वरदान भी मिलता है। अब ऐसे में शीतला अष्टमी के दिन किस विधि से पूजा-अर्चना करना शुभ माना जाता है और पूजन विधि क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 1 अप्रैल रात 09 बजकर 09 मिनट पर हो रही है और इसका समापन 2 अप्रैल को रात 08 बजकर 08 मिनट पर होगा।
शीतला अष्टमी के दिन विधिवत पूजा करने से पहले पूजन सामग्री के बारे में विस्तार से पढ़ें।
जल भरा कलश, ठंडा दूध, दही, रोली, कुमकुम, अक्षत, फूल, आटे का दीपक, घी, मौली, मेहंदी, हल्दी, वस्त्र, दक्षिणा, होली के बड़कुले, जल से भरा कलश, घी, आटे का दीपक, व्रत कथा की पुस्तक प्रसाद, राबड़ी, मीठा भात, बाजरे की रोटी, शक्कर पारे, पूड़ी, खाजा, कंडवारे, चने की दाल, चूरमा, नमक पारे, बेसन चक्की, पुए, पकौड़ी आदि। इन सामग्री से एक दिन पहले भोजन बना लें।
यह विडियो भी देखें
शीतला अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और व्रत संकल्प लें और माता की विधिवत पूजा करें। इसके अलावा इस दिन मांस-मदिरा का सेवन न करें और गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। शीतला अष्टमी के दिन सिलाई नहीं करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - Sheetala Ashtami 2024 Vrat Katha: शीतला अष्टमी के व्रत में पढ़ें ये कथा, होगी हर मनोकामना पूरी
शीतला माता क्षत्रिय जाति (कुम्हार, गुर्जर, जाट, यादव,राजपूत, आदि) की कुल देवी हैं। इन्हें मां पार्वती का अवतार माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - भगवान को भोग लगाते वक्त घंटी क्यों और कितनी बार बजाते हैं?
शीतला अष्टमी के दिन पूजन सामग्री खरीदें और शीतला माता की विधिवत पूजा-पाठ करें। इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi.in
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।