How to Discipline a Child Who Fights too Much: छोटे बच्चों को लाड-दुलार देना बहुत ही जरूरी होता है। बच्चे की अच्छी परवरिश में इसकी अहम भूमिका होती है। प्यार देने के साथ ही बच्चे को अनुशासन सिखाना भी उतना ही जरूरी है। अगर बचपन में ही बच्चे को सही से अनुशासन ना सिखाया जाए, तो वह बड़ा होते-होते लड़ाई-झगड़े करना सीख सकता है। पैरेंट्स के लिए बच्चे को अनुशासन सिखाना बहुत ही जरूरी और चुनौतीपूर्ण होता है।
लाड-प्यार में अक्सर बच्चे बिगड़ जाते हैं और काफी लड़ाकू स्वभाव के भी हो जाते हैं। अगर बच्चा बार-बार सबसे झगड़ा करता है, तो उसे डांटना या गुस्सा करना आपके लिए और भी बुरा हो सकता है। इससे बच्चा और भी जिद्दी हो जाएगा। ऐसे में आप कुछ खास पेरेंटिंग टिप्स की मदद से बच्चे को प्यार से ही अनुशासन सीखा सकती हैं। आइए जानें, अगर बच्चा ज्यादा लड़ाकू हो जाए, तो कैसे ठीक करें?
बच्चे को प्यार से चीजें कैसे सिखाएं?
अगर आप बच्चे से कहेंगे कि चलो अब ब्रश करो, तो वह नहीं सुनेगा। उसे ब्रश ना करने के नुकसान बताकर खुद से उस काम के लिए तैयार करें। बच्चे से कहें कि "ब्रश ना करने पर आपके दांतों में कीटाणु लग सकते हैं, जो आपके सारे दांत खराब कर देंगे और फिर आप अपनी फेवरेट चीजें भी नहीं खा पाएंगे।"
बच्चे को पढ़ाई के लिए कैसे तैयार करें?
अगर पढ़ाई का नाम सुनकर बच्चा चिल्लाता है और दूर भागता है, तो उसे होमवर्क करने का आदेश ना दें। उसे प्यार से कहें कि "आपको अपना ब्रेन स्ट्रॉन्ग बनाना है, तो चलो फटाफट अपना होमवर्क कर लो। फिर आप सबसे स्मार्ट बेबी बन जाओगे।"
बच्चे को जिम्मेदार कैसे बनाएं?
बच्चे को खेल-खेल में ही माता-पिता उसकी जिम्मेदारियां सीखा सकते हैं। जैसे अगर बच्चा अपनी गेम्स खेल चुका है, तो उसे ये ना कहें कि अपने खिलौने समेटो। बच्चे से कहें, "बेटा अपने खिलौनों को उनकी जगह पर रख दो, कल फिर से इनसे खेलना भी तो है। वरना ये टूट जाएंगे।" इससे रोजाना बच्चा अपनी जिम्मेदारी को समझेगा।
बच्चे को ज्यादा खेलने से कैसे रोकें?
अगर आपका बच्चा पूरे दिन खेलता ही रहता है और मना करने पर आपसे लड़ने लगता है, तो उसे डांटकर खेलने से ना रोकें। बच्चे को प्यार से कहें, "अब आपका आराम करने का वक्त हो गया है। वरना आप कल खेल नहीं पाओगे।"
बच्चे को ज्यादा टीवी देखने से कैसे रोकें?
बच्चों की ज्यादा टीवी देखने की आदत सही नहीं होती। ऐसे में बच्चे को आदेश ना दें कि 'टीवी बंद करो’। इससे बच्चा चिड़चिड़ा हो जाएगा। ऐसे में उसे कहें, "टीवी बहुत बोरिंग है। चलो अब हम साथ में मस्ती करेंगे। टीवी से ज्यादा मजा आएगा।"
यह भी देखें-अगर आपका बच्चा जिद्दी है तो उसे समझाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों