herzindagi
easy tips to decorate small bedroom in budgetbb

छोटे बेडरूम को सजाने के लिए बेस्ट हैं ये 3 सस्ते टिप्स, घर लगेगा क्लासी

अगर आपका बेडरूम सुंदर दिखता है, तो उसमें सोने का मजा अलग ही होता है।
Editorial
Updated:- 2023-11-17, 15:03 IST

बेडरूम घर का सबसे शानदार, आरामदायक और सुखद कमरा होता है। एक लंबे दिन की थकान के बाद लोग रात की आरामदायक नींद के लिए इस कमरे में जाते हैं। इसलिए, अपने आराम के अनुभव को और भी ज्यादा  आरामदायक और आनंदमय बनाने के लिए जरूरी है कि सुंदर तरह से सजा हुआ हो।

लेकिन कम बजट में छोटे बेडरूम को सजाने का विचार थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह संभव हो सकता है।  आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे कम बजट में आप अपने छोटे बेडरूम को सुंदर बना सकते हैं। 

कमरे को सजाने में ध्यान रखें ये बातें (Small Bedroom Decoration Ideas)

home decor ideas

अधिकतर लोग बेडरूम को सजाने के लिए बहुत सारे रंगों की चीजों का प्रयोग करते हैं। ऐसा करने से कमरा अजीब सा आभास देता है। इसलिए एक रंग की थीम कमरे को एक शानदार बनाएगी।

इसमें आपका कुछ भी खर्च नहीं होगा। इसलिए कमरे की दीवारों पर जो पेंट है, उसी से मिलता हुआ आप कमरे में चादर और चीजों का भी चयन करेंगे। (नेचुरल लाइटिंग और बनाएं उसे ब्राइटन)

बस यह सुनिश्चित कर लें कि जो पेंट आप चुन रहे हैं, फर्नीचर का रंग, पर्दे, या जो सामान आप किसी भी तरह खरीदने जा रहे हैं, वे सभी एक ही रंग का होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज

 

कमरे की जगह का इस तरह करें प्रयोग (Bedroom Decor Ideas)

home decoration ideas

बजट में छोटे बेडरूम को सजाने के लिए कड़ी मेहनत से ज्यादा इनोवेशन जरूरी है। लेकिन अब फिर से कमरे को नहीं बनवाया जा सकता है, इसलिए आप कमरे को अच्छे से डेकोरेट कर सकते हैं। अगर आपका कमरा पुराने स्टाइल से बना हुआ है, तो आप ऊपर पर्दे लगा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

ध्यान रखें कि ये पर्दे छोटे नहीं होने चाहिए। इसे आप ऊपर से लेकर नीचे तक लगाएं। क्योंकि ऐसा करने से ही कमरे की लुक आएगी। साथ ही ध्यान रखें की पर्दा बिल्कुल प्लेन होना चाहिए। अगर इसमें फूल पत्ते बने होंगे, तो यह आपके कमरे को क्लासी लुक नहीं दे पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- घर को सजाने के लिए इन lighting decor ideas की लें मदद

फ़ोटो और LED लाइट का उपयोग करें

bedroom decor items

रात में सोने के लिए अगर घर में सुंदर लाइट लगी हो, तो नींद अच्छी आती है। लेकिन आप इसका प्रयोग दिन में भी कर सकते हैं। मार्केट में आपको सस्ती लाइटें आसानी से मिल जाएगी। आपको सितारों वाली लाइटें और रंग बिरंगे लैंप भी मिल जाएंगे। सोते हुए कमरे में हल्की लाइट अच्छी लगती है।

आप इन लाइटों का प्रयोग घर को सुंदर दिखाने के लिए कर सकते हैं। आप कमरे की दीवारों, पर्दो, और अलमारियों पर लाइट सजा सकते हैं। आप फोटो फ्रेम से भी कमरे की दीवारों को सजा सकते हैं। इससे आपका कमरा सुंदर लगता है। 

ध्यान रखें- आपको कमरे को अधिक सामान से नहीं भरना चाहिए। जितना कम समान कमरे में रहता है, उतना ही कमरा सुंदर लगता है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।