कई बार पति-पत्नी के रिलेशन में कोई एक डोमिनेटिंग नेचर का होता है जिस वजह से रिलेशन में कई तरह की परेशानियां आ जाती है। आपको बता दें कि अगर आपका पति डोमिनेटिंग नेचर का होता है तो आपके रिश्ते में खटास आ जाती है लेकिन अगर आप चाहती हैं की आपका पति आपके रिलेशन में चीजों पर कंट्रोल ना करें तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप अपने पति के इस डोमिनेटिंग नेचर से डील कर पाएंगी।
अगर आप अपने पति के साथ चीजों पर निर्णय लेंगी तो उन्हें भी यह समझ में आएगा की घर की चीजों पर आपका अधिकार भी उन्हीं के बराबर है और वह आपकी बातों को वैल्यू भी देंगे। इसके अलावा उन्हें यह भी अच्छा लगेगा कि आप उनके साथ मिलकर फैसले ले रहीं हैं। इस तरह से आपके डोमिनेटिंग पति में कुछ अच्छे बदलाव आप खुद नोटिस करने लगेंगी।
इसे जरूर पढ़ें-रिलेशन में Better Partner बनने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स
अगर आप अपने पति से बातों को शेयर करते हैं तो इससे आपके रिश्ते में मजबूती आती है साथ ही आपके पति को आपके बारे में कई चीजें भी पता चलेंगी कि आपकी पसंद और नापसंद क्या है इसलिए आपको उनसे अपनी बातें जरूर शेयर करनी चाहिए।
इसके साथ-साथ आपको उनके सामने अपनी बात रखने का एक मौका भी मिलेगा जिस वक्त वो आपकी बातों को इग्नोर नहीं करेंगे। इस प्रकार से आपके रिश्ते में आपके पति का डोमिनेटिंग नेचर धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Relationship Tips: ऐसे निभाएंगी अपना रिश्ता तो रिलेशनशिप हमेशा रहेगी मजबूत
अगर आप अपने पति की बातों का सम्मान करेंगी तो उन्हें इस रिलेश में हावी नेचर नहीं रखना पड़ेगा। साथ ही आपके पति को यह अच्छा भी लगेगा कि आप उनकी बातों का सम्मान करती हैं जिस वजह से वह खुद आप पर डोमिनेट नहीं करेंगे।
इसके अलावा आपको अपने पति से बातों को स्पष्ट रूप से कहना चाहिए ऐसा करने से बातें साफ तौर पर उन्हें समझ आएंगी क्योंकि अगर आप बातों को घुमा-फिरा कर कहेंगी तो बात समझने की जगह वह आपसे लड़ाई भी करने लग सकते हैं।
अगर आप धीरे-धीरे खुद से ही उन्हें अपने ऊपर कंट्रोल नहीं करने देंगी तब वह कुछ दिनों बाद यह समझ जाएंगे कि आप अपना डिसीजन खुद लेना चाहती हैं। आपको बता दें कि अगर आप यह सोचती हैं कि उनकी कंट्रोल करने की आदत तुरंत खत्म हो जाएगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।
आपको यह समझना चाहिए कि उनका यह स्वभाव तुरंत नहीं बदलेगा। इसलिए आपको अपने रिलेशनशिप में उन्हें थोड़ा समय देना होगा ताकि समय के साथ उन्हें अपने इस स्वभाव के बारे में एहसास हो जाए।
इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने डोमिनेटिंग पति को हैंडल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।