गर्मी का मौसम हो या बरसात का, पसीना आना आम बात है। ऐसे में, पसीना लगने से यह धीरे-धीरे सफेद कपड़ों को पीला करना शुरू कर देता है। अंडरआर्म्स, कॉलर और पीठ पर पीले दाग बना लेते हैं। इससे कपड़ों की खूबसूरती छीन जाती है और उन्हें पुराना व गंदा भी बना देती है। कई बार तो महंगे से महंगे डिटर्जेंट भी इन जिद्दी दागों को हटाने में नाकाम रहते हैं और हमें लगता है कि अब इन कपड़ों को फेंकना ही आखिरी विकल्प होगा। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सफेद कपड़ों से पसीने का दाग हटाने में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो आपके पसीने से पीले हुए सफेद कपड़ों को फिर से चमका सकता है। यह तरीका बेहद आसान और किफायती हो सकता है। यह रासायनिक डिटर्जेंट की तुलना में कपड़ों के लिए कहीं अधिक सुरक्षित भी है। इस नुस्खे को अपनाने के बाद आप अपने पीले पड़े सफेद कपड़ों को दोबारा पहन सकेंगी और वे बिल्कुल नए जैसे लगेंगे। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
सफेद कपड़ों से पसीने का दाग हटाने का देसी नुस्खा
सफेद कपड़ों से जिद्दी पसीने का दाग हटाने के लिए आप नींबू का रस और टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर दाग बहुत गहरे हो गए हैं और इसपर डिटर्जेंट का कोई असर नहीं हो रहा है, तो यहां बताए गए नुस्खे को आजमा सकते हैं। यह देसी जुगाड़ आपके सफेद कपड़ों की खोई हुई चमक वापस लाने में मदद करेगा और इसे वापस नया जैसा बना सकता है। यह देसी नुस्खा बेहद सरल है और इसके लिए आपको घर में आसानी से उपलब्ध सामग्री की ही जरूरत पड़ेगी।
आवश्यक सामग्री
- नींबू- 1-2 बड़े नींबू का रस
- सफेद टूथपेस्ट- थोड़ी मात्रा में (जेल वाला नहीं, सफेद पेस्ट वाला)
- पुराना टूथब्रश या कोई मुलायम ब्रश
- गर्म पानी
- एक बड़ी बाल्टी या टब
नींबू और टूथपेस्ट से सफेद कपड़ों को कैसे करें साफ?
स्टेप 1- सबसे पहले, सफेद कपड़े के उस हिस्से को गर्म पानी से हल्का गीला करें जहां पीलापन या पसीने के दाग लगे हैं।
स्टेप 2- अब दाग वाले हिस्से पर सीधे थोड़ी मात्रा में सफेद टूथपेस्ट लगाएं। सुनिश्चित करें कि टूथपेस्ट जेल वाला न हो, बल्कि सफेद पेस्ट वाला हो, क्योंकि इसमें ब्लीचिंग और अब्रेसिव गुण होते हैं।
स्टेप 3- एक पुराने टूथब्रश या मुलायम ब्रश की मदद से टूथपेस्ट को दाग पर हल्के हाथों से रगड़ें। ज्यादा जोर से न रगड़ें, खासकर अगर कपड़ा नाजुक हो। कुछ मिनटों तक रगड़ने से दाग थोड़ा ढीला पड़ने लगेगा।
स्टेप 4- रगड़ने के बाद, उस हिस्से पर ताजा नींबू का रस निचोड़ें। आप सीधे नींबू को दाग पर रगड़ भी सकती हैं। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है।
स्टेप 5- नींबू और टूथपेस्ट के मिश्रण को दाग पर कम से कम 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। अगर दाग बहुत जिद्दी हैं, तो आप इसे 30 मिनट तक भी छोड़ सकती हैं।
स्टेप 6- अब कपड़े को बाल्टी में गर्म पानी भरकर उसमें डुबो दें। दाग वाले हिस्से को पानी में हल्का-हल्का रगड़ें। आप चाहें तो थोड़ा और नींबू का रस डाल सकती हैं।
स्टेप 7- कपड़े को साफ पानी से तब तक खंगालें जब तक टूथपेस्ट और नींबू का कोई भी अवशेष पूरी तरह से निकल न जाए। सुनिश्चित करें कि कपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है।
स्टेप 8- अंत में, कपड़े को सीधी तेज धूप में सुखाएं। सूरज की किरणें भी एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट का काम करती हैं और सफेद कपड़ों की चमक वापस लाने में मदद करती हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या सफेद कपड़े पर लगे दाग ने पकड़ ली है न साफ होने की जिद्द? नींबू के छिलके वाला यह जुगाड़ आ सकता है काम
सफेद कपड़ों को साफ करने से पहले अपनाएं ये टिप्स
- हमेशा सफेद पेस्ट वाले टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि जेल टूथपेस्ट में वो ब्लीचिंग एजेंट नहीं होते जो दाग हटाने में मदद करते हैं।
- कपड़े के किसी छिपे हुए हिस्से पर इस नुस्खे को पहले टेस्ट कर लें, खासकर अगर कपड़ा बहुत नाजुक हो, ताकि कोई नुकसान न हो।
- पसीने के दाग से बचने के लिए कपड़ों को पसीने के तुरंत बाद या जल्द से जल्द धो लें।
- अगर दाग बहुत गहरे हैं, तो आप टूथपेस्ट लगाने से पहले दाग पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी छिड़क सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बनियान हो या सफेद शर्ट इस एक चीज से चमक जाएगी नई जैसी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों