Car Seat Stain: यह कहना गलत नहीं होगा कि गाड़ी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। इसलिए आजकल रास्ते पर इंसान कम और गाड़ियां ज्यादा नजर आती हैं। एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हम सभी अपनी पर्सनल कार का इस्तेमाल करते हैं।
कार को साफ और नए जैसे बनाए रखना बेहद मुश्किल काम है। खास तौर पर लाख कोशिशें के बाद भी कार सीट पर दाग लग ही जाता है। कभी-कभी बच्चे स्कूल से आते वक्त सीट पर ड्राइंग करने लगते हैं, तो कभी कोई खाना गिरा देता है। ऐसे में कार गंदी नजर आती है।
आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कार सीट पर लगे इंक से लेकर खाने तक के दाग को हटाने के लिए ये आसान तरीके आजमा सकती हैं।
कार सीट पर लगे किसी भी प्रकार के दाग को हटाने से पहले आपको वैक्यूम क्लीनर की मदद से कार को साफ करना चाहिए। वैक्यूम में स्टिफ ब्रश को अटैच करें। वैक्यूम की मदद से गाड़ी में मौजूद गंदगी, खाने के विशेष आदि सब साफ हो जाएंगे।
क्लब सोडा को कार्बोनेट वाटर भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल केवल कॉकटेल को मिक्स करने के लिए नहीं बल्कि सफाई में भी किया जा सकता है। क्लब सोडा में पोटैशियम बाइकार्बोनेट और पोटैशियम सिट्रेट पाया जाता है। यह दो प्रकार के मिनरल हैं। अगर आपकी फैब्रिक कार सीट पर दाग लग गया है, तो आप इस तरह से क्लब सोडा का उपयोग कर दाग से छुटकारा पा सकती हैं-
इसे भी पढ़ें: बच्चों ने कार की सीट में लगा दिए हैं चॉकलेट के दाग तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
हम सभी कार में बैठते वक्त कुछ ना कुछ खाते हैं। ऐसे में कार सीट पर खाना गिरना लाजमी है। खाने के दाग के कारण कार सीट गंदी हो जाती है। सीट पर लगे खाने के दाग को हटाने के लिए आपको किसी महंगे स्टेन रिमूवल की जरूरत नहीं है।
यह विडियो भी देखें
आप घर पर मौजूद डिटर्जेंट की मदद से इस दाग से निजात पा सकती हैं। आप चाहें, तो पाउडर डिटर्जेंट या लिक्विड डिटर्जेंट, दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कार सीट पर लगे खाने के दाग को हटाने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें-
इसे भी पढ़ें: बच्चों ने कार की सीट में लगा दिए है इंक के दाग तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
कार सीट के फैब्रिक भी अलग-अलग होते हैं। इसलिए आपको सीट को साफ करते वक्त फैब्रिक का ध्यान देना चाहिए। अगर आपके लेदर कार सीट पर बच्चे ने इंक का दाग लग दिया है, तो परेशान न हो। लेदर की चीजों को पानी से साफ नहीं किया जा सकता है। नेल पेंट रिमूवर अल्कोहल की मदद से बनाया जाता है। इंक के दाग को हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर काम आ सकता है-
नोट: कार सीट अलग-अलग फैब्रिक से बनी होती है। इसलिए दाग को साफ करने से फैब्रिक की जांच कर लें। इसके बाद ही कार सीट पर किसी चीज का उपयोग करें।
आप भी कार सीट पर लगे दाग को हटाने के लिए ये हैक्स आजमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।