बाथरूम के शीशे अक्सर पानी के छींटे, साबुन के निशान और भाप के कारण धुंधले और गंदे हो जाते हैं। शीशे पर लगे इन दाग और धुंधलेपन को हटना आसान नहीं होता है। कई बार लोग इसे साफ करने के लिए कई महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स लेते हैं। हालांकि आप अपने शीशे को साफ और बिल्कुल नया बिना एक भी रुपये खर्च किए भी कर सकते हैं। जी हां, आपके किचन मौजूद कुछ कचरों से आपके बाथरूम का शीशा बिल्कुल नया और चमकदार हो सकता है। आइए जानते हैं किन कचरों से यह जादू हो सकता है।
नींबू के छिलके चमक लाएंगे वापस
नींबू का इस्तेमाल लगभग हर किसी के किचन में होता है। नींबू में कई गुण होते हैं। हम नींबू का इस्तेमाल कर इसके छिलका को फेंक देते हैं लेकिन यह छिलका बहुत काम की चीज है। अगर आप नींबू के इस्तेमाल के बाद उसके छिलके को बाथरूम में लगे शीशे पर रगड़ें और कुछ देर के बाद गीले कपड़े से शीशे को पोछेंगे तो आपके बाथरूम के गंदे शीशे में फिर से नई जैसी चमक आ जाएगी और वह पूरा साफ हो जाएगा।
अखबार शीशे को बनाएगा नया
अखबार का इस्तेमाल भी लंबे समय से शीशे को साफ करने के लिए किया जाता रहा है। अगर आपको अपने बाथरूम के मिरर को चमकदार बनाना है तो आप पुराने अखबार में थोड़ा नींबू का रस और सिरका लेकर उसे गिला कर दे। इसके बाद उस अखबार से मिरर को रगड़ें। इससे आपके मिरर पर लेगे दाग और धब्बे पूरी तरह से साफ हो जाएंगे और आपका शीशा बिल्कुल नया और चमकदार लगेगा।
इसे भी पढ़ें-जिद्दी दाग से चमकता ड्रेसिंग मिरर लगने लगा है गंदा, 3 रुपये वाले इस 1 चीज से करें साफ
चायपत्ती भी शीशे में लौटाएगा चमक
चायपत्ती के पानी से भी शीशे की चमक वापस लाई जा सकती है। इसके लिए चायपत्ती के पानी को आप एक स्प्रे करने वाले बोतल में भर लें। इस पानी का स्प्रे अपने बाथरूम के गंदे शीशे पर करें और उसे सूती कपड़े से अच्छी तरह से रगड़कर पोछ लें। चाय में मौजूद टैनिन्स मिरर पर जमी हुई गंदगी को हटाने में मदद करता और आपके शीशे को फिर से चमकदार बनाता है।
इसे भी पढ़ें-शीशे पर लगे जिद्दी दागों को पल में साफ कर देगा यह मामूली सा सफेद पाउडर, ट्राई करें यह वायरल ट्रिक
संतरे के छिलके
संतरे के छिलकों में भी सिट्रिक एसिड और लिमोनिन जैसे प्राकृतिक तेल होते हैं, जो बेहतरीन सफाई एजेंट हैं। इसके लिए आपको नींबू के छिलकों की तरह ही संतरे के ताजे छिलकों के सफेद भाग से सीधे शीशे पर रगड़ें। आप संतरे के छिलकों को सिरके में भिगोकर कुछ हफ़्तों के लिए रख सकती हैं। इस 'साइट्रस-इन्फ्यूज्ड सिरके' को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। यह घोल शीशे और अन्य सतहों की सफाई के लिए एक शक्तिशाली प्राकृतिक क्लीनर है। यह चिकनाई और दाग-धब्बों को प्रभावी ढंग से हटाता है, शीशे को चमकदार बनाता है और एक सुखद खुशबू भी देता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों