बड़ी हो रही है बेटी? जिम्मेदार माता-पिता बनने के लिए जल्दी से शुरू कर दें ये काम...खुशहाल रहेगा परिवार

How Do I Bond With My Grown Daughter: क्या आपकी बिटिया रानी भी बड़ी हो रही है? अगर आप बेटी की जिंदगी को हमेशा खुलहाल बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको अभी से 5 काम करने शुरू कर देने चाहिए। इससे आपकी बेटी का भविष्य निखर सकता है। आइए जानें, बेटी के बड़े होने पर माता-पिता को खुद में क्या बदलाव करने चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-23, 16:58 IST
How Do I Bond With My Grown Daughter

How To Care a Growing Daughter as Parents: जैसे-जैसे बच्चे बड़े होने लगते हैं, माता-पिता को अपने परवरिश के तरीके में बदलाव लाने पड़ते हैं। हर उम्र के बच्चे को संभालने का अलग तरीका होता है। टीनएज के दौरान बच्चों को संभालना थोड़ा-सा मुश्किल हो जाता है। इस दौरान बच्चों में कई तरह के बदलाव आ रहे होते हैं। इस समय बच्चों को खास गाइडेंस और इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है।

अगर आपकी भी बेटी बड़ी हो रही है, तो आपको कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए। आपकी छोटी-छोटी पहल से आपकी बेटी अनुशासित, आत्मनिर्भर, समझदार और खुशहाल बनी रहेगी। इससे उसका जीवन बहुत ही खुशहाल हो सकता है। आइए जानें, बेटी के बड़े होने पर पेरेंट्स को क्या करना चाहिए? बेटी के बड़े होने पर माता-पिता को परवरिश में क्या बदलाव लाने चाहिए?

रोजाना करें बेटी से बात

हर माता-पिता को रोज अपनी बेटी के साथ कम से कम 15 से 20 मिनट एक दोस्त की तरह बात करनी चाहिए। आपको बेटी की हर बात को गौर से सुनना चाहिए। इससे आप उनकी जिंदगी में चल रही हर चीज को सही से समझ पाएंगे। इससे बच्ची आपके साथ बहुत कंफर्टेबल फील करेगी।

बेटी की फीलिंग्स को समझें

Understand your daughter's feelings

पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वो अपनी बच्ची की फीलिंग्स को समझें। इससे आपकी बच्ची आपसे अपनी सभी परेशानियों को खुलकर आपसे शेयर कर पाएगी। बच्ची को जज करने से बचें। इससे वह इमोशनली आपसे कनेक्ट कर पाएगी।

बिटिया के कॉन्फिडेंस को बढ़ाएं

जैसे-जैसे आपकी बिटिया बड़ी होने लगे, वैसे ही माता-पिता को बेटी का कॉन्फिडेंस बढ़ाना चाहिए। इसके लिए बेटी के लुक्स, टैलेंट, ईमानदारी का सहारना करें। इससे उन्हें कॉन्फिडेंट फील होगा। इससे उन्हें एक अच्छा इंसान बनने में भी मदद मिलेगी।

बेटिया के लिए बनें रोल मॉडल

आपकी बेटी कैसे लोगों को अपना दोस्त बनाती है, यह सेलेक्शन पेरेंट्स के व्यवहार पर निर्भर करता है। ऐसे में माता-पिता को बच्चे के आगे रेस्पेक्टफुल, केयरिंग और सेल्फ-कंट्रोल्ड होना जरूरी है। इससे आपकी बेटी सम्मान और ईमानदारी सीख पाएगी।

बेटी के लिए बाउंड्री सेट करें

Set boundaries for your daughter

बढ़ती उम्र के बच्चों में कई तरह के बदलाव आते हैं। इस दौरान उन्हें आजादी की इच्छा ज्यादा होती है। ऐसे में बाउंड्री क्लीयरली सेट करें। ऐसे में प्यार और समझदारी के साथ अपनी बच्ची के लिए टाइम लिमिट और एक्सेप्टेबल बिहेवियर की लिमिट सेट करें।

यह भी देखें- 3 से 7 साल के बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए जरूरी हैं ये 6 बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP