दोस्ती का कोई एक दिन नहीं होता, दोस्ती न कोई महीना हो सकता है और न कोई साल। दोस्ती तो उम्रभर का रिस्ता है, जिससे निभ गया तो समझ जिंदगी भर के लिए एक यार मिल गया। फिर भी इन दोस्तों को एक दिन डेडिकेट करते हुए साल में एक दिन फ्रेंडशिप डे जरूर मनाया जाता है। वैसे तो आप अपनी दोस्ती को हर दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं, मगर फ्रेंडशिप डै के दिन आप अपने दोस्तों को थोड़ा ज्यादा स्पेशल फील कराने के लिए वो काम कर सकती हैं, जो आप सालभर शायद नहीं करती होंगी। हां जी, आप अपने दोस्तों को ऐसे कोट्स और मैसेजेस भेज सकती हैं।
इस Friendship Day 2025, भेजिए अपने खास दोस्तों को दिल से निकले कुछ इमोशनल मैसेज, कोट्स और स्टेटस, जो उनकी आंखों में मुस्कान और दिल में अपनापन भर दें। यहां हम आपके लिए लाए हैं शानदार विशेज और प्यारी लाइन्स जो आप वॉट्स ऐप ,इंस्टाग्राम या किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
1- दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आंखों का पानी बनकर।
2- कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी
3- लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हकीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तों में दुनिया देखते है।
4- खामोशी भी इजहार से कम नहीं होती ,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपना अपना ढंग है,
दोस्त वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
5- महसूस करो तो दोस्त कहना,
छलकूं तो जज्बात
बदलूं तो, मुझे वक्त कहना,
थम जाऊं तो हालात।
यह विडियो भी देखें
1- सच्चा दोस्त वही कहलाता,
जो हर दुख में साथ निभाता।
ना देखे जाति, ना कोई रंग,
दिल से हो उसका अपनापन।
2- तेरी हंसी मेरी जान बनी,
तेरे संग हर शाम सुहानी बनी।
तेरा साथ मिला जबसे मुझे,
जिंदगी एक प्यारी कहानी बनी।
3-सफर चाहे कितना भी लंबा हो,
तेरे संग हर रास्ता प्यारा हो।
ना थकान लगे, ना हो डर,
तेरे साथ हो तो आसान लगे सफर।
4- तू है तो सब कुछ है मेरे पास,
तेरे बिना हर खुशी लगे उदास।
दुनिया चाहे जो भी कहे,
तेरी दोस्ती मेरे लिए है खास।
5- मुसीबतों में जो साथ दे,
हर दर्द को बांट दे।
वही सच्चा यार होता है,
जिसका दिल में प्यार होता है।
1- अंधेरे में जो उजाला करे,
मन के घावों को सारा भरे।
ऐसा ही दोस्त होता है खास,
जिससे जुड़ा हो हर एहसास।
2- तेरे जैसा यार कहां
बस तेरा ही गाऊं अफसाना,
याद करेगी दुनिया तेरा-मेरा दोस्ताना।
3- तू दोस्त है पुराना,
तेरे लिए दिल में है प्यार का खजाना,
हम रहें न रहें इस दुनिया में,
लोग याद रखेंगे हमारा अफसाना।
4- फिर से तेरे साथ स्कूल जाऊं,
फिर से छत में पतंग उड़ाऊं,
न हो जॉब की फिक्र,
बस संग तेरे मैं वक्त बिताऊं
5- कितने अच्छे थे वो दिन,
जब छत पर बैठकर करते थे हम रातों से लंबी बातें,
तारों सी थी चमकती हमारी दोस्ती
और कहानियां होती थीं प्यारी-प्यारी
1- मेरी जिंदगी संवर गई तेरी दोस्ती में,
मैं तो था पूरा अनाड़ी,
नहीं होता तू, तो हार जाता मैं जिंदगी की बाजी,
बस तू ही है मेरे जीवन का सारथी
2- मेरी सांस रुक जाती है, जब कोई लेता है तेरा नाम
लोग कहते हैं इश्क का बुखर चढ़ गया है मुझे
अरे कभी दोस्ती करके तो देखे ये लोग
फिर पता चलेगा कि क्या माना है मैंने जिगर का टुकड़ा तुझे।
3- नहीं पास तू यह अलग बात है,
फिर भी तेरा मीठा सा अहसास है,
उन दिनों की ढेर सारी याद है,
जो हमने बिताएं साथ हैं,
4- लोग खाते हैं हमारी दोस्ती की कस्में,
क्योंकि हमने अपने रिश्ते में तोड़ दी जमाने की रस्में,
कोई कहता है हमे जय और वीरू की जोड़ी
तो कोई कृष्ण और सुदाम पुकार उड़ाता है हमारी ठिठोली
5- कभी कृष्ण बन तू मेरी सूनी कुटिया को जगमगा गया,
कभी राम बन मेरे दुश्मनों को हरा गया,
कर्ण भी बना तू और मेरे लिए लड़ गया जमाने से
तो कभी भाई बन कर संवार गया मेरी जिंदगी।
इस लेख में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। इस लेख को शेयर और लाइक करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।