3 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है और आपने अपने दोस्त को कुछ सरप्राइज देने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी होगी लेकिन अगर आप बिजी होने के चलते कुछ भी नहीं कर पाई हैं, तो आप अपने दोस्त को चेहरे पर बस एक गाने से मुस्कुराहट ला सकती हैं। जी हां, बहुत सारे बॉलीवुड सॉन्ग्स हैं, जो आप दोस्त को डेडीकेट कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन गानों की प्लेलिस्ट बता रहे हैं, जो आपको आपके दोस्त के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी।
बॉलीवुड में दोस्ती के ऊपर गाने और मूवी का नाम
Friendship Day यानी वो खास दिन जब हम अपने दोस्तों को बताते हैं कि वो हमारे लिए कितने मायने रखते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में बेशक रोमांटिक गानों की प्लेलिस्ट लंबी है, मगर कुछ गाने ऐसे भी हैं जो दोस्ती के ऊपर बनाए गए और इतने पॉपुलर हो गए कि आज भी जब फ्रेंडशिप डे आता है, तो होंठ अपने आप ही इन गानों को गुनगुनाने लगते हैं। अगर आप भी इस बार अपने किसी खास दोस्त को एक प्यारा सा गाना डेडिकेट करना चाहते हैं, तो आपके लिए यहां हम लेकर आए हैं बॉलीवुड के 15 शानदार दोस्ती वाले गानों की लिस्ट, जो दिल को छू जाते हैं और आपकी दोस्ती की फीलिंग्स को बखूबी बयान करते हैं-
1. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे -फिल्म: शोले (1975)
इस गाने को भला कौन भूल सकता है? जय और वीरू की दोस्ती की मिसाल आज भी दी जाती है। किशोर कुमार और मन्ना डे की आवाज़ में गाया गया यह गीत आज भी दोस्ती का पर्याय है। जब भी फ्रेंडशिप डे आता है, ये गाना अपने आप ही जुबान पर आ जाता है।
2. दिल चाहता है-फिल्म: दिल चाहता है (2001)
तीन दोस्तों की कहानी और उनकी दोस्ती का बंधन इस गाने में शानदार तरीके से दिखाया गया है। यह गाना हर फ्रेंड ग्रुप की आत्मा है। अगर आपको भी ऐसा ही कोई ग्रुप है, तो आप यह गाना उसे डेडिकेट कर सकती हैं।
3. जाने नहीं देंगे तुझे -फिल्म: 3 इडियट्स (2009)
जब दोस्त बुरे समय से गुजर रहा हो, तो ये गाना हर दिल को छूता है। इसमें दोस्ती की गहराई, प्यार और समर्पण को इतने भावुक अंदाज में दिखाया गया है कि आंखें नम हो जाती हैं। आपने किसी अजीज दोस्त को यह गाना आज आप डेडिकेट कर सकती हैं।
4. तू है तो टेढ़ी-मेढ़ी राहें -फिल्म: दोस्ताना (2008)
यह गाना बताता है कि जब हमारा सबसे खास दोस्त हमारे साथ होता है तो जिंदगी की सबसे उलझी राहें भी आसान लगने लगती हैं। इस प्यारे से गाने को आप अपने जिगरी यार को भेजेंगी, तो सब भूल सिर्फ आपको ही याद करने बैठ जाएगा वो।
5. यारों... दोस्ती बड़ी ही हसीन है -एल्बम: Rockford (1999)
यह गाना भले ही फिल्मी न हो, पर हर किसी की प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर रहता है। सिंगर के.के की आवाज में यह गाना दोस्ती को एक नई परिभाषा देता है। मजे की बात तो यह है गान हम जब भी सुनते हैं, स्कूल कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं।
6. तेरे जैसा यार कहां -फिल्म: याराना (1981)
यह सदाबहार गीत एक ऐसे दोस्त को डैडिकेट करें, जिसके बिना आपकी जिंदगी अधूरी है। जो हर सुख-दुख में साथ होता है। यह गाना सुनकर आपका दोस्त भी जा जाएगा कि आप दिल की कितने गहराई से उसे प्यार करते हैं।
7. अतरंगी यारी -फिल्म: वज़ीर (2016)
दोस्त कई तरह के होते हैं, कोई गंभीर, कोई हंसमुंख तो कोई अतरंगी। अगर आपकी दोस्ती भी किसी अतरंगी से है, तो आप उसे यह गीत जरूर भेजें।
8. वो दिन भी क्या दिन थे -फिल्म: छिछोरे (2019)
कॉलेज लाइफ, हास्टल की मस्ती और पुराने दोस्तों की यादें इस गाने में बखूबी बयां की गई हैं। यह गाना एक इमोशनल जर्नी है जो हर किसी को उसकी यूथ लाइफ की तरफ खींच ले जाता है।
9. तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो -फिल्म: कॉकटेल (2012)
यह गाना एक ऐसे रिश्ते को दिखाता है जिसमें दोस्त ही सबसे बड़ा सहारा है। देखा जाए तो दोस्त के बिना किसी के भी जीवन में खालीपन ही रहता है।
10. तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई -फिल्म: आ गले लग जा (1973)
कभी-कभी कुछ लोग जिंदगी में ऐसे मिलते हैं, जो लगते हैं जैसे पुराने जन्म के साथी हों। यह गाना उन दोस्तों को भेजें, जो आपकी हर सांस में हों। जिनके बिना आप एक दिन नहीं जी सकते हों।
11. हम रहें या ना रहें कल...कल याद आएंगे ये पल -फिल्म: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स थीम
यह गाना स्कूल और कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा करता है। वाकई हम भले ही उस स्कूल या कॉलेज में न हो, मगर हमारी परछाईं तो वहां की दीवारों में आज भी बसी हुई है। हमारे दिलों से उन दिनों की याद को कभी कोई नहीं मिटा सकता है।
12. कबीरां... -फिल्म: ये जवानी है दीवानी (2013)
यह गाना बताता है कि दोस्ती सिर्फ हंसी-ठिठोली नहीं होती, बल्कि वह आत्मा की पुकार होती है, जो ताउम्र साथ चलती है। एक दोस्त ही दूसरे दोस्त को बता सकता है कि तुम्हारी राहें सही हैं या गलत।
13. हमको तो यारा तेरी यारी जान से प्यारी है -फिल्म: हम किसी से कम नहीं (1977)
इस पुराने लेकिन दिल को छू जाने वाले गाने में दोस्ती की मिठास है, जो हर जमाने में ताजा लगती है। अपने जान से प्यारे दोस्त को एक बार यह गाना भेजकर तो देखिए। दिल खुश हो जाएगा उसका।
14. क्या हुआ तेरा वादा -फिल्म: हम किसी से कम नहीं (1977)
दोस्तों से किया वादा और उन यादों को यह गाना बेहद इमोशनल तरीके से पेश करता है। जब पुराने दोस्त याद आते हैं, यह गाना दिल और दिमाग में गूंजने ही लगता है।
15. पुरानी जींस और गिटार -एल्बम: अली हैदर
यह गाना मोहल्ले, स्कूल और कॉलेज की दोस्ती की यादों को ताजा कर देता है ।छतों पर घंटों दोस्तों के साथ बैठना, गिटार बजाना और यारों संग हंसी-मजाक। यह गाना उन सभी यादों को फिर से जी लेने जैसा है।
Friendship Day सिर्फ एक दिन नहीं, एक एहसास है जो हमें याद दिलाता है कि जिंदगी में रिश्तों से बढ़कर कुछ नहीं और हर एक दोस्त जरूरी होता है। अगर आप अपने दोस्तों को इस बार कुछ खास फील कराना चाहते हैं, तो इन 15 गानों में से कोई एक चुनिए, और उन्हें भेजिए या उनके साथ मिलकर गाइए। इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों