
टेकनोलॉजी के इस दौर में नई-नई चीजों का आए दिन आविष्कार होता रहता है। नए-नए फीचर से लैस स्मार्टफोन से लेकर कैमरा तक आए दिन कुछ न कुछ मार्केट में आते रहते हैं। आजकल लोगों के शौक भी काफी बढ़ गए हैं। उन्हें हर वो तकनीकी चीज लेना होता है, जो मार्केट में आ गए हैं। इन्हीं में से एक ड्रोन भी है, जिसे खरीदना कई लोगों के शौक में शामिल है। ये ड्रोन पहले काफी महंगे आते थे। इन्हें आम आदमी के लिए खरीद पाना मुश्किल होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आपको 5 से 10 हजार में भी ड्रोन मिल जाते हैं।
हालांकि, भारत में इसे खरीदने और उड़ाने के भी कुछ नियम कानून हैं, जिनका पालन करना आनिवार्य है। अगर आप भी ड्रोन के शौकीन हैं, तो आपको इन नियमों के बारे में सबसे पहले जानना चाहिए। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आम आदमी के लिए ड्रोन उड़ा उड़ाने का क्या नियम है।
इसे भी पढ़ें- जानिए, सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर लेट आने पर क्या हैं नए नियम?

ड्रोन उड़ाने का शौक रखने वाले को इसके नियम जानने बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से जारी ड्रोन नियम 2021 के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपको बता दें कि यह नियम थल सेना, नौसेना और वायु सेना को छोड़ कर बाकी सभी पर लागू होते हैं।
इस नियम के तहत अगर आपको भी ड्रोन खरीदने के लिए डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यही नहीं, आप कहां ड्रोन उड़ाना चाहते हैं उसकी भी जानकारी देनी होगी। यह बड़ा हो या छोटा आप बिना परमिशन के ड्रोन नहीं उड़ा सकते हैं। परमिशन के बगैर अगर आप ड्रोन उड़ाते पकड़े गए तो आप पर विमान अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- फोन का कैमरा आपके इन 5 कामों को बना सकता है आसान

ड्रोन खरीदने के बाद डायरेक्ट आप उड़ाना शुरू नहीं कर सकते हैं। इसे उड़ाने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होता है। यानी कि आपको ड्रोन उड़ाने के लिए योग्यता वाला प्रमाण पत्र लेना होगा। यही नहीं, ड्रोन खरीदने के बाद उसका यूआईएन नंबर डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म से जनरेट करना भी जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें- मोबाइल से भी ले सकते हैं DSLR जैसी तसवीरें, बस इन 4 बातों का रखें ख्याल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।