Gold Price Fluctuation: एक झटके में फिर इतने रुपये महंगा हुआ सोना, 1 लाख के करीब पहुंचा प्राइस... जानें सही दाम में खरीदने के टिप्स

Gold Price: आज 11 अप्रैल को सोने के भाव ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि 11 अप्रैल को एमसीएक्स में 24 कैरेट सोने की कीमत 93,736 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। हालांकि इससे पहले सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली थी।
gold price today

Sone Ka Bhav: 10 अप्रैल को सोने के भावों को में तूफान देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर गोल्ड पर पड़ा। इंवेस्ट करने वाले इनवेस्टर्स की दिलचस्पी गोल्ड पर बढ़ी है। अगर आप हाल ही में सोने से बनें आभूषण खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। बता दें कि सोने के भावों ने एक बार फिर हाई रिकॉर्ड बनाया है।एमसीएक्स के अनुसार,सुबह करीब 11.20 मिनट पर 24 कैरेट सोने का प्राइस 92,463 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं इससे पहले के प्राइस रेट की बात करें, तो उस समय 24 कैरेट सोने की कीमत 93,736 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
आसान भाषा में कहें, तो एक झटके में बीते प्राइस से सीधे 1800 रुपये सोने का भाव बढ़ गया है। अगर आप सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको गोल्ड प्राइज और इसे खरीदने के टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्यों अचानक बढ़ा सोने का प्राइस?

Today Gold Price

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के टैरिफ प्लान के बाद से इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही हैं। बता दें कि अप्रैल की 2 तारीख की देर रात ट्रंप ने भारत समेत कई अन्य देशों पर टैरिफ का ऐलान किया था। वहीं 9 अप्रैल को ट्रंप ने टैरिफ में रोक लगाने की घोषणा की थी। वहीं अमेरिका ने भारत से आए निर्यात पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया था। इस खबर के बाद से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में बदलाव देखने को मिल रही है। फिर चाहे तो बात गोल्ड रेट की हो या शेयर बाजार पर। ऐसी स्थिति में इंवेस्टर्स सेफ जगह पर इन्वेस्ट ऑप्शन की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें सोना और चांदी शामिल हैं।

गोल्ड खरीदते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?

gold price today list

  • सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध 99.9 प्रतिशत होता है, लेकिन यह बहुत नरम होता है इसलिए आभूषण बनाने के लिए उपयुक्त नहीं होता। आभूषण आमतौर पर 22K, 18K या 14K सोने से बने होते हैं, जिनमें अन्य धातुओं को मिलाकर मजबूती दी जाती है।
  • हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें। भारत में, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा हॉलमार्किंग की जाती है, जो सोने की शुद्धता का प्रमाण होता है। हॉलमार्क में BIS का लोगो, सोने की कैरेट में शुद्धता (जैसे 916 for 22K), हॉलमार्किंग केंद्र का निशान और जौहरी का पहचान चिह्न होता है। आजकल HUID (Hallmark Unique Identification) नंबर भी होता है जिसे BIS CARE ऐप से वेरीफाई किया जा सकता है।
  • सोना खरीदने से पहले उस दिन का सोने का भाव जरूर पता कर लें। यह भाव प्रति ग्राम के हिसाब से होता है और शहरों के अनुसार थोड़ा भिन्न हो सकता है। इसके साथ ही आभूषण बनाने की लागत को मेकिंग चार्ज कहते हैं। यह डिजाइन और कारीगरी के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। मेकिंग चार्ज पर मोलभाव करना उचित है।
  • खरीदे जा रहे सोने के आभूषण का सही वजन जान लें। तराजू पर ठीक से तौलवाएं। यदि आप स्टोन वाला आभूषण खरीद रहे हैं, तो सोने के वजन और स्टोन के वजन को अलग-अलग जानें और सिर्फ सोने के वजन के अनुसार ही भुगतान करें।
  • हमेशा भरोसेमंद ज्वेलर से ही सोना खरीदें। आप BIS द्वारा प्रमाणित ज्वैलर्स की सूची भी देख सकते हैं। खरीदारी की रसीद जरूर लें, जिसमें सोने की शुद्धता, वजन, मेकिंग चार्ज और कुल कीमत स्पष्ट रूप से लिखी हो। यह भविष्य में एक्सचेंज या बेचने के समय काम आएगी। यदि संभव हो तो ज्वेलरी की बायबैक या एक्सचेंज पॉलिसी के बारे में भी जानकारी कर लें।

इसे भी पढ़ें-भारत के किन शहरों में मिलता है सस्ता सोना? जानिए कीमतें कम होने की असली वजह

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-jagran, meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP